Mi Smart Water Purifier (RO + UV) रिव्यू: स्मार्ट भी और बेहतर भी

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2019/10/Xiaomi-RO-1.jpg

शाओमी मोबाइल फोन के माध्यम से लोगों के हाथों में आ गया और स्मार्ट बल्ब और एयर प्यूरिफायर लॉन्च कर घर से बेड रूम तक पहुंच गया। अब कंपनी ने Mi Smart Water Purifier (RO + UV) को लॉन्च कर आपके कीचन में अपनी जगह बनाने की कोशिश की है। हालांकि चीन में MI RO पहले से उपलब्ध था लेकिन शाओमी के इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने कुछ समय पहले ही 91मोबाइल्स के साथ एक इंटरव्यू में बताया था कि “भारत में इसके लॉन्च को लेकर हम आंकलन कर रहे हैं। क्योंकि चीन में यह बिना स्टोरेज के साथ आता है और भारत में स्टोरेज जरूरी है। ऐसे में एक बार प्रोडक्ट का डिजाइन फाइनल हो जाए तो हम इसे लेकर आ जाएंगे।” और हुआ भी कुछ ऐसा ही। भारत में Mi Smart Water Purifier (RO + UV) को 7 लीटर के स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। लॉन्च के साथ ही यह RO हमारे पास भी रिव्यू के लिए उपलब्ध हुआ और लगभग एक माह के उपयोग के बाद हमने इसका रिव्यू लिखा जो आपके सामने है।

कॉम्पैक्ट डिजाइन

जब आप किसी होम अप्लाइंसेस की खरीदारी करते हैं तो आपको सबसे पहले उसके लुक, साइज और कलर को लेकर चिंता होती है कि किस साइज का लें, घर के कलर के साथ आएगा या नहीं? ऐसी ही कई बातें होती हैं। परंतु Mi Smart Water Purifier (RO + UV) के साथ आपको ऐसी कोई चिंता नहीं होगी। इसका पहला कारण है कि यह सिर्फ एक ही साइज और एक ही कलर में उपलब्ध है। ऐसे में यदि आप इसे लेने की योजना बना रहे हैं तो फिलहाल आपके पास कलर और साइज का विकल्प ही नहीं है। वहीं दूसरा कारण है कि भले ही एक रंग और एक ही साइज में हो लेकिन किसी भी जगह पर आसानी से अडजस्ट हो जाता है और ऑफ वाइट रंग कहीं भी सेट हो जाता है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy Note 10+ रिव्यू: इस नोट में है 10 का दम

इसकी बॉडी मैट फिनिश प्लास्टिक की बनी है जिसकी क्वालिटी काफी अच्छी है। हालांकि सफेद होने की वजह से भारत में गंदा होने का डर हमेशा बना होता है लेकिन यहां आपको डरने की जरूरत नहीं है क्योंकी यह काफी आसानी से साफ हो जाता है। आपको ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत नहीं है।

Mi Smart Water Purifier (RO + UV) कॉम्पैक्ट डिजाइन में है और काफी हल्का है। इसे आप आसानी अपने कीचन में कहीं भी रख सकते हैं या फिर चाहें तो वॉलमाउंट कर सकते हैं। इसके आकार की बात करें तो यह 52.3 एमएम लंबा अथार्त दो फिट से भी कम उंचा है। वहीं लगभग एक फिट की चौड़ाई और आधा फुट की मोटाई है। वहीं फिल्टर्स के साथ इसका वजन मात्र 6.7 किलोग्राम है। बॉडी में सामने दो टच बटन मिलेंगे इनका उपयोग सिर्फ डिवाइस को कनेक्ट करने के दौरान होगा। वहीं नीचे पानी लेने लिए आउटर नल मिल जाएगा। सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि जहां दूसरे RO में नीचे स्टोरेज और ऊपर फिल्टर्स होते हैं। वहीं इसमें नल के नीचे फिल्टर्स हैं और ऊपर स्टोरेज। कैंडल्स एक कवर के नीचे हैं जिन्हें आप असानी से हटा सकते हैं। कुल मिलाकर डिजाइन के मामले में हमें कोई शिकायत नहीं है और कहा जा सकता है कि भारत में उपलब्ध सभी RO से अलग है। यह देखने में काफी सौम्य व सुंदर है जिसे इंग्लिश में sober कह सकते हैं। इसे भी पढ़ें: कम कीमत में महंगी लुक देती है PlayFit SW75

बेहतर स्पेसिफिकेशन
Mi Smart Water Purifier (RO + UV) में 3 कैंडल का उपयोग होता है। इसमें पहला कैंडल PPC फिल्टर है जो पॉलिप्रोपीलेंस कॉटन + एक्टिव कार्बन के साथ आता है। यह पानी के बड़े पार्टिकल्स के अलावा हानिकारक तत्वों को यहीं खत्म कर देता है।

वहीं दूसरा कैंडल RO फिल्टर अर्थात रिवर्स ऑस्मोसिस फिल्टर का है जो हैवी मैटल, बैक्टिरिया और वायरस को खत्म करता है। तीसरा कैंडल PAC फिल्टर का है जो पोस्ट एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर के साथ आता है। यह पानी में किसी प्रकार की बदबू या अलग तरह का टेस्ट हो तो उसे नष्ट कर मीठा कर देता है। इसके अलावा जब पानी स्टोर हो जाता है तो वहां यूवी लाइट है जो स्टेरलाइज प्रोसेस से पानी में छुपे बैक्टिरिया को 99.99 फीसदी तक खत्म कर देता है। यह प्रोसेस हर चार घंटे में 25 मिनट तक होता है। इस तरह पूरा प्रोसेस काम करता है। इसे भी पढ़ें: Oppo Reno 2 रिव्यू: शार्प फोटो और स्टाईलिश लुक वाला प्रीमियम डिवाईस

