10200mAh बैटरी, 16GB रैम, स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस Lenovo Yoga Tab Plus की माइक्रोसाइट लाइव

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/06/lenovo-yoga-tab-plus-india-launch-amazon-listing-specifications.jpg
Highlights

Lenovo Yoga Tab Plus को Amazon India पर लिस्ट कर दिया गया है, जहां अब ‘Notify Me’ बटन भी लाइव है। यह टैबलेट ब्रांड का पहला ऑन-डिवाइस AI टैबलेट बताया जा रहा है, जिसमें Lenovo AI Now और इन-बिल्ट Large Language Models (LLMs) की मदद से पर्सनलाइज्ड AI असिस्टेंस दी गई है। यह टैबलेट काम और आर्ट क्रिएशन के लिए कई AI टूल्स के साथ आता है। Yoga Tab Plus में Harman Kardon द्वारा ट्यून किए गए स्पीकर्स भी दिए गए हैं और यह टैब Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट से लैस है। यहां जानिए इस नए टैबलेट से जुड़ी सभी खास बातें:

Lenovo Yoga Tab Plus अमेजन लिस्टिंग डिटेल्स

Amazon लिस्टिंग में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि Lenovo Yoga Tab Plus कब से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा लेकिन अगर आप एक प्रीमियम मॉडल की तलाश में हैं जिसमें हाई-एंड स्पेसिफिकेशंस मिलते हों, तो यह डिवाइस इंतजार करने लायक हो सकता है।

Lenovo Yoga Tab Plus Price
Rs. 49,999
Go To Store
See All Prices