लेनोवो पी2 और मोटो एम में जानें कौन है दमदार स्मार्टफोन

Join Us icon

लेनोवो ने आज पी2 मॉडल को भारतीय बाजार में पेश किया है। वहीं कुछ दिन पहले कंपनी ने मोटो एम को लॉन्च किया था। दोनों फोन बेहतरीन स्पेसिफिकेशन से लैस हैं और लगभग समान बजट में उपलब्ध हैं। ऐसे में उपभोक्ताओं के लिए बड़ा सवाल है कि इस कौन सा फोन उनके लिए बेहतर है। भले ही लेनोवो और मोटो एक ही कंपनी से ताल्लुक रखते हों लेकिन उपभोक्ता उन्हें अलग-अलग ब्रांड की तरह ही जानते हैं और खुद कंपनी भी अब तक अलग ही रखती है। तो आइये देखते हैं लेनोवो पी2 और मोटो एम में कौन सा फोन बेहतर है।

4जीबी रैम और 5,100 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ लेनोवो पी2, जानें इस फोन के बारे में सबकुछ

डिजाइन

मोटो एम कंपनी का पहला मैटल डिजाइन वाला फोन है। फोन की बॉडी पीछे से थोड़ी कर्व है जो इसे पकड़ने में आरामदायक बनाती है। वहीं इसका लुक दूसरे एंडरॉयड फोन से थोड़ा अलग है जो इसमें नयापन लाता है। मोटो एम की बॉडी पी2आई नैनो कोटिंग की गई है जो इसे कुछ हद तक पानी और धूल से सुरक्षित रखने में सक्षम है। इस फोन की मोटाई मात्र 7.9 एमएम है और इस कारण काफी स्लिम दिखाई देता है।

लेनोवो पी2 को भी कंपनी ने फुल मैटल बॉडी के साथ पेश किया है। हालांकि फोन का होम बटन बहुत हद तक सैमसंग के डिवाइस की तरह है। इस फोन के कोने ​भी थोड़े कर्व हैं और इस वजह से यह भी पकड़ने में आरादायक है। हालांकि कंपनी ने इसे नया लुक देने की कोशिश की है लेकिन फिर भी यह लेनोवो ब्रांड की छाप छोड़ता है। लुक अच्छा है लेकिन हमें मोटो ज्यादा पसंद आया। इसमें नैनो कोटिंग नहीं है ऐसे में यह थोड़ा पीछे कहा जा सकता है।

lenovo-p2 91Mobiles

डिसप्ले
मोटोरोला मोटो एम में 5.5-इंच का फुल एचडी 2.5डी कर्व्ड डिसप्ले ही दिया गया है।

लेनोवो पी2 स्मार्टफोन 5.5-इंच की फुल एचडी डिसप्ले है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। वहीं कंपनी ने सुपर एमोलेड स्क्रीन का उपयोग किया गया है जो मोटो से कहीं बेहतर कहा जा सकता है। ऐसे में डिसप्ले के लिए आप कह सकते हैें कि पी2 ज्यादा बेहतर है।

moto-m

प्रोसेसर
मोटो एम को मीडियाटेक के हेलियो पी15 चिपसेट पर पेश किया गया है। इस फोन में 2.2गीगाहट्र्ज क्लॉक स्पीड वाला 64बिट्स का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही माली-टी860 जीपीयू देखने को मिलेगा।

लेनोवो पी2 कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट पर पेश किया है। इसके साथ ही फोन में 2.0गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं फोन में एड्रीनो 506 जीपीयू है। हालांकि क्लॉक स्पीड के मामले में मोटो आगे नजर आता है लेकिन क्वालकॉम ​चिपसेट ज्यादा भरोसेमंद कहा जाता है। ऐसे में मेरे हिसाब से लेनोवो ही बेहतर कहा जाएगा।

lenovo-p2-3 91Mobiles

रैम व रोम
मोटोरोला मोटो एम को 3जीबी रैम और 4जीबी रैम के साथ पेश किया गया है। 3जीबी रैम वाले मॉडल के साथ 32जीबी की इंटरनल मैमोरी और 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल मैमारी दी गई है। दोनों मॉडल में कार्ड सपोर्ट है और आप 256जीबी तक के मैमोरी कार्ड उपयोग कर सकते हैं।

