10.61 इंच स्क्रीन और 7,700mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Lenovo Tab M10 5G, देखें प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2023/07/Lenovo-Tab-M10-5G-Price.jpg

लेनोवो भारतीय बाजार में एक नया टैबलेट लॉन्च किया है जो 5जी कनेक्टिविटी के ​साथ आया है। बड़ी स्क्रीन और पावरफुल बैटरी वाले इस डिवाईस को Lenovo Tab M10 5G नाम के साथ मार्केट में लाया गया है। इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स सहित प्राइस व सेल के जुड़ी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Lenovo Tab M10 5G स्पेसिफिकेशन्स

स्क्रीन : लेनोवो टैब एम10 5जी में 1200 x 2000 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 10.61 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है जो एलसीडी पैनल पर बनी है। इसमें 400निट्स ब्राइटनेस और आई केयर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

प्रोसेसर : Lenovo Tab M10 5G क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

रैम मैमोरी : इस लेनोवो टैबलेट ने दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। बेस मॉडल जहां 4जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं बड़े वेरिएंट में 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज दी गई है। इसमें 1टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए लेनोवाो टैब एम10 5जी के बैक पैनल पर जहां 13 मेगापिक्सल का ​रियर कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के ​लिए यह 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए Lenovo Tab M10 5G में 7,700एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो कंपनी के दावेनुसार सिंगल चार्ज में 12 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाईम और 55 घंटे का म्यूजिक प्ले टाइम दे सकती है।

अन्य फीचर्स : यह लेनोवो का टैबलेट डुअल स्पीकर, ब्लूटूथ 5.1 और 3.5एमएम जैक सहित Tab Pen Plus भी सपोर्ट करता है। इसका डायमेंशन 252.74×8.30एमएम है तथा वजन 490ग्राम है।

Lenovo Tab M10 5G प्राइस

लेनोवो टैब एम10 5जी टैबलेट दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है जिनमें 4जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज शामिल है। इनकी कीमत क्रमश: 24,999 रुपये और 26,999 रुपये है। Lenovo Tab M10 5G टैबलेट को ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है।