32 हजार रुपये सस्ता बिक रहा है Samsung Galaxy S24 5G फोन! यही है खरीदने का बेस्ट मौका

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2024/07/galaxy-s24-5g.jpg

सैमसंग की गैलेक्सी ‘एस’ सीरीज अपने प्रीमियम फीचर्स और फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन्स के लिए मशहूर है। यह सीधे तौर पर Apple iPhone को टक्कर देती है। पिछले साल कंपनी ने गैलेक्सी एस24 5जी फोन इंडिया में लॉन्च किया था जो 74,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लाया गया था। अब इन दिनों यही सैमसंग स्मार्टफोन अपने लॉन्च प्राइस से तकरीबन 32 हजार रुपये सस्ते में बेचा जा रहा है। विभिन्न शॉपिंग साइट Samsung Galaxy S24 पर तगड़ा डिस्काउंट दे रही है जहां इसे सिर्फ 42,769 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy S24 8GB RAM + 128GB Storage प्राइस
लॉन्च प्राइस ₹74,999
अमेजन ₹42,769
फ्लिपकार्ट ₹46,999
सैमसंग इंडिया ₹46,999
क्रोमा ₹59,999
विजय सेल्स ₹59,999

सैमसंग गैलेक्सी एस25 5जी फोन का 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट 74,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। कंपनी वेबसाइट की बात सबसे पहले करें तो सैमसंग अपने मोबाइल को लॉन्च प्राइस की तुलना में 28,000 रुपये डिस्काउंट के साथ 46,999 रुपये में बेच रही है। वहीं शॉपिंग साइट अमेजन पर से गैलेक्सी एस25 को सबसे कम रेट पर पाया जा सकता है।

​खबर लिखे जाते वक्त यह सैमसंग फोन अमेजन पर 42,769 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। फोन का यह रेट लॉन्च प्राइस की तुलना में 32,230 रुपये सस्ता बिक रहा है। रोचक बात यह है कि इस प्राइस पर सैमसंग गैलेक्सी एस24 खरीदने के लिए किसी स्पेशल बैंक कार्ड या कूपन डिस्काउंट की भी जरूरत नहीं है। कोई भी ग्राहक Galaxy S24 को इस रेट पर परचेज कर सकता है।

अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की बात करें तो इस वक्त फ्लिपकार्ट पर यह फोन 46,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है। यह सैमसंग वेबसाइट पर लिस्ट प्राइस के समान है। वहीं मल्टी-ब्रांड इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन विजय सेल्स और टाटा के स्वामित्व वाले क्रोमा स्टोर पर Samsung Galaxy S24 5G फोन 59,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।

गौरतलब है कि सैमसंग गैलेक्सी एस24 5जी फोन मिल रहा है यह डिस्काउंट किसी तय समयसीमा के लिए नहीं लाया गया है और बिना किसी पूर्व सूचना के इसमें बदलाव भी किया जा सकता है। शॉपिंग साइट्स पर मौजूद फोन का सेलिंग प्राइस कम या ज्यादा भी किया जा सकता है। इस सैमसंग स्मार्टफोन को खरीदना चाहिए या नहीं इसका अनुमान आप आगे फोन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पढ़कर लगा सकते हैं।

Samsung Galaxy S24 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग गैलेक्सी एस24 5जी फोन में प्रोसेसिंग के लिए 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना सैमसंग का ही Exynos 2400 डेका-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 1.95GHz से लेकर 3.2GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में यह फोन 17,27,225 AnTuTu score अचीव कर चुका है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह हमारी टेस्टिंग में आए iPhone 16 Pro Max के एनटूटू स्कोर 17,74,620 से थोड़ा ही कम है।

Samsung Galaxy S24 को कंपनी 7 जेनरेशन की एंड्रॉयड ओएस अपडेट के साथ लेकर आई थी। यानी इसे अभी से ही Android 21 OS के लिए तैयार कहा जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इस सैमसंग फोन में 4,000mAh बैटरी दी गई है जिसे वायर्ड और वायरलेस दोनों तरीकों से चार्ज किया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 3एक्स ऑप्टिकल ज़ूम की क्षमता से लैस 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस शामिल है। बताते चलें कि गैलेक्सी एस24 Cobalt Violet, Amber Yellow, Onyx Black और Marble Gray सहित सैमसंग एक्सक्लूसिव Sapphire Blue और Jade Green कलर में खरीदा जा सकता है।

अगर आपके पास सवाल उठ रहा है कि Samsung Galaxy S24 खरीदें या नहीं तो बता दें कि इसमें मिल रही 7 ओएस अपग्रेड इसे अप-टू-डेट रहने में मदद करती है। फोन का प्रोसेसर बेशक एक साल पुराना हो लेकिन यह अभी भी अपने सेगमेंट के सबसे फास्ट मोबाइल चिपसेट में शुमार होता है जो पावरफुल परफॉर्मेंस देने में सक्षम है। फोन की लुक प्रीमियम अहसास देती है और मोबाइल डिस्प्ले इसे कॉम्पैक्ट बनाती है।

आज कल चल रहे बड़ी बैटरी वाले ट्रेंड में Samsung Galaxy S24 की 4,000एमएएच बैटरी कुछ निराश कर सकती है लेकिन फोन में मौजूद OneUI की ऑप्टिमाइज़ेशन इसे दिनभर का बैकअप दे सकेगी। बताते चलें कि हमारी टेस्टिंग में यह 14 घंटे, 43 मिनट का PC Mark Battery बेंचमार्क स्कोर अचीव कर चुका है। फोन में मौजूद AI Features इसे यूज़फुल बनाते हैं और बेहतर फोटोग्राफी में भी मदद करते हैं। कुल मिलाकर 42 हजार रुपये में सैमसंग गैलेक्सी एस24 को खरीदने में कोई बुराई नहीं है, इसे बेस्ट डील कहा जाएगा।

वहीं अगर आप 50 हजार रुपये तक के बजट में किसी अन्य ब्रांड का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इस वक्त इंडियन मार्केट में OPPO Reno 14 Pro, Motorola Razr 60 और Google Pixel 9a इस प्राइस सेगमेंट के बेस्ट मोबाइल्स में से एक हैं। ओपो मोबाइल मीडियाटेक के Dimensity 8450 और मोटोरोला फोन Dimensity 7400x प्रोसेसर पर काम करता है। वहीं पिक्सल 9ए में Tenosr G4 चिप लगाई गई है।

ओपो रेनो 14 प्रो की बड़ी खूबी इसमें मौजूद 6,200mAh बैटरी और 80W वायर्ड व 50W वायरलेस चार्जिंग है। वहीं गूगल पिक्सल 9ए अपनी परफॉर्मेंस के साथ ही कैमरा के लिए ही काफी फेमस हुआ है। मोटोरोला रेज 60 दो डिस्प्ले वाला ब्रांड का लेटेस्ट फोल्डेबल फोन है जिसमें 6.9-इंच मेन स्क्रीन और 3.6-इंच कवर स्क्रीन दी गई है।

Samsung Galaxy S24 5G Price
Rs. 48,999
Go To Store
See All Prices
See Full Specs