
Samsung से जुड़ी यह खबर सितंबर महीने में ही सामने आ गई थी कि कंपनी एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन पर काम कर रही है जो Samsung Galaxy A03 नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह मोबाइल फोन सिर्फ 11,499 रुपये की शुरूआती की कीमत पर लॉन्च हुए Samsung Galaxy A03s का छोटा मॉडल बताया गया है। वहीं अब कंपनी द्वारा ऑफिशियल किए जाने से पहले ही यह स्मार्टफोन Wi-Fi Alliance पर सर्टिफाइड हो गया है जो फोन के जल्द लॉन्च होने की पुष्टि करता है।
Samsung Galaxy A03 स्मार्टफोन को वाई-फाई सर्टिफिकेशन्स साइट वाई-फाई अलायंस पर लिस्ट किया गया है। यह लिस्टिंग कल यानी 20 अक्टूबर की है जहां फोन को SM-A032F/DS मॉडल नंबर के साथ सर्टिफाइड किया गया है। इस लिस्टिंग में फोन की कोई अहम डिटेल्स तो नहीं मिली है लेकिन सर्टिफिकेशन्स से यह साफ कर दिया है कि अब यह सैमसंग फोन बेहद जल्द टेक मार्केट में एंट्री ले सकता है। वाईफाई अलायंस ने फोन में Wi-Fi, Bluetooth और 4G LTE कनेक्टिविटी दिए जाने की पुष्टि कर दी है।
Samsung Galaxy A03
फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कुछ समय पहले सैमसंग गैलेक्सी ए03 स्मार्टफोन अमेरिकी सर्टिफिकेशन्स साइट एफसीसी पर भी लिस्ट हुआ था जहां फोन में 5,000एमएएच बैटरी दिए जाने का खुलासा हुआ था। प्राप्त जानकारी अनुसार यह सैमसंग फोन एंडरॉयड 11 आधारित वनयूआई 3.1 पर लॉन्च होगा जिसमें प्रोसेसिंग के लिए Unisoc SC9863A चिपसेट दिया जाएगा। इस लो बजट स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम या 3 जीबी रैम मैमोरी ही देखने को मिलेगी। यह भी पढ़ें : 5G के बाजार में Motorola ला रहा है कम कीमत वाला स्मार्टफोन Moto G51, 50MP कैमरे के साथ अगले महीने होगा लॉन्च
Samsung Galaxy A03s
यहां लगे हाथ सैमसंग गैलेक्सी ए03एस की भी बात करें तो यह स्मार्टफोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.5 इंच की एचडी+ टीएफटी डिसप्ले सपोर्ट करता है। एंडरॉयड 11 ओएस आधारित वनयूआई 3.1 के साथ इस फोन में 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर और मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट दिया गया है। इंडियन मार्केट में इस फोन के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,499 रुपये तथा 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,499 रुपये में लॉन्च किया गया है।

Samsung Galaxy A03s ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगपिक्सल प्राइमरी सेंसर, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मौजूद है। इसी तरह फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी ए03एस सिक्योरिटी के लिए जहां साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है।



















