नोकिया ने लॉन्च किए दो नए बटन वाले फोन Nokia 150 और Nokia 130 Music, 34​ दिन चलेगी बैटरी, जानें खूबी

Join Us icon

नोकिया ब्रांड का मालिकाना हक रखने वाली टेक कंपनी HMD Global ने आज भारतीय बाजार में दो नए बटन वाले फोन यानी Feature Phone पेश किए हैं। ये कीपैड मोाबइल Nokia 130 Music और Nokia 150 नाम के साथ आए हैं जो कई शानदार खूबियों से लैस हैं। न सिर्फ इन नोकिया फीचर फोंस की कीमत बेहद कम है बल्कि साथ ही लंबा बैटरी बैकअप, कैमरा और मजबूत बिल्ड क्वॉलिटी भी मिल जाती है। आगे आप नए नोकिया मोबाइल्स की खूबियां पढ़ सकते हैं।

Nokia 130 Music प्राइस

नोकिया 130 म्यूजिक फोन को Dark Blue, Purple और Light Gold कलर में लॉन्च किया गया है। इसके ब्लू और पर्पल कलर मॉडल की कीमत जहां सिर्फ 1849 रुपये है वहीं लाइट गोल्ड कलर मॉडल को 1949 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Nokia 130 Music फीचर्स

जैसा कि नाम से ही पता चलता है यह नोकिया फीचर फोन खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो कीपैड मोबाइल्स में गानें सुनने का शौक रखते हैं। इस फोन के बैक पैनल पर राउंड शेप का बड़ा स्पीकर दिया गया है जो शानदार म्यूजिक क्वॉलिटी और लाउड साउंड प्रदान करता है। इस फोन में MP3 player और FM Radio दोनों दिए गए हैं​ जिन्हें 3.5एमएम जैक और वायरलेस स्पीकर दोनों पर सुना जा सकता है। इसमें Micro USB भी मिल जाता है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 2.4 इंच क्यूवीजीए स्क्रीन दी गई है जिसके नीचे टी9 कीपैड मौजूद है। यह फोन dual-band GSM 900/1800 सपोर्ट करता है जो नेटवर्क कनेक्टिविटी को आसान बनाता है। नोकिया मोबाइल 2000 कॉन्टेक्ट और 500 एसएमएस स्टोर कर सकता है वहीं इसमें 32जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है। फोन में 1,450एमएएच बैटरी गई है जो कंपनी के दावेनुसार 34 दिन का स्टेंडबॉय टाईम दे सकती है।

Nokia 150 प्राइस

नोकिया 150 फीचर फोन 2699 रुपये में भारत में लॉन्च हुआ है। इस फोन को Charcoal, Cyan और Red कलर में बाजार में उतारा गया है जो आज से ही सेल के लिए उपलब्ध हो गया है।

Nokia 150 फीचर्स

नोकिया 150 को कंपनी प्रीमियम फीचर फोन कह रही है जो मजबूत बॉडी पर बना है तथा रग़्ड ड्यूरेबिलिटी के साथ आता है। यह स्ट्रांग नोकिया फोन पॉलीकार्बोनेट बॉडी पर बना है जिसमें मेटैलिक नेवी की एरिया दिया गया है। कंपनी ने इसे IP52 सर्टिफाइड बनाया है जो स्पलैश-प्रूफ है। इस फोन में भी माइक्रो यूएसबी तथा 3.5एमएम जैक मिल जाता है।

Nokia 150 में 2.4 इंच की डिस्प्ले दी गई है। फोन के बैक पैनल पर वीजीए कैमरा भी मौजूद है। यह नोकिया फीचर फोन एमपी3 प्लेयर सपोर्ट करता है जिसका लुफ्त उठाने के लिए फोन के बैक पैनल पर स्पीकर भी दिया गया है। यह नोकिया का बटन वाला फोन 34 दिन तक लगातार ऑन रह सकता है। कंपनी ने इसमें 1,450एमएएच बैटरी दी है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here