
इंडियन मोबाइल कंपनी लावा बड़े दिनों बाद कुछ ‘सॉलिड’ चीज लेकर आ रही है। 20 नवंबर को Lava Agni 4 लॉन्च किया जाएगा। यह लावा का प्रीमियम स्मार्टफोन होगा जो मिड रेंज में स्टाइलिश लुक, एडवांस फीचर्स और शानदार स्पेसिफिकेशन प्रदान करेगा। लावा अग्नि 4 5जी फोन को ब्रांड द्वारा लगातार टीज किया जा रहा है जिनमें कई अहम डिटेल्स पहले ही ऑफिशियल की जा चुकी है। इस अपकमिंग लावा 5जी फोन में क्या खास मिल सकता है इसकी आधिकारिक और लीक्ड जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।
Lava Agni 4 5G फोन को मीडियाटेक के 4नैनोमीटर प्रोसेस पर बने Dimensity 8350 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। इस ऑक्टा-कोर प्रोसेसर में 2.2GHz क्लॉक स्पीड वाले Cortex-A510 से लेकर 3.35GHz तक की क्लॉक स्पीड वाला Cortex-A715 कोर शामिल है। गौरतलब है कि इसी फोन सीपीयू का Apex वर्जन OnePlus Nord CE 5 में दिया गया है जो 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में 14,02,278 AnTuTu स्कोर अचीव कर चुका है।

कंपनी द्वारा बताया जा चुका है कि लावा अग्नि 4 5जी फोन में कंपनी No-Bloatware पॉलिसी फॉलो करेगी। यानी यह स्मार्टफोन प्योर एंड्रॉयड ओएस पर लॉन्च किया जाएगा। यूजर्स को इसमें फालतू की थर्ड-पार्टी ऐप्स और प्री-इंस्टाल्ड सॉफ्टवेयर नहीं मिलेंगे। ब्लोटवेयर ना होने की वजह से लोगों को फोन में ज्यादा फ्री मेमोरी मिलेगी। वहीं साथ ही मोबाइल की बैटरी और प्रोसेसर पर भी एक्स्ट्रा लोड नहीं पड़ेगा।
लावा अग्नि 4 को एलुमिनियम फ्रेम पर बनाया गया है जो इसे मजबूती प्रदान करता है। वहीं फोन के बैक पैनल पर स्ट्रांग ग्लास लगाया गया है। कंपनी की ओर से बता दिया गया है कि इस लावा स्मार्टफोन को ग्राहक Lunar Mist और Phantom Black कलर में खरीद सकेंगे। यह मोबाइल IP64 रेटिंग वाला होगा जो इसे पानी व धूल से बचाने में मदद करेगा।
फोटोग्राफी के लिए Lava Agni 4 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। यह बैक पैनल पर हॉरिजॉन्टल शेप में लगाया गया है जो कुछ हद तक एप्पल iPhone Air इन्सपायर्ड लगता है। इसमें डुअल एलइडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में कंपनी फोटो खींचने के लिए डेडिकेटेड फिजिकल बटन भी लगाएगी। कंफर्म तो नहीं है कि चर्चा है कि कंपनी अग्नि 4 को 32एमपी सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च कर सकती है।
सामने आई जानकारी के अनुसार लावा अग्नि 4 5जी फोन को कंपनी द्वारा 6.67-इंच की पंच-होल स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है। यह 1.5K रेजोल्यूशन वाली कर्व्ड डिस्प्ले बताई जा रही है जिसे AMOLED पैनल पर पेश किया जा सकता है। इस फोन में यूजर्स को 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ हाई निट्स ब्राइटनेस आउटपुट प्राप्त हो सकता है। उम्मीद है कि स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसपर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास की लेयर चढ़ाई जाएगी।
लावा अग्नि 3 5जी फोन 5,000एमएएच बैटरी पर लॉन्च किया गया था। जाहिर सी बात है कि यूजर्स को अपकमिंग लावा अग्नि 4 5जी फोन से कुछ बेहतर की उम्मीद रहेगी। लीक्स की मानें यह लावा का सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन हो सकता है। फिलहाल बैटरी कैपेसिटी तो सामने नहीं आई है लेकिन आशा कर सकते हैं कि Lava Agni 4 6,300mAh से बड़ी बैटरी पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस स्मार्टफोन में 66W फास्ट चार्जिंग तकनीक दिए जाने की बात लीक में सामने आई है।
लावा अग्नि 4 एक मिड बजट 5जी फोन होगा जिसकी कीमत 25 हजार रुपये से 30 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है। हमारा अनुमान है कि यह स्मार्टफोन 26,999 रुपये के शुरुआती रेट पर लॉन्च हो सकता है जिसमें 8GB RAM + 128GB Storage मिल सकती है। वहीं अगर कंपनी इस मोबाइल का 12GB RAM मॉडल भी लेकर आती है तो उसका प्राइस 28,999 रुपये के करीब रखा जा सकता है।
Lava Agni 4 AI फीचर्स वाला फोन होगा। इस मोबाइल में Google Gemini और Circle to search जैसे फीचर भी देखने को मिल सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5GHz Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.4 का सपोर्ट भी दिया जा सकता है। यूजर्स को इस स्मार्टफोन में शायद 3.5एमएम हेडफोन जैक नहीं मिलेगा, लेकिन इसकी जगह पर डुअल डॉल्बी स्पीकर्स लगाए जा सकते हैं।
नोट : जैसा कि हमने पहले ही बताया, अभी तक कंपनी की ओर से Lava Agni 4 की स्पेसिफिकेशन्स ऑफिशियल नहीं की गई है। ऐसे में फोन लॉन्च होने उपरोक्त डिटेल्स में बदलाव मिलना संभव है। जैसे ही कंपनी किसी भी आस्पेक्ट की कंफर्मेंशन देगी, इस लेख को भी अपडेट कर दिया जाएगा।




















