6399 रुपये की शुरुआती कीमत में Kodak स्पेशल एडिशन QLED TV हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

Join Us icon
Highlights

  • Kodak के Special Edition QLED TV Flipkart पर ही एक्सक्लूसिव रूप से उपलब्ध होंगे।
  • इन नए टीवी की शुरुआती कीमत ₹6,399 रखी गई है।
  • इन स्पेशल एडिशन टीवीज में आपको कई दमदार फीचर्स हैं।

Kodak ने भारत में अपनी पॉपुलर ‘Special Edition’ सीरीज के तहत नए QLED स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। लाइनअप में तीन स्क्रीन साइज 24-इंच, 32-इंच और 40-इंच शामिल हैं और इनकी कीमते ₹6,399 से शुरू होती हैं। जैसा कि नाम से पता चलता है, इन टीवी में QLED पैनल, 36W तक का एन्हांस्ड साउंड आउटपुट और JioHotstar, YouTube, Sony Liv, Prime Video और Zee5 जैसे पहले से इंस्टॉल किए गए ऐप्स की एक विस्तृत रेंज मिलेगी। इनमें बेजल-लेस डिजाइन और क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है।

Kodak Special Edition QLED TV सिर्फ Flipkart पर ही उपलब्ध होंगे और इनकी बिक्री GOAT Sale के दौरान शुरू होगी, जो 12 जुलाई से शुरू हो रही है। VIP और Plus मेंबर्स को इस सेल का अर्ली एक्सेस 11 जुलाई से मिलेगा। इन स्पेशल एडिशन QLED टीवी की कीमत इस प्रकार हैं:

  • 24-इंच वैरियंट – ₹6,399
  • 32-इंच वैरियंट – ₹8,499
  • 40-इंच वैरियंट – ₹13,499

कंपनी HDFC, Axis और IDFC बैंक कार्ड्स पर स्पेशल ऑफर्स भी दे रही है।

Kodak-QLED-TV

नए Kodak टीवी एक अपडेटेड Linux-आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह बेहतर नेविगेशन और उन्नत यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करता है। ये टीवी 24, 32 और 40-इंच स्क्रीन साइज में उपलब्ध हैं, जिनमें FHD (1080p) रेजोल्यूशन और 400 निट्स तक की ब्राइटनेस मिलती है। 32-इंच और 40-इंच में 36W स्पीकर्स दिए गए हैं, जो मध्यम आकार के कमरों के लिए आदर्श माने जाते हैं।

Kodak टीवी में क्वाड-कोर A35 प्रोसेसर दिया गया है, जो स्मूद मल्टीटास्किंग और ऐप्स या इनपुट्स के बीच तेजी से स्विच करने में मदद करता है। टीवी में दिए गए पोर्ट्स में शामिल हैं: HDMI, USB, Wi-Fi, और Miracast, जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप से कंटेंट मिरर कर सकते हैं। रिमोट कंट्रोल में YouTube के लिए एक डेडिकेटेड बटन भी दिया गया है, जिससे आप तुरंत वीडियो, म्यूजिक और अन्य कंटेंट का आनंद ले सकते हैं। इन टीवीज में Live Channels, pre-installed games, और Sports Mode जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।

भारत में नए QLED टीवी लॉन्च करने के साथ-साथ, Kodak ने अपनी पूरी स्मार्ट टीवी रेंज पर Flipkart GOAT सेल के लिए खास ऑफर्स की भी घोषणा की है। ये ऑफर्स 32-इंच, 40-इंच, 43-इंच और प्रीमियम Matrix QLED मॉडल्स (65-इंच तक) पर लागू होंगे। इनकी कीमतें ₹5,999 से शुरू होती हैं, जो कि 24-इंच वैरियंट के लिए है। यहां उन मॉडल्स की लिस्ट है, जिन पर ऑफर उपलब्ध होंगे।

मॉडल कीमत ऑफर कीमत
32SE5001BL8,999 रुपये7,999 रुपये
24SE50026,999 रुपये5,999 रुपये
43SE5004BL15,999 रुपये13,999 रुपये
429X507115,999 रुपये14,999 रुपये
329X505110,999 रुपये9,999 रुपये
43MT505521,999 रुपये20,499 रुपये
409X506115,999 रुपये14,499 रुपये
439X508117,999 रुपये16,499 रुपये
55MT502232,999 रुपये30,499 रुपये
50MT501129,499 रुपये27,999 रुपये
65MT503345,999 रुपये41,999 रुपये

 

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here