मात्र 12999 में लॉन्च हुआ नया Lenovo Tab M9, देखें फीचर्स डिटेल

Join Us icon
Highlights

  • Tab M9 वाई-फाई और एलटीई तकनीक से लैस है।
  • इसमें 9 इंच का बड़ा डिस्प्ले है।
  • Tab M9 की सेल 1 जून से शुरू होगी।

लेनोवो ने भारत में किफायती टैबलेट Lenovo Tab M9 लॉन्च किया है। इसके एलटीई मोबाइल कनेक्टिविटी और केवल वाई-फाई कनेक्ट मॉडल को बाजार में उतारा गया है। खास बात यह है कि टैबलेट की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है। इसमें 9 इंच डिस्प्ले, मीडियाटेक हेलियो प्रोसेसर, डॉल्बी एटमॉस ऑडियो जैसे फीचर्स हैं। आइए, आगे Lenovo Tab M9 की कीमत और सभी फीचर्स डिटेल जानते हैं।

Lenovo Tab M9 की कीमत

  • 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वाईफाई मॉडल कीमत 12,999
  • 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वाईफाई मॉडल कीमत 13,999 
  • 4GB रैम + 64 GB स्टोरेज 4G मॉडल कीमत 15,499

Lenovo Tab M9 टैबलेट को कंपनी ने तीन ऑप्शन में बाजार में उतारा है जिसमें 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वाईफाई मॉडल की कीमत 12,999 रुपये है। टैब का 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वाईफाई मॉडल 13,999 रुपये का है। वहीं, 4GB रैम + 64 GB स्टोरेज जो 4G सिम कनेक्टिविटी के साथ आता है इसकी कीमत 15,499 रुपये रखी गई है।

lenovo-tab-m9-launched

Lenovo Tab M9 सेल और उपलब्धता

यूजर्स Lenovo Tab M9 को फ्लिपकार्ट, अमेज़न और ऑफलाइन प्लेटफार्म जैसे रिलायंस डिजिटल और क्रोमा से खरीद पाएंगे। इसके अलावा टैबलेट की सेल अगले महीने जून की 1 तारीख से शुरू हो जाएगी। कलर ऑप्शन की बात करें तो डिवाइस फ्रॉस्ट ब्लू और स्ट्रोम ग्रे जैसे दो कलर में पेश हुआ है।

lenovo-tab-m9-specifications

Lenovo Tab M9 स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: Lenovo Tab M9 टैब में 9 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 1340 x 800 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 400 निट्स ब्राइटनेस मिल जाती है।
  • ऑडियो: बेहतर ऑडियो के लिए डॉल्बी एटमॉस और डुएल स्पीकर की पेशकश की गई है।
  • प्रोसेसर: टैब में 12 नैनोमीटर प्रोसेस पर बेस्ड ऑक्टा कोर MediaTek Helio G80 प्रोसेसर दिया गया है।
  • स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 4GB तक LPDDR4X रैम + 64GB तक eMMC 5.1 इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मौजूद है। जिसकी मदद से 128GB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।
  • कैमरा: फोटोग्राफी के लिए टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
  • बैटरी: बैटरी की बात करें तो इस टैब में लंबी चलने वाली 5100 एमएएच की बैटरी है जो 10 वाट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 13 घंटे का वीडियो और 18 घंटे का ब्राउजिंग एक्सपीरियंस दे सकती है।
  • अन्य: कंपनी ने टैब में रीडिंग करने के लिए इमर्सिव रीडिंग मोड भी दिया है। जिससे यूजर्स का रीडिंग एक्सपीरियंस बेहतर बनेगा।
  • OS: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो टैब एंड्राइड 12 पर रन करता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here