Mahtari Vandana Yojana 2024: महतारी वंदन योजना रजिस्ट्रेशन, दस्तावेज, लाभ, पात्रता

Join Us icon
Mahtari Vandan Yojana

महतारी वंदन योजना (Mahtari vandana Yojana) के तहत छत्तीसगढ़ सरकार हर महीने योग्य महिला कैडिडेंट के अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से 1000 रुपये ट्रांसफर करती है। हाल ही में इस योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा की गई है। बता दें कि महतारी वंदन योजना सिर्फ छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए है। अगर योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। साथ ही, जानें कैसे लिस्ट में नाम चेक किया जा सकता है?

Mahtari Vandana Yojana 2024

स्कीम का नाम Mahtari Vandan Yojana Chhattisgarh
लाभार्थी छत्तीसगढ़ राज्य की महिलाएं
लाभ प्रति माह 1000 रुपये
आवेदिका की आयु 21 वर्ष से अधिक
हेल्पलाइन नंबर +91-771-2234192
योजना की डिटेल यहां देखें
आधिकारिक वेबसाइट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/

Mahtari Vandana Yojana क्या है?

महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandana Yojana) को घोषणा विधानसभा चुनाव के दौरान की गई थी। यह योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई है। इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर विवाहिता या फिर विधवा महिलाएं उठा सकती हैं। महतारी वंदन योजना के जरिए सरकार द्वारा हर महीने 1000 रुपये लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर करती है। ये राशि सीधे डीबीटी के माध्यम से महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की जाती है।

महतारी वंदन योजना किसके लिए है?

  • महतारी वंदन योजना सिर्फ छत्तीसगढ़ की स्थानीय महिलाओं के लिए ही है। इसके लिए केवल वहीं महिला पात्र है जो छत्तीसगढ़ राज्य की स्थाई निवासी है और विवाहित हैं।
  • योजना के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं की आयु 1 जनवरी, 2024 को 21 वर्ष होनी जरूरी है।
  • विधवा तलाकशुदा महिलाएं भी इस योजना के लिए पात्र हैं। हालांकि जिस परिवार में कोई सदस्य गवर्नमेंट सर्विस या फिर हर वर्ष इनकम टैक्स भरता हो या फिर वर्तमान में अथवा भूतपूर्व सांसद या विधायक रहा हो या फिर भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के बोर्ड, निगम, मंडल में अध्यक्ष या उपाध्यक्ष रहा हो, वे इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं।

महतारी वंदन योजना 2024 के लाभ

  • Mahtari Vandana Yojana के तहत हर महीने महिलाओं के साथ में 1000 रुपये यानी सालाना 12000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।
  • योजना का उद्देश्य महिलाओं के स्वावलम्बन और उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाए रखना है।
  • योजना की मदद से महिलाओं को आर्थिक रूप अधिक स्‍वावलम्‍बी बनाना है।
  • परिवारिक स्तर पर निर्णय लिए जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करना है।

Mahtari Vandana Yojana 2024 के लिए कैसे आवेदन करें

महतारी वंदन योजना के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा है। जानिए आवेदन के लिए क्या करना होगाः

स्टेप-1: महतारी वंदन योजना के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट (https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/) पर विजिट करना होगा।
स्टेप-2: साइट ओपन होने के बाद आपको टॉप में ‘आवेदन पत्र’ का ऑप्शन दिखाई देगा, जहां से आपको उसे डाउनलोड करना होगा। यह पीडीएफ फाइल है।

