आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेक कैसे करें? जानें आसान तरीका

Join Us icon

क्या आपको याद है कि आधार कार्ड (Aadhaar Card) बनवाते समय आपने कौन-सा मोबाइल नंबर दिया था। अगर नहीं याद है तो फिर परेशान होने की जरूरत नहीं है। कई ऐसे तरीके मौजूद हैं, जिनकी मदद से चेक कर सकते हैं कि आपके आधार कार्ड से कौन-सा मोबाइल नंबर जुड़ा है। आपको बता दें कि आधार कार्ड आइडेंटिटी प्रूफ का भी कार्य करता है। इसमें यूजर की बहुत सारी जानकारियां भी होती हैं, जैसे कि नाम, एड्रेस, बायोमेट्रिक आदि। इसलिए बहुत जरूरी हो जाता कि आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से प्रोटेक्ट करें, ताकि आपको नोटिफिकेशन और अलर्ट मिल सके। आइए जानते हैं आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को कैसे चेक करें?

आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर ऐसे पता करें

यदि आपको मालूम नहीं है कि आधार नंबर से कौन-सा मोबाइल नंबर जुड़ा है, तो फिर नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः

स्टेप-1: सबसे पहले आपको UIDAI वेबसाइट (https://uidai.gov.in/en/) पर विजिट करना होगा।
स्टेप-2: इसके बाद माय आधार पर सेक्शन पर जाने के बाद आधार सर्विसेज में जाना है।
स्टेप-3: आधार सर्विस में आपको “Verify Email/Mobile Number” का विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक करना है।

स्टेप-4: इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, जहां पर आपको “Verify Mobile Number” वाला ऑप्शन चुनना है।
स्टेप-5: अब आपको अपना 12-डिजीट आधार नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।

 aadhaar card mobile
स्टेप-6: यदि आपका नंबर पहले से वेरिफाइड है, तो पॉप-अप दिखेगा। इसके पता चल जाएगा कि नंबर वेरिफाइड है। अगर आप जो नंबर दर्ज करते हैं, वह वेरिफाइड नहीं है, तो फिर पॉप-अप में दिखेगा कि नंबर मैच नहीं कर रहा है।

ऑफलाइन तरीके से आधार और मोबाइल नंबर लिंक की जांच कैसे करें

यदि ऑनलाइन प्रक्रिया काम नहीं कर रही है या आप इसे व्यक्तिगत रूप से करना चाहते हैं, त ऑफलाइन प्रक्रिया का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगाः

स्टेप-1: इसके लिए आपको निकटतम आधार सेवा केंद्र या आधार नामांकन केंद्र पर विजिट करना होगा।
स्टेप-2: यहां मौजूद अधिकारी को अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर दें।
स्टेप-3: अधिकारी आपके आधार और मोबाइल नंबर के लिंक की स्टेटस जांचेंगे और आपको इसकी जानकारी देंगे।

अपॉइंटमेंट कैसे बुक करें?

इसके लिए अपॉइंटमेंट बुक करना अनिवार्य नहीं है। आप सीधे निकटतम आधार नामांकन/अपडेट केंद्र पर जा सकते हैं। हालांकि कतारों से बचने के लिए आप निम्नलिखित कदम उठा सकते हैं:

स्टेप-1: UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (https://uidai.gov.in/en/) के अपॉइंटमेंट बुकिंग सेक्शन में जाएं।
स्टेप-2: अपनी लोकेशन चुनें और “Proceed to Book Appointment” पर क्लिक करें।
स्टेप-3: आवश्यक जानकारी भरें और उस आधार सेवा केंद्र का चयन करें, जिसे आप विजिट करना चाहते हैं।
स्टेप-4: एक Acknowledgment Slip जेनरेट होगी। इसे प्रिंट करें और अपॉइंटमेंट की तारीख पर साथ ले जाएं।

आपको बता दें कि आधार और मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आपको केवल एक दस्तावेज अपना आधार कार्ड चाहिए होगा। इस प्रक्रिया के लिए आपको कोई अन्य दस्तावेज, पता प्रमाण या पहचान प्रमाण पेश करने की जरूरत नहीं है।

TAFCOP Portal से कैसे चेक करें कौन-सा नंबर आधार से लिंक है या नहीं?

