इन 10 स्टेप्स से खुद ही कर सकते हैं अपने आधार कार्ड में नाम, एड्रेस समेत अन्य बदलाव

Join Us icon

आधार कार्ड यानि हर भारतीय की पहली पहचान। आज छोटे बच्चे से लेकर बूढ़े आदमी तक सभी के लिए आधार कार्ड बनावाया जाता है। स्कूल-अस्पताल के काम से लेकर बैंक व अन्य सरकारी कार्यो में भी पहचान के तौर पर Aadhaar Card को ही प्राथमिक दर्जा दिया जाता है। अक्सर ऐसा होता कि किसी न किसी वजह से हमें आधार कार्ड में कुछ बदलाव करवाने पड़ते हैं और इनमें घर का एड्रेस और नाम की स्पेलिंग इत्यादि प्रमुख है। ऐसे काम के लिए आधार सेंटर के चक्कर लगाने पड़ते हैं और लंबी लाईनों में लगना पड़ता है। लेकिन आज हम आपको ऐसा आसान सा तरीका बताने जा रहे हैं जिसके जरिये आप अपने घर बैठे-बैठे ही इंटरनेट पर स्वंय ही ऑनलाईन तरीके से इन बदलावों को कर सकते हैं और इसके लिए किसी के आगे-पीछे घूमने या अतिरिक्त पैसा देने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

ऐसे बदले अपनी डिटेल :

1. सबसे पहले आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करे : uidai.gov.in

2. यहां नीचे स्क्रॉल करने पर ‘अपडेट डैमोग्राफिक डाटा’ का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।

3. यहां से नई टैब ओपन हो जाएगी, आपको ‘प्रोसीड टू अपडेट आधार’ का चयन करना है।

4. डाटा अपडेट होने से पहले आधार कार्ड का नंबर मांग जाएगा जिसे वेरीफाई करने के रजिट्रर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भी भेजा जाएगा, इसे ​सबमिट कर दें।

5. लॉग इन होने के बाद फिर से ‘अपडेट डैमोग्राफिक डाटा’ ऑप्शन का चयन करना होगा, जिसके बाद नए चेंज किए जाने वाला डाटा को भरना होगा।

यह भी पढ़ें : कड़ाके की ठंड का आपके फोन पर भी होता है असर, जानें कैसे बचाएं अपना स्मार्टफोन

6. यहां नाम, एड्रेस, जन्म की तारीख, मोबाइल नंबर, भाषा, जेंडर और ईमेल जैसे कई ऑप्शन मिलेंगे, आपको जिस चीज में बदलाव करना है उसपर क्लिक करके नई जानकारी भर दें।

यह भी पढ़ें : जानें कैसे बैकग्राउंड में भी चलाएं YouTube, नहीं बंद होंगे गानें, दूसरी ऐप्स भी कर पाएंगे साथ में यूज़

7. नई डिटेल को अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषा में भरने का विकल्प ​प्राप्त होगा। यहां खास ध्यान देने की जरूरत है, कि आप जो भी डिटेल सब्मिट कर रहे हैं उसे अच्छे से पढ़कर परख लें।

8. सभी डिटेल्स भर देने के बाद एड्रेस प्रूफ के तौर पर कोई भी एक आईडी को अपलोड करना होगा। इसे पीडीएफ, जेपीईजी या पीएनजी किसी भी फॉर्मेट में अपलोड किया जा सकता है।

9. ​फॉर्म कंपलीट होने के बाद 50 रुपये की ऑनलाईन पेमेंट करनी होगी, जिसे डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिये किया जा सकता है।

10. पेमेंट सफल होते ही मोबाइल नंबर पर कंफर्मेशन के साथ यूआरएन कोड भेज दिया जाएगा। इसी कोड के जरिये बाद में अपडेशन के प्रोसेस को ट्रैक कर सकेंगे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here