लेनोवो पी2 को भी 3जीबी रैम और 4जीबी रैम वेरियंट में पेश किया गया है। इसके साथ ही 32जीबी की इंटरनल मैमोरी है। इसमें 128जीबी तक का मैमोरी कार्ड सपोर्ट है। हालांकि यहां किसी को आगे या पीछे नहीं कहा जा सकता।

moto-m

कैमरा
मोटो एम में भी 16-मेगापिक्सल का रियर और 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। रियर कैमरे के साथ आपको डुअल टोन एलईडी फ्लैश और पीडीएएफ जैसे फ़ीचर देखने को मिलेंगे। इसमें फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड सपोर्ट है।

लेनोवो पी2 एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। पीडीएएफ जैसे फ़ीचर मिलेंगे लेकिन इसमें एचडी वीडियो रिकॉर्ड सपोर्ट है फुल एचडी नहीं।

कैमरे के मामले में लेनोवो पी2 मोटो एम की अपेक्षा पीछे है। न सिर्फ मेगापिक्सल कम है बल्कि फंक्शनेलिटी भी मामूली हैं।

lenovo-smartphone-p2-thin-slim-design-1

आॅपरेटिंग सिस्टम
लेनोवो पी2 और मोटोरोला मोटो एम दोनों फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर कार्य करते हैं। हालांकि यूआई में थोड़ा अंतर मिल सकता है लेनोवो में प्योर यूआई है तो मोटो में स्टॉक एंडरॉयड। परंतु दोनों फोन लगभग समान हैं।

पावर बैकअप
मोटो एम में 3,050 एमएएच की बैटरी है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।

पावर बैकअप के लिए लेनोवो पी2 में 5,100 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। कंपनी ने 32 दिन स्टैंडबाय टाइम और 78.69 घंटे टॉक टाइम का दावा किया है। वहीं यह फास्ट चा​र्जिंग सपोर्ट करने में भी सक्षम है। यहां पी2 मोटो एम की अपेक्षा बहुत आगे है।

moto-m-featex 91Mobiles

कनेक्टिविटी
दोनों फोन में दोहरा सिम सपोर्ट हैं और आप 3जी, वाईफाई के सााथ 4जी वोएलटीई का लाभ ले सकते​ हैं। इसके साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। हलांकि मोटो में फिंगर​प्रिंट सेंसर पिछले पैनल में है जबकि​ लेनोवो में होम पैनल पर।

सैमसंग अपनी ‘सी’ सीरीज़ में पेश करेगा तीन नए स्मार्टफोन

कीमत
मोटो एम 3जीबी रैम वाले फोन कीमत 15,999 रुपये है। जबकि 4जीबी रैम और 64जीबी मैमोरी वाला फोन 17,999 रुपये में उपलब्ध है।

लेनोवो पी2 3जीबी रैम वाले मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है। वहीं कंपनी ने 4जीबी रैम वाला मॉडल 17,999 रुपये में उपलब्ध है।

परफेक्ट सेल्फी फोन की खरीदारी से पहले इन 8 बातों का रखें ख्याल

निष्कर्ष
सभी सेग्मेंट पर नजर डालते हैं तो पाएंगे कि डिजाइन और कैमरा में मोटो एम अच्छा है। वहीं बैटरी, डिसप्ले और प्रोसेसर के मामले में हम लेनोवो पी2 को बेहतर कहेंगे। कुल मिलाकर देखें तो दोनों फोन लगभग बराबर हैं लेकिन मेरा मत लेनोवो को जाता है। क्वालकॉम प्रोसेसर और सुपर एमोलेड डिसप्ले फोन को खास बनाते हैं।

No posts to display