
Laptop अब लगभग हर घर की जरूरत बनता जा रहा है। पहले जहां लोग सिर्फ ऑफिस वर्क के लिए ही लैपटॉप यूज करते थे, वहीं अब स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स भी ऑनलाइन क्लास तथा पढ़ाई के लिए लैपटॉप्स का इस्तेमाल करने लगे हैं। अगर आप भी कम बजट में नया लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं तो आगे हमने Laptop Under 25000 यानी 25 हजार के बजट में मौजूद 5 लैपटॉप का जिक्र किया है जो आपके काम आ सकते हैं।
25,000 रुपये में बेस्ट लैपटॉप
Lenovo IdeaPad 1 AMD Athlon 7120U
प्राइस – ₹23,690
लेनोवो की आइडियापैड सीरीज का 1 एएमडी एथलॉन डुअल कोर 7120यू मॉडल लैपटॉप 25 हजार तक के बजट में बेहतरीन विकल्प है। इस लैपटॉप में 8GB LPDDR5 RAM मिलती है जिसके साथ 512GB Storage दी गई है। यह लैपटॉप 3.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर परफॉर्म कर सकता है। वहीं गेमिंग के लिए इसमें AMD Radeon 610M ग्राफिक्स प्रोसेसर लगा है।
यह Lenovo Laptop MS Office और Windows 11 Home के साथ आता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 15.6-इंच की बड़ी FHD डिस्प्ले दी गई है। वीडियो कॉफ्रेसिंग के लिए इसमें प्राइवेसी शटर से लैस 720p HD कैमरा दिया गया है। Bluetooth v5.1 के साथ ही इसमें Wi-Fi 6 11ax 2×2 मिलता है तथा कनेक्टिविटी के लिए एक USB 2.0, एक USB 3.2 Gen 1 और एक USB-C 3.2 Gen 1 पोर्ट लगाया गया है।
यहां पढ़ें फुल डिटेल
Lenovo V15 Intel Celeron N4500
प्राइस – ₹23,980
ये वाला लेनोवो लैपटॉप भी 25,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है। इसमें 2.8Ghz मैक्सिमम स्पीड वाला इंटेल सेलेरॉन एन4500 डुअल कोर प्रोसेसर गया है जो स्मूथ प्रोसेसिंग रखता है। सीपीयू का साथ देने में लैपटॉप में 8GB DDR4 RAM दी गई है जिसके साथ 256GB SSD Storage मिल जाती है। इस मशीन में DirectX 12 इनेबल्ड Intel UHD Graphics कार्ड मिलता है।
यह लैपटॉप भी प्रीलोडेड Windows 11 Home SL के साथ आता है। इसमें 15.6-इंच की FHD स्क्रीन दी गई है जिसपर एंटीग्लेयर 250Nits ब्राइटनेस सपोर्ट भी मिलता है। इसमें आपको काफी पतला डिजाइन मिलेगा। एक USB 2.0, एक USB 3.2 Gen 1 और USB-C 3.2 Gen 1 के साथ एक HDMI, 3.5mm और LAN पोर्ट भी मिलता है।
यहां पढ़ें फुल डिटेल
Acer Aspire 3 Intel Celeron N4500
प्राइस – ₹21,990
ये वाला ऐसर लैपटॉप भी इंटेल के सेलेरॉन एन4500 डुअल कोर प्रोसेसर पर काम करता है जो 2.80गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। मजे की बात है कि इस वक्त 21,990 रुपये में इस लैपटॉप का 512GB Memory मॉडल मिल रहा है जिसे वाकई में बढिया डील कहा जाएगा। यह डिवाइस 8GB LPDDR4X RAM से लैस है जो मल्टीटास्किंग को स्मूथ और आसान बनाती है। इस लैपटॉप Windows 11 Home OS पहले की डली हुई मिलेगी।
Acer Aspire 3 Laptop 1366 x 768 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 15.6-इंच HD डिस्प्ले सपोर्ट करता है जो बेहतरीन विजुअल क्वॉलिटी प्रदान करने की क्षमता रखती है तथा आँखों को भी हानिकारक ब्लू लाइट से बचाती है। लैपटॉप में मौजूद Dual band Wi-Fi 5, ब्लूटूथ और ऑप्टिमाइज़्ड कैमरा इसके खास फीचर्स में से एक हैं। बताते चलें कि इस लैपटॉप की स्क्रीन को 180 डिग्री तक ओपन किया जा सकता है जो हर तरह के काम को सहूलियत प्रदान करती है।
यहां पढ़ें फुल डिटेल
HP 250 G9 Intel Celeron 4500u
प्राइस – ₹23,999
25 हजार के बजट में एचपी का 250 जी9 इंटेल सेलेरॉन 4500यू लैपटॉप भी कंसीडर किया जा सकता है। डुअल कोर प्रोसेसर वाले इस लैपटॉप में 2.1GHz CPU Speed मिलती है। इसमें Intel N4000 ग्राफिक्स कोप्रोसेसर लगाया गया है। वहीं मार्केट में इस मशीन को 8GB DDR4 RAM + 256GB SSD Storage पर खरीदा जा सकता है। इसमें भी विंडोज़ 11 लगी हुई आएगी।
इस लैपटॉप में 15.6-इंच की एचडी ब्राइटव्यू माइक्रो-एज डिस्प्ले दी गई है जिसका पीक ब्राइटनेस 250निट्स है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 5 (1×1) और ब्लूटूथ 4.2 के साथ 1 USB Type-C, 2 USB Type-A और 1 HDMI 1.4b पोर्ट मिलता है। ऑफिस मीटिंग तथा ऑनलाइन क्लास के लिए इसमें 720p HD camera मिल जाता है।
यहां पढ़ें फुल डिटेल
Infinix INBOOK Y1 Plus Neo
प्राइस – ₹17,990
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी इनफिनिक्स का इनबुक वाई1 प्लस नियो लैपटॉप भी बीत दिनों में काफी चर्चा बटोर चुका है। इसकी लुक कुछ हद तक Apple Macbook Air जैसी है। 25 हजार के बजट में बिकने वाले इस लैपटॉप में Intel i3 Celeron Quad Core 11th Gen N5100 प्रोसेसर लगा है जो Windows 11 Home OS के साथ काम करता है। इसके 4GB + 128GB मॉडल का रेट 17,990 रुपये और 8GB + 512GB का प्राइस 20,990 रुपये है।
यह इनफिनिक्स का लैपटॉप 250nits ब्राइटनेस और 1920 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 15.6 इंच की Full HD Anti Glare डिस्प्ले सपोर्ट करता है। इसके कीबोर्ड के नीचे भी लाइट जलती है। इसमें दो USB 3.0 और एक HDMI 1.4 पोर्ट दिया गया है। वहीं वीडियो कॉफ्रेंसिंग के लिए 2MP FHD Webcam मौजूद है। कंपनी के अनुसार इस बैटरी लगातार 10 घंटे तक ऑन रह सकती है। वहीं लैपटॉप को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 65W Type-C चार्जिंग तकनीक मौजूद है।
यहां पढ़ें फुल डिटेल














