सबसे सस्ते Nokia Keypad Phones

Join Us icon

5G ने इंडिया में पैर पसारने शुरू तो कर दिए हैं लेकिन अभी भी हजारों ऐसे लोग हैं जो बटन वाले फोन यानी Keypad Mobile चलाना पसंद करते हैं। जिन्हें इंटरनेट की जरूरत नहीं होती उनके लिए ये फीचर फोन बेहद फायदेमंद भी साबित होते हैं। जब भरोसे की बात आती है तो Nokia कीपैड फोंस का नाम सबसे सबसे आगे आता है। सॉलिड ​बॉडी, लंबी चलने वाली बैटरी तथा बेहद ही सस्ता प्राइस, यह स​ब इनमें मिल जाता है। आगे हमने नोकिया से 5 सबसे सस्ते कीपैड फोंस की डिटेल शेयर की है जो आपको परिवार वालों तथा बुजुर्गों के काम आ सकते हैं।

5 सबसे सस्ते नोकिया कीपैड फोन

  • Nokia 130 Music
  • Nokia 105 (2023)
  • Nokia 110 (2023)
  • Nokia 105 Plus
  • Nokia 106 4G

Nokia 130 Music

नोकिया 130 म्यूजिक फोन 1849 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 2.4 इंच क्यूवीजीए स्क्रीन दी गई है। यह फोन dual-band GSM 900/1800 सपोर्ट करता है जो नेटवर्क कनेक्टिविटी को आसान बनाता है। नोकिया मोबाइल 2000 कॉन्टेक्ट और 500 एसएमएस स्टोर कर सकता है वहीं इसमें 32जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है। फोन में 1,450एमएएच बैटरी गई है जो कंपनी के दावेनुसार 34 दिन का स्टेंडबॉय टाईम दे सकती है।

यह नोकिया फोन खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो कीपैड मोबाइल्स में गानें सुनने का शौक रखते हैं। इस फोन के बैक पैनल पर राउंड शेप का बड़ा स्पीकर दिया गया है जो शानदार म्यूजिक क्वॉलिटी और लाउड साउंड प्रदान करता है। इस फोन में MP3 player और FM Radio दोनों दिए गए हैं​ जिन्हें 3.5एमएम जैक और वायरलेस स्पीकर दोनों पर सुना जा सकता है। इसमें Micro USB भी मिल जाता है।

Nokia 105 (2023)

इस नोकिया फोन को सिर्फ 1,299 रुपये में लॉन्च किया गया है। नोकिया 105 (2023) की खूबी इसमें दिया गया UPI 123PAY फीचर है जिसके चलते कीपैड फोन से भी यूपीआई पेमेंट की जा सकती है। इसके लिए फोन में इंटरनेट की जरूरत भी नहीं पड़ती है। बता दें कि यह नोकिया फोन एस30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। आईपी52 रेटिंग से पानी की फुहारों में भी यह सुरक्षित रहता है।

नोकिया 105 (2023) 1.8 इंच क्यूक्यूवीजीए स्क्रीन सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए 1,000एमएएच बैटरी दी गई है जो एक बार फुल चार्ज होने पर कई दिनों तक चलती रहती है। इसमें 2,000 कॉन्टेक्ट और 500 एसएमएस सेव किए जा सकते हैं तथा 32जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है। नोकिया फोन में वायरलेस एफएम रेडियो, टॉर्च लाइट जैसे विकल्प मौजूद हैं।

Nokia 110 (2023)

इस नोकिया फोन की कीमत मात्र 1,699 रुपये है। यह स्लिक डिजाइन पर बना है तथा बिल्ड क्वालिटी भी दमदार रखी गई है। इसमें 1.8 इंच की क्यूक्यूवीजीए डिस्प्ले दी गई है जिसके नीचे टी9 कीपैड मौजूद है। यह फीचर फोन एस30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है तथा इसमें भी यूपीआई123 पे की सुविधा मिलती है। Nokia 110 (2023) में डुअल सिम स्लॉट दिया है जिससे एक साथ दो नंबर भी चलाए जा सकते हैं।

मनोरंजन के लिए Nokia 110 (2023) में एफएम रेडियो, एमपी3 प्लेयर और स्नेक गेम मिलता है। यह मोबाइल वॉयस रिकॉर्डर भी सपोर्ट करता है। फोन में 32जीबी का कार्ड लगा सकते हैं। यह बटन वाला मोबाइल फोन फोटोग्राफी के लिए क्यूवीजीए कैमरा सपोर्ट करता है वहीं लंबा बैकअप देने वाली 1,000एमएएच बैटरी भी इसमें दी गई है।

Nokia 105 Plus

नोकिया 105 प्लस मोबाइल फोन को 1,399 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। यह मोबाइल एस30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस नोकिया 2जी फीचर फोन को 1.77 इंच की क्यूक्यूवीजीए डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। यह फोन टी9 कीबोर्ड पर बना है जिसमें स्क्रीन के नीचे कीपैड लगी है तथा उपरी ओर स्पीकर लगा है।

Nokia 105 Plus में टॉर्च लाइट व क्लॉसिक नोकिया गेम के साथ ही 3.5एमएम जैक, माइक्रो यूएसबी, वायरलेस एफएम रेडियो, एमपी3 प्लेयर और ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। नोकिया 105 प्लस फीचर फोन 4एमबी रैम और 4एमबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसमें 32जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए 1,000एमएएच बैटरी दी गई है।

Nokia 106 4G

नोकिया 106 4जी की कीमत 2,199 रुपये है तथा इस मोबाइल में भी UPI 123PAY फीचर मिल जाता है। कंपनी ने इसमें आईपीएस डिस्प्ले टेक्नोलॉजी पर यूज़ किया है। इसकी स्क्रीन काफी बड़ी है जिसके नीचे टी9 कीपैड दिया गया है। पावर बैकअप के लिए यह फोन 1,450एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो एक बार फुल चार्ज करने के बाद लंबा बैकअप प्रदान करती है।

मनोरंजन के लिए Nokia 106 4G फोन में इन-बिल्ट एमपी3 प्लेयर दिया गया है जिसके साथ एफएम रेडियो भी मौजूद है। एफएम को वायरलेस तरीके से भी चलाया जा सकता है। इस फोन में माइक्रो यूएसबी स्लॉट और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। फोन में स्नेक गेम और टॉर्च लाइट जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इस बटन वाले नोकिया फोन में 2,000 कॉन्टेक्ट और 500 एसएमएस सेव किए जा सकते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here