mahtari vandana yojana

स्टेप-3:
आवेदन पत्र डाउनलोड करने के बाद उसे आपको ऑफलाइन भरना होगा।
स्टेप-4: इसके बाद साइट पर Public Login पर आपको क्लिक करना है। जहां यहां पर सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा। अगर डॉक्यूमेंट स्पष्ट नहीं हैं, तो उसे सभी डॉक्यूमेंट को नजदीकी केंद्र या ग्राम पंचायत/वार्ड कार्यालय/आंगनबाड़ी केंद्र प्रभारी के पास जमा करवाना होगा।
स्टेप-5: अगर आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं, तो फिर आप संबंधित ग्राम पंचायत/वार्ड कार्यालय/आंगनबाड़ी केंद्र प्रभारी से मदद मांग सकते हैं। वह आपके इसी फॉर्म को ऑनलाइन जमा कर देगा।
स्टेप-6: फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट होते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS प्राप्त हो जाएगा।
स्टेप-7: इस योजना में रजिस्ट्रेशन या ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए किसी भी तरह की कोई फीस जमा नहीं करना पड़ता है। यह आवेदन एकदम निःशुल्क है।

Mahtari Vandana Yojana में आवेदन स्टेटस कैसे चेक करें

महतारी वंदन योजना में अपना आवेदन स्टेटस करना चाहते हैं, तो यह आसान है। इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैंः

स्टेप-1: Mahtari Vandana Yojana में स्टेटस चेक करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
स्टेप-2: यहां आपको टॉप पर ‘आवेदन की स्थिति’ वाला ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
स्टेप-3: पेज ओपन होने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या फिर 12 अंकों वाला आधार कार्ड क्रमांक यानी नंबर दर्ज करना होगा।

Mahtari Vandan Yojana
स्टेप-4: फिर कैप्चा दर्ज करने के बाद ‘सबमिट करें’ पर क्लिक करना है। आपको आवेदन स्टेटस का पता चल जाएगा।

Mahtari Vandana Yojana: लिस्ट में नाम कैसे चेक करें? 

महतारी वंदन योजना की लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहती हैं, तो इन स्टेप को फॉलो करेंः

स्टेप-1: महतारी वंदन योजना के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट (https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/) पर जाना होगा।
स्टेप-2: यहां वेबसाइट ओपन होने के बाद टॉप पर आपको ‘अंतिम सूची’ का विकल्प दिखाई देगा। जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
स्टेप-3: एक पेज ओपन होगा, जहां आपको जिला, क्षेत्र, ब्लॉग-नगरीय निकाय, परियोजना, सेक्टर, गांव-वार्ड, आंगनबाड़ी केंद्र का नाम दर्ज करना होगा।

mahtari vandana yojana

स्टेप-4:
इसके बाद नीचे लाभार्थियों की लिस्ट दिखाई देगी, इसमें चेक कर सकते हैं आपका नाम है या नहीं।

Mahtari Vandana Yojana: क्या दस्तावेज चाहिए होंगे?

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • बैंक अकाउंट
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर

महतारी वंदन योजना: Helpline number

महतारी वंदन योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर +91-771-2234192 है या फिर आप dirwcd.cg@gov.in पर भी ईमेल कर सकते हैं। हालांकि हर जिले के लिए संपर्क नंबर अलग-अलग है, जिसे आप इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।

सवाल-जवाब (FAQs)

महतारी वंदन के लिए कौन पात्र हैं?

महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई है। यह योजना राज्य के स्थाई विवाहित, विधवा और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के लिए है। इसके तहत प्रति माह 1000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

महतारी वंदन योजना कब शुरू हुआ?

महतारी वंदन योजना की शुरुआत 1 मार्च, 2024 को की गई है।

महतारी वंदन योजना का लिस्ट कैसे देखें?

महतारी वंदन योजना की लिस्ट देखने लिए आपको आधिकारिक साइट पर विजिट करना होगा। यहां आपको टॉप पर ही अंतिम सूची का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने बाद आपको आवश्यक विवरण दर्ज करना होगा। फिर लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।

महतारी वंदन योजना में कितने पैसे मिलते हैं?

महतारी वंदन योजना में प्रतिमाह 1000 रुपये और सालाना 12000 रुपये मिलते हैं।

मैं महतारी वंदन योजना कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

महतारी वंदन योजना का लाभ उठाने लिए आपको ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन आवेदन करना होगा। साथ ही आपको यह भी देखना होगा कि आप इस योजना के लिए पात्र हैं या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here