
पिछले कुछ सालों में स्मार्ट टीवी का चलन कॉफी बढ़ा है। लोग भारी-भरकम और 40 इंच के सीआरटी स्क्रीन वाले टीवी की जगह अब स्लीम और स्टाइलिस टीवी रखना चाहते हैं। जिसे कमरे में या ड्राइंग रूम में आसानी से टांगा या रखा जा सके। टीवी की स्मार्टनेस यहीं नहीं बड़ी बल्कि डिसप्ले और कनेक्टिविटी भी पहले की अपेक्षा बेहतर हो गई है। स्मार्ट टीवी सेग्मेंट में हाल में कोडैक ने ऐसा ही मॉडल पेश कियाा है। कंपनी ने 32-इंच, 40-इंच और 50-इंच स्क्रीन में स्मार्ट टीवी को उतारा है। इनमें से कोडैक 50एफएचडीएक्स स्मार्ट मॉडल 50-इंच स्क्रीन वाला टीवी हमारे पास रिव्यू के लिए उपलब्ध हुआ जिसे हमने हर तरह से जांचा और उसका निष्कर्ष आपके सामने है।
कोडैक 50एफएचडीएक्स स्मार्ट स्लिम डिजाइन में उपलब्ध है जहां स्क्रीन के किनारे लगभग एक इंच का बैजल नजर आएगा। डिजाइन के मामले में कोई खास इनोवेशन देखने को नहीं मिलेगा। सपाट डिजाइन है और दाईं ओर कोने में पावर के लिए लाइट और बीच में कोडैक का लोगो है। हां इसे रखते हैं तो स्टैंड के साथ आपको लगभग एक फिट का जगह चाहिए। इस टीवी का वजन 15.85 कीलोग्राम है जो बहुत ज्यादा नहीं कहा जा सकता।
डिसप्ले की बात करें तो 50-इंच एईडी डिसप्ले वाले इस टीवी का स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। यह 16.7 मिलियन डिसप्ले कलर सपोर्ट करता है और 178 एंगल से भी आप स्पष्ट व्यू पा सकते हैं। इस टीवी क एस्पेक्ट रेशियो 16:9 है जो कि टीवी के नए स्टैंडर्ड फॉर्मेट में देखा जाता है। वहीं कॉन्ट्रास्ट रेशियो 4000:1 और रिस्पॉन्स टाइम 8 मिलि सेकेंड है। कुल मिलाकर डिसप्ले स्पेसिफिकेशन अच्छे हैं लेकिन परफॉर्मेंस औसत मिली।
रिव्यू के दौरान हमें पिक्चर क्वालिटी से कोई शिकायत नहीं मिली। ग्राफिक्स और रंगों का प्रदर्शन शानदार था परंतु वीडियो में थोड़ी कमी मिली। यह हाई डेफिनेशन फुलएचडी वीडियो को तो प्ले कर रहा था लेकिन 4के वीडियो को प्ले करने में असमर्थ था। वहीं हाई क्वालिटी वीडियो प्ले करने के दौरान जिस स्मूथनेस की आशा हर रहे थे, उससे यह थोड़ा पीछे था। उसका कारण शायद यह सकता है कि इस टीवी का रिफ्रेश रेट 60हट्र्ज न हो जो कि एक स्मार्ट टीवी के लिहाज से बहुत जरूरी फीचर कहा जा सकता है और जब हम बड़ी स्क्रीन साइज वाले टीवी की बात कर रहे हैं तो यह और भी जरूरी है क्योंकि इसमें पिक्वचर बेहद स्पष्ट रूप से प्रदर्शित होते हैं।
डिसप्ले के बाद साउंड पर आते हैं तो कोडैक 50एफएचडीएक्स स्मार्ट में 10 वाट के दो बिल्टइन स्पीकर हैं। आॅडियो के लिए यह एएसी, एमपी3, वेव और डब्ल्यूएमए फॉर्मेट को सपोर्ट करता है। इसमें 5 बैंड इक्वालाइजर सेटिंग है। रिव्यू के दौरान हमनें पाया कि एक स्लिम एलईडी टीवी मेंं जितना वॉल्यूम लेबल होता है इसमें उससे कहीं ज्यादा था। अथार्त एक बहुत बड़े से कमरे में आसानी से साउंड सुना जा सकता है। वहीं आउटडोर में मैच या किसी फंक्शन के दौरान बिना अतिरिक्त स्पीकर के प्रभावी होगा।
जैसा कि हमने पहले ही बात की कि यह एक स्मार्ट टीवी है। इसमें एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 4.4 किटकैट सपोर्ट है। हालांकि यह आॅपरेटिंग सिस्टम थोड़ा पुराना है लेकिन साधारणत: स्मार्ट टीवी में अभी यही सपोर्ट है। इसमें आप फेसबुक और ब्राउजिंग सहित कई फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं।
कोडैक 50एफएचडीएक्स स्मार्ट में कनेक्टिविटी के लिए 3 एचडीएमआई पोर्ट, 3 यूएसबी पोर्ट, 1 हेडफोन, 1 पीसी और वाईफाई भी मिलेगा। वहीं इसमें इथरनेट कनेक्टिविटी भी है। वाईफाई, यूएसबी और एचडीएमाआई कनेक्टिविटी में हमें किसी तरह की कोई समस्या नहीं मिली। वहीं टीवी रिमोर्ट भी स्मार्ट कंट्रोल से लैस है।
कोडैक टीवी भारत में सिर्फ आॅनलाइन स्टोर पर ही उपलब्ध हैं। जहां तक कोडैक 50एफएचडीएक्स स्मार्ट की बात है तो इसकी कीमत लगभग 35,000 रुपये है।
इस बजट में कोडैक 50एफएचडीएक्स स्मार्ट अच्छा सौदा कहा जा सकता है। अच्छा डिसप्ले, शानादर शाउंड, स्लिम डिजाइन, बेहतर कनेक्टिविटी और स्मार्ट फीचर इसकी खासियत हैं। इस बजट में 50-इंच स्क्रीन के साथ बहुत कम ही स्मार्ट टीवी उपलब्ध हैं। हालांकि 4के सपोर्ट और रिफ्रेश रेट 60हट्र्ज सपोर्ट होता तो और बेहतर कहा जाता। इस बजट में कोडैक के इस 50 इंच टीवी को वीयू एच50के311 से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है।
