आधार कार्ड से कौन-सा नंबर लिंक है, इसे पता लगाने का दूसरा तरीका भी मौजूद है। इसके लिए आप TAFCOP Portal की मदद भी ले सकते हैंः

स्टेप-1: सबसे पहले TAFCOP पोर्टल (https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/) पर जाएं।
स्टेप-2: यहां होम पेज पर ही मोबाइल नंबर दर्ज करने का ऑप्शन मिलेगा।
स्टेप-3: मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद कैप्चा डालने के बाद “Request OTP” बटन पर क्लिक करें।

TAFCOP

स्टेप-4:
अब ओटीपी दर्ज करें। यहां पर आपको आधार कार्ड के जुड़े सभी मोबाइल नंबर दिखाई देंगे।
स्टेप-5: अगर आपको लगता है कि किसी नंबर का आप उपयोग नहीं कर रहे हैं, तो उसे यहां से रिमूव कर सकते हैं।

आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करना क्यों है जरूरी

आधार कार्ड सबसे भरोसेमंद आइडेंटिटी कार्ड है और पूरे देशभर में वैलिड है। इसके अलावा, कई ऐसे कारण है, जिसकी वहज से इसे अपडेट रखना भी जरूरी है।

  • यह किसी व्यक्ति की नेशनल आइडेंटिटी (राष्ट्रीय पहचान) को वैध बनाता है।
  • इससे सरकारी सब्सिडी प्राप्त करने में मदद मिलती है।
  • मोबाइल और आधार नंबर लिंक होने से eKYC में मदद मिलती है।
  • यह ओटीपी प्रदान करके ऑनलाइन सत्यापन को आसान बनाता है।
  • अपने मोबाइल नंबर को अपने आधार से लिंक करके ऑनलाइन आधार डाटाबेस में अपना डिटेल अपडेट कर सकते हैं।
  • यह आधार से जुड़ी कई सेवाओं पर लेटेस्ट जानकारी प्राप्त करने की सुविधा भी प्रदान करता है।
  • अपने मोबाइल और आधार नंबर को लिंक करना जरूरी है, क्योंकि यह आपके पैन कार्ड के सत्यापन के दौरान मदद करता है।
  • इससे लोन जल्दी प्रोसेस करने में भी मदद मिलती है।
  • इससे म्यूचुअल फंड में निवेश करना भी अधिक आसान हो गया है।
  • गुम होने या खो जाने की स्थिति में आप अपने आधार कार्ड की डुप्लिकेट कॉपी का अनुरोध कर सकते हैं।

सवाल-जवाब (FAQs)

मोबाइल और आधार नंबर को लिंक करने के लिए टोल फ्री नंबर क्या है?

आप आधार टोल फ्री नंबर 14546 पर कॉल कर सकते हैं। इसकी मदद से आधार नंबर और मोबाइल को लिंक करा सकते हैं।

क्या आधार कार्ड से मोबाइल नंबर को लिंक करना सेफ है?

आधार कार्ड से मोबाइल नंबर को लिंक करना पूरी तरह से सेफ है। यहां पर्सनल इंफॉर्मेशन को दुरुपयोग से बचाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा के उपाय किए गए हैं।

क्या मैं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को चेंज कर सकता हूं?

आधार में मोबाइल नंबर को बदलने के लिए आपको नजदीकी आधार एनरॉलमेंट सेंटर पर विजिट करना होगा।

आधार कार्ड से कितने मोबाइल नंबर को लिंक किया जा सकता है?

आधार कार्ड से आप सिर्फ एक ही मोबाइल नंबर लिंक/रजिस्टर कर सकते हैं।

क्या मैं फैमिल नंबर के आधार कार्ड के साथ अपना नंबर लिंक कर सकता हूं?

एक मोबाइल नंबर को आप कई आधार कार्ड के साथ लिंक कर सकते हैं।

क्या अपडेट के बाद मेरा आधार नंबर चेंज हो जाएगा?

नहीं, अपडेट के बाद भी आपका आधार नंबर चेंज नहीं होता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here