15 हजार से भी कम में इस इंडियन कंपनी ने लॉन्च किया अपना पहला लैपटॉप

Join Us icon

इंडियन टेक कंपनी लावा कम बजट के स्मार्टफोन्स की लीग में अपनी धाक जमा चुकी है। वहीं अब भारतीय यूजर्स को सस्ते लैपटॉप उपलब्ध कराने के लक्ष्य के साथ लावा ने माइक्रोसॉफ्ट और इंटेल से हाथ मिलाया है। लावा ने हीलियम 14 नाम से देश में अपना पहला लैपटॉप पेश किया है। महज़ 14,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया यह लैपटॉप फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए लिस्ट है तथा रिटेल स्टोर्स पर जुलाई के पहले सप्ताह से उपलब्ध हो जाएगा।

अब यह कंपनी दे रही है 120जीबी 4जी डाटा के साथ 60 दिनों तक वॉयस काल फ्री

लावा के पहले लैपटॉप हीलियम 14 की स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डाले तो यह कम कीमत के बावजूद बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। स्लीक डिजाईन और सिर्फ 1.4केजी वजन वाले इस लैपटॉप में 1080×1920 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 14.1-इंच की फुलएचडी स्क्रीन दी गई है। साथ ही वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 2-मेगापिक्सल का कैमरा भी मौजूद है।

lava-helium-14

यह लैपटॉप विंडोज़ 10 होम एडिशन पर रन करता है तथा इसे इंटेल एटमॉस प्रोसेसर से लैस किया गया है। वहीं कंपनी की ओर से इसमें 2जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसी तरह लंबे बैटरी बैकअप के लिए लावा ने इे 10,000एमएएच की बैटरी के साथ पेश किया गया है।

टाईमैक्स आईक्यूप्लस स्मार्टवॉच : स्टाईलिश लुक के बावजूद फीचर्स में थोड़ी पीछे

लैपटॉप की बाहरी सुरक्षा के इसे टीपीएम माइक्रोचिप से लैस किया गया है, जो हीलियम 14 की सुरक्षा की गांरटी देती है। महज़ 14,999 रुपये की कीमत पर यह लैपटॉप लॉन्च करने के बाद लावा अपने ब्रांड के तले आने वाले समय में हायर स्पेसिफिकेशन्स के लैस कम बजट के लैपटॉप भारतीय बाजार में उतारेगी। हीलियम 14 सिल्वर और पर्पल के आर्कषक कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

No posts to display