
Samsung, Apple और LG के बीच पिछले दिनों एक अजीब लड़ाई देखने को मिली है। यहां विवाद किसी नई तकनीक या डिवाईस का नहीं था बल्कि एलजी स्टोर्स पर किसके फोन बिकेंगे इस बात का था। पहले खबर आई थी कि LG Mobile बिजनेस बंद हो जाने के बाद अब LG Stores पर Apple iPhone व अन्य एप्पल प्रोडक्ट बिका करेंगे। इसके बाद Samsung ने विरोध करते हुए कहा कि या तो एप्पल प्रोडक्ट ही ना बेचे जाएं या फिर साथ में Samsung Galaxy Phones भी बेचो। वहीं अब जानकारी मिल रही है कि एलजी ने इस विवाद से बचने के लिए अपने कदम पीछे खींच लिए हैं और अब LG Stores पर ना ही Apple बिकेगा और ना ही Samsung.
कोरिया से आई रिपोर्ट के मुताबिक एलजी स्टोर्स पर एप्पल प्रोडक्ट्स बेचने का इरादा कंपनी ने बदल दिया है और LG Stores पर Apple प्रोडक्ट्स नहीं बेचे जाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार iPhones को अपने स्टोर्स पर बेचने के फैसले के चलते एलजी को छोटे उद्योग और मीडियम स्केल डिस्ट्रीब्यूटर्स की आलोचना का शिकार होना पड़ा था। इन लोगों का मानना था कि एलजी और एप्पल के करार के चलते उनके बिजनेस पर बुरा असर पड़ेगा और उनका व्यापार खतरे में आ सकता है। इन दलीलों के बाद LG ने अपना फैसला बदल लिया है और अब पर कोरिया में मौजूद 400 स्टोर्स पर एप्पल प्रोक्ट्स नहीं बिकेंगे।
बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी के चलते पहले से ही कोरिया में कई व्यापारियों और रिटेस स्टोर्स मालिकों को अपनी दुकानें बंद करनी पड़ी है। ऐसे में कोरियन सरकार भी उनके देश के स्मॉल बिजनेस को चिंतित है। LG और Apple की डील के तहत कोरिया में 400 से भी अधिक एलजी स्टोर्स पर एप्पल प्रोडक्ट बेचे जाने थे और इसका नुकसान छोटे स्तर की दुकानों व रिटेल स्टोर्स को होना था।
Samsung ने भी अड़ाई थी टांग
Apple और LG की इस साझेदारी से Samsung को भी समस्या हुई थी। सैमसंग नहीं चाहती थी कि एलजी स्टोर्स पर एप्पल प्रोडक्ट बेचे जाएं क्योंकि ऐसा करने से सैमसंग की मार्केट पर भी बुरा असर पड़ता। कंपनी ने कहा था कि साल 2018 में एलजी और सैमसंग के बीच एक डील हुई थी जिसके अनुसार साउथ कोरिया में एलजी स्टोर्स पर सिर्फ एलजी मोबाइल फोंस ही बेचे जाएंगे और सैमसंग स्टोर्स पर सिर्फ सैमसंग स्मार्टफोन बेचे जाएंगे। सैमसंग ने कहा था कि एलजी स्टोर्स पर एप्पल आईफोंस बेचे जाएंगे तो यह डील का कानूनी उल्लंघन होगा। हालांकि दूसरी ओर एलजी ने सफाई दी थी कि जब कंपनी अपने मोबाइल बिजनेस से ही बाहर हो गई है तो यह डील भी कोई मायने नहीं रखती है।
यह थी LG – Apple की डील
एप्पल चाहती है कि उसके प्रोडक्ट एलजी के रिटेल स्टोर्स पर बेचे जाएं। इन प्रोडक्ट्स में iPhones, iPads और smartwatches के साथ-साथ अन्य Apple wearables डिवाईस भी शामिल थे। एप्पल कंपनी दक्षिण कोरियन मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती थी और डील के तहत साउथ कोरिया में तकरीबन 400 एलजी रिटेल स्टोर्स पर एप्पल प्रोडक्ट्स बेचे जाने की बात चली थी। डील में आईफोन, आईपैड व एप्पल वियरेबल्स बेचे जाने थे लेकिन रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई थी कि दोनों कंपनियां फिलहाल Mac की बिक्री पर राजी नहीं हुई हैं क्योकि एलजी स्टोर्स में कंपनी अपने खुद के LG ‘Gram’ laptops बेचेगी।




















