Lakhpati didi scheme 2024 : लाभ, पात्रता, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी

Join Us icon
Lakhpati Didi Yojana

केंद्र सरकार ‘लखपति दीदी योजना'(Lakhpati Didi Yojana) के तहत देश में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने की योजना पर कार्य कर रही है। इस योजना से अब तक करीब एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया गया है और सरकार की इस योजना से महिलाओं के जीवन में काफी बदलाव आया है। बता दें कि लखपति दीदी सेल्फ-हेल्प ग्रुप मेंबर हैं, जिनकी सालाना इनकम एक लाख रुपये (1,00,000 रुपये) से कम है, वहीं मंथली एवरेज इनकम 10 हजार रुपये है। आइए जानते हैं क्या है लखपति दीदी योजना (Lakhpati didi scheme 2024)?, इसके लिए कैसे आवेदन किया जा सकता है?

Lakhpati Didi Yojana 2024

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल 15 अगस्त के अवसर इस योजना की घोषणा की थी। इस योजना के तहत सरकार द्वारा महिलाओं कौशल विकास प्रशिक्षण (स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग) दी जाती है और उन्हें अपना बिजनेस शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। साथ ही, स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को राज्य सरकार द्वारा लोन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।

स्कीम का नाम लखपति दीदी योजना
स्कीम की घोषणा 15 अगस्त, 2023
किस के लिए केवल महिलाओं के लिए
उद्देश्य महिलाओं को लखपति बनाना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक साइट https://lakhpatididi.gov.in/

लखपति दीदी योजना क्या है (Lakhpati didi scheme kya hai)

Lakhpati Didi Yojana

लखपति दीदी योजना (Lakhpati Didi Yojana) केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों को सरकार की तरफ से अलग-अलग तरह की स्किल ट्रेनिंग दी जाती है। साथ ही, सरकार की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है, जो उन्हें लखपति बनाने में मदद करेगी। उत्तराखंड सरकार बिना ब्याज 5 लाख रुपये का लोन वीमेन सेल्फ हेल्प ग्रुप्स को दे रही है।

इसी तरह अन्य राज्य सरकार भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। बता दें स्वयं सहायतों समूहों में बैंक वाली दीदी, आंगनबाड़ी दीदी, दवाई वाली दीदी, ड्रोन वाली दीदी आदि शामिल हैं। लखपति दीदी योजना में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी करीब 10 करोड़ महिलाओं को LED बल्ब, प्लंबिंग, ड्रोन रिपेयरिंग आदि जैसी ट्रेनिंग के जरिए उन्हें लखपति यानी आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।

लखपति दीदी योजना के लाभ

लखपति दीदी योजना का मुख्य उद्देश्य देश की महिलाओं का आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना से जुड़ने वाली महिलाओं या फिर स्वयं सहातया समूहों को निम्न फायदे होंगेः

lakhpati didi yojana

  • इस योजना के तहत अपना उद्योग करने वाली महिलाओं को बिजनेस शुरू करने और बढ़ाने के लिए दिशा-निर्देश प्रदान किया जाता है।
  • लखपति दीदी योजना के तहत महिलाओं को बिजनेस प्लान तैयार करने, मार्केटिंग की स्ट्रैटेजी बनाने और मार्केट्स तक उत्पादों को पहुंचाने में सहायता प्रदान करना शामिल हैं।
  • इस योजना में आर्थिक सुरक्षा के लिए महिलाओं को कम खर्च में इंश्‍योरेंस कवरेज भी देती है। साथ ही, वित्तीय जानकारी भी प्रदान की जाती है।
  • सरकार की तरफ से वर्कशॉप्स आयोजित किए जाते हैं, जिनमें बजट, सेविंग, इन्वेस्टमेंट और फाइनेंशियल विकल्‍पों से जुड़े जानकारी प्रदान की जाती हैं।
  • योजना के तहत महिलाओं को बचत पर इंसेंटिव भी दिए जाते हैं।
  • लखपति दीदी योजना माइक्रोक्रेडिट सुविधाएं देती हैं यानी महिलाओं को बिजनेस, एजुकेशन या दूसरी जरूरतों के लिए लोन की सुविधा मिलती है। कुछ सरकार बिना ब्याज पर भी लोन की सुविधा देती है।

लखपति दीदी योजना किसके लिए है

इस योजना को अलग-अलग राज्यों द्वारा संचालित किया जा रहा है। हर राज्य अपने-अपने हिसाब से योजना के लिए पात्रता निर्धारित किया है। यहां पर कुछ सामान्य पात्रता की जानकारी दे रहे हैं, जो इस तरह है।

  • लखपति दीदी योजना का लाभ उठाने के लिए महिला को संबंधित राज्य का स्थायी निवासी होना जरूरी है।
  • महिला का स्वयं सहायता समूहों से जुड़ा होना अनिवार्य है।
  • महिला की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • महिला की सालाना आय 1 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
  • केवल महिलाएं ही मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना के लिए आवेदन कर सकेगी।

लखपति दीदी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

लखपति दीदी योजना से जुड़ने के लिए महिलाओं के पास निम्न दस्तावेज यानी डॉक्यूमेंट होनी चाहिएः

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते का विवरण
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

लखपति दीदी योजना के लिए कैसे apply करें

लखपति दीदी योजना की शुरुआत राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश आदि जैसे राज्यों में हो गई है। फिलहाल इसके लिए ऑफलाइन ही आवेदन किया जा सकता है। लेकिन कैसे लखपति दीदी बना सकते हैं, इसकी जानकारी https://lakhpatididi.gov.in/ साइट पर मिल जाएगी। इस साइट पर लखपति दीदी की कामयाबी की कहानी भी मिल जाएगी। महिलाएं लखपति दीदी योजना से जुड़ने के लिए निम्न तरीके आजमा सकती हैं।

स्टेप-1: लखपति दीदी योजना में शामिल होने के लिए अपने स्थानीय एसएचजी से मिलें। एसएचजी आपको अपना आवेदन और व्यवसाय योजना तैयार करने में मदद करेगा। इस योजना की विस्तृत जानकारी आप अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र से प्राप्त कर सकते हैं।
स्टेप-2: आवश्यक डॉक्यूमेंट इकट्ठा करें। इनमें आपका आधार कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल, एसएचजी पंजीकरण प्रमाणपत्र, एसएचजी मीटिंग मिनट्स और व्यवसाय योजना शामिल हैं।
स्टेप-3: अपना आवेदन अपने स्थानीय एसएचजी के पास जमा करें। एसएचजी आपके आवेदन की समीक्षा करेगा और इसे सरकार को भेज देगा।
स्टेप-4: सरकार आपके आवेदन की समीक्षा करेगी। यदि आपका आवेदन स्वीकृत हो जाता है, तो लोन प्राप्त करने के लिए सरकार आपसे संपर्क करेगी।

सवाल-जवाब (FAQs)

लखपति दीदी योजना की घोषणा कब हुई थी?

लखपति दीदी योजना की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त, 2023 को की थी।

लखपति दीदी योजना में क्या लाभ मिलेगा?

लखपति दीदी योजना में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी।

लखपति दीदी योजना का फायदा किसे मिलेगा?

वित्त मंत्री वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 में बताया कि इस योजना का लाभ देश की 3 करोड़ महिलाओं को मिलेगा।

लखपति दीदी योजना में आवेदन कैसे किया जा सकता है?

इस संबंध में फिलहाल आंगनबाड़ी से संपर्क कर सकते हैं। इसकी जानकारी जल्द ही सरकार द्वारा दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here