
मोबाइल ऐप्स के माध्यम से मैलवेयर का अटैक्स लगातार बढ़ता जा रहा है। हैकर्स यूजर्स का डाटा चुराने के लिए मैलवेयर को अलग-अलग जगह छिपाकर रखते हैं। वहीं, इस बीच गूगल प्लेस्टोर पर मौजूद 100 से ज्यादा ऐप्स में खतरनाक मैलवेयर पाया गया है। इस मैलवेयर का नाम SpinOk स्पाइवेयर पाया गया है। इतना ही नहीं सबसे बड़ी बात यह है कि इन सभी ऐप्स को 400 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है।
तस्वीर में देखें SpinkOk स्पाइवेयर वाले ऐप्स और फौरन कर दें डिलीट
42,10,00,000 बार डाउनलोड हुए ऐप्स
बता दें कि ब्लेपिंग कंप्यूटर के सहयोग से डॉ. वेब के सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने 101 ऐसे एंड्रॉइड ऐप्स देखा है जिसमें SpinOk स्पाइवेयर पाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार इन ऐप्स को कुल 42,12,90,300 बार डाउनलोड किया गया है। इसका मतलब है कि जिन लोगों के फोन में ये ऐप्स डाउनलोड हैं उनके साथ साइबर फ्रॉड हो सकता है।
प्ले स्टोर ने हटाए ऐप्स
हालांकि, रिसचर्स ने इस बारे में गूगल को अपडेट दे दिया है और लोगों को भी आगाह किया है कि वे इन ऐप्स को फौरन मोबाइल से हटा दें ताकि उनका डाटा सेफ रहे।हमारी सलाह है कि आप अपने स्मार्टफोन में किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले ऐप की स्पेलिंग, डिस्क्रिपशन जैसी अन्य जानकारी चेक करें। साथ ही एंटीवायरस सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करके रखें।
रिपोर्ट के अनुसार हर दिन ये ऐप्स यूजर्स को आकर्षित करने के लिए फ्री गिफ्ट्स के साथ मिनीगेम्स की पेशकश करता था ताकि यूजर्स ऐप्स पर बने रहें। एक बार डाउनलोड करने के बाद ये मैलवेयर लोगों के डाटा को चुराता था और इसे रिमोट सर्वर पर भेजता था जहां हैकर्स इस डाटा को देख सकते थे।










