
स्मार्टफोन कंपनी मीजु अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन मीजू प्रो 7 पर कार्य कर रही है। इस फोन को लेकर आ रहे लीक्स के बीच मीजू प्रो 7 के एक और वेरिएंट की जानकारी सामने आई है। नए लीक में बताया गया है कि कंपनी इस फोन को मीजु प्रो 7 और मीजू प्रो 7 प्लस नाम के दो वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है।
लॉन्च से पहले जानें वनप्लस 5 की 5 खास बातें
गीज़मोचाइना ने खबर पब्लिश करते हुए मीजू प्रो 7 तथा मीजू प्रो 7 प्लस के रेंडर शेयर किए है। वेबसाइट के अनुसार ये दोनों फोन मीजू प्रो 6 और मीजू प्रो 6 प्लस के उन्नत वर्ज़न के रूप के पेश किए जाएंगे। बेबसाइट द्वारा शेयर की गई फोटो में फोन का बैक पैनल दिखाया गया है जिस पर डुअलटोन एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा मौजूद है।
गौरतलब है कि मीजु प्रो 7 कंपनी का पहला डुअल रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन होगा। इसके अलावा फोन को लेकर सामनें आए लीक्स पर नज़र डाले तो मीजू प्रो 7 को जहां 1080पिक्सल वाली 5.2-इंच की डिसप्ले पर पेश किया जा सकता है। वहीं मीजू प्रो 7 प्लस में 5.7-इंच वाली 2के सैमसंग एमोलेड डिसप्ले देखने को मिल सकती है।
3 डुअल कैमरे वाला फोन लॉन्च करेगा मोटो, कीमत हुई लीक
इन दोनों वेरिएंट में प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक या एक्सनोस चिपसेट को लेकर अभी संदेह कायम है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कंपनी की ओर से मीजु प्रो 7 स्मार्टफोन से पर्दा उठाया जाएगा और इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर आधिकारिक मुहर लगाई जाएगी।
















