Lava Agni 4 के लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशंस कंफर्म, मिलेगा Dimensity 8350 चिपसेट

Join Us icon

Lava ने हाल ही में कंफर्म किया है कि अगला पावरफुल स्मार्टफोन Lava Agni 4 भारत में 20 नवंबर को लॉन्च होगा।  ब्रांड लगातार टीजर में इसके लुक और फीचर्स को रिवील कर रहा है। इसी बीच कंपनी ने एक नया पोस्टर जारी किया है। जिसमें फोन के चिपसेट, RAM और स्टोरेज की डिटेल्स सामने आ गई हैं। आइए, आगे आपको डिवाइस की जानकारी विस्तार से देते हैं।

सोशल मीडिया साइट एक्स पर सामने आए नए टीजर पोस्टर के मुताबिक Lava Agni 4 में MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट मिलेगा। जो अब तक का Lava फोंस में मिलने वाला सबसे पावरफुल प्रोसेसर होगा। यह चिपसेट फ्लैगशिप परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है। इस चिपसेट के साथ फोन में LPDDR5x RAM और UFS 4.0 स्टोरेज मिलने की जानकारी दी गई है। जो आमतौर पर प्रीमियम फोन में ही देखने को मिलती है।

डिजाइन की बात करें तो Lava Agni 4 में अलुमिनियम फ्रेम होगा और यह दो शानदार कलर ऑप्शन Lunar Mist और Phantom Black में एंट्री लेगा। इसके रियर पैनल पर हॉरिजॉन्टल डुअल-कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। जिसमें 50MP का डुअल कैमरा सेटअप होगा। फोन के राइट साइड में वॉल्यूम और पावर बटन के अलावा एक एक्स्ट्रा कॉन्फिगरेबल बटन भी है। जिससे कैमरा या कोई फेवरेट ऐप ओपन करने की सुविधा दी जा सकती है।

Lava Agni 4 के फ्रंट में 6.78-इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। सॉफ्टवेयर की बात करें तो Agni 4 में नियर-स्टॉक एंड्रॉयड का एक्सपीरियंस दिया जाएगा। हालांकि अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि यह Android 15 पर आएगा या Android 16 के साथ लॉन्च होगा।

बैटरी के मामले में यह Lava का पहला फोन बनने वाला है जिसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी। कंपनी ने अभी फास्ट चार्जिंग की जानकारी नहीं दी है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसमें 65W या इससे भी ज्यादा की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हो सकता है।

lava-agni-4-design-and-colors-confirmed-before-20-november-launch

फिलहाल कीमत की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अनुमान है कि आगामी Lava Agni 4 की भारतीय मार्केट में प्राइस करीब 20,000 के आसपास रखी जा सकती है। जिससे फोन मिड-रेंज सेगमेंट में बढ़िया विकल्प बन सकता है। यह उन यूजर्स के लिए हो सकता है जो पावरफुल परफॉरमेंस, बड़ी बैटरी और क्लीन सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस सस्ते में चाहते हैं।

भारतीय बाजार में Lava Agni 4 का मुकाबला संभावित तौर पर Redmi Note 14 Pro, iQOO Z10 5G और POCO X7 जैसे स्मार्टफोंस से हो सकता है। हालांकि लेटेस्ट लावा फोन अपनी खूबियों और कम कीमत के चलते ग्राहकों की पसंद बन सकता है।

यदि आप भी आने वाले दिनों में 20,000 से कम रेंज में भारतीय ब्रांड का फोन लेना चाहते हैं तो Lava Agni 4 वैल्यू फॉर मनी डिवाइस साबित हो सकता है। आप इसका इंतजार कर सकते हैं। हम आपको लॉन्च के दिन इसका फुल अपडेट देंगे। 91मोबाइल्स साथ जुड़े रहें।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here