कंपनी का दावा है कि यह पानी से टीडीएस को 90 फीसदी तक कम कर देता है। वहीं इसका वाटर फ्लो रेट 0.13 लिटर प्रति मिनट है। ऐसे में एक घंटे से भी कम समय में यह 7 लीटर पानी को फिल्टर कर सकता है जो कि काफी अच्छी बात कही जा सकती है।

स्मार्ट फीचर्स

Mi Smart Water Purifier (RO + UV) में वाई फाई सपोर्ट है और आप इसे अपने फोन से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन में शाओमी होम ऐप को डाउनलोड करना होगा। हालांकि सेटअप करने से पहले बता दूं कि घर का वाईफाई ऑन हो और मोबाइल और RO दोनों एक ही Wi-Fi से कनेक्ट हों। अब जब आप ऐप को डाउनलोड कर लेंगे तो ऐप को ऑन कर माई डिवाइसेज़ में जाएं। यहां एक कीचन डिवाइस करते ही आपको Mi Smart Water Purifier का विकल्प दिखाई देगा। इसे कनेक्ट करें। इस दौरान आपको RO में दिए गए दोनों टच बटन को एक साथ प्रेस करना है। थोड़े ही देर में ब्लू लाइट के साथ डिवाइस फोन से कनेक्ट हो जाएगा। अब आप अपने वाटर प्यूरिफायर के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं।

इसमें आप पता कर सकते हैं कि आपके आरओ के फिल्टर की लाइफ अब कितनी बची है। इतना नहीं हर रोज यह कितने लीटर पानी फिल्टर कर रहा है इसकी जानकारी भी आपको यह देता रहेेगा। इसके साथ ही फिल्टर्स के कैडल बदलने की जानकरी भी आपको यह मुहैया कराएगा। ऐप की कनेक्टिविटी काफी आसान है और जरूरी के हिसाब से आपको सूचनाएं भी मिल जाती हैं।

हां यदि कनेक्टिविटी टूट जाती है तो आपको फिर से कनेक्ट करने के लिए पूरा प्रोसेस दोहराना होगा। ऑटो कनेक्ट नहीं होता है।

आसान इंस्टॉलेशन

हालांकि पहली बार इंस्टॉलेशन के लिए कंपनी के इंजीनीयर्स आते हैं लेकिन यदि आपको थोड़ी भी जानकारी है तो खुद इसे कनेक्ट कर सकते हैं। इन और आउट वाटर कनेक्शन के लिए साफ तौर पर अंकित है। वहीं कैंडल लगाना और बदलना और भी आसान। बस कैंडल को पकड़ कर थोड़ा उपर उठाना है और घुमाकर निकाल लेना है। कंपनी ने लॉन्च के दौरान ही जानकारी दी थी कि फिल्टर्स को बदलने के लिए आपको कंपनी के सर्विस सेंटर में कॉल कर इंजीनीयर्स को बुलाने की जरूरत नहीं है। बल्कि खुद भी कर सकते हैं और यह वास्तव में आसान है। इंस्टॉलेशन के लिए जरूरी सभी चीजें बॉक्स के साथ पहले से उपलब्ध होती हैं आपको अलग से कुछ भी खरीदारी करने की जरूरत नहीं है।

निष्कर्ष

Mi Smart Water Purifier (RO + UV) की कीमत 11,999 रुपये है। इस प्राइस रेंज में यह एक अच्छा विकल्प है। देखने में यह काफी स्टाइलिश है और उपयोग में काफी आसान भी। हालांकि मुख्य काम पानी फिल्टर करना है और वहां भी यह अपने काम पर खरा उतरता है। हमने उपयोग के दौरान 1800 टीडीएस वाले पानी को भी इससे फिल्टर किया और यह 130—150 तक लाने में सक्षम रहा। यह पानी को काफी तेजी से साफ करता है और मोबाइल कनेक्टिविटी भी अच्छी है। कैंडल को लगाने के लिए हमें इंजीनियर की जरूरत नहीं पड़ी हमने खुद ही कनेक्ट कर लिया था लेकिन फिर भी कंपनी इंजीनियर्स जब आए तो अच्छे से उन्होंने जांच की। जांच के दौरान हमने पाया कि यदि पानी का फ्लो ठीक है तो यह 45-50 मिनट में 7 लीटर पानी साफ कर देता है।

हां रही बात पानी के टेस्ट की तो कह सकते हैं कि घर में पहले से उपलब्ध आरओ से इसका टेस्ट थोड़ा अलग था। इसका कारण मिनरल कंटेंट हो सकते हैं जो कि हमारे पुराने RO में थे । हां टेस्ट खराब नहीं था बल्कि काफी अच्छा था।


रही बात कॉस्ट की तो हां इतना जरूर कहूंगा कि इस स्पेसिफिकेशन के साथ ब्रांडेड आरओ लेने जाते है 12—15 हजार रुपये के बजट में मिल जाएंगे। वहीं भले ही इंजीनीयर्स को न बुलाना पड़े लेकिन सर्विस कॉस्ट कम नहीं है। फिल्टर बदलने का कॉस्ट लगभग उतना ही या उससे थोड़ा ज्यादा ही पड़ जाता है। क्योंकि इसके PPC फिल्टर की कीमत 1,299 रुपये, RO फिल्टर का कॉस्ट 1,799 रुपये और PAC फिल्टर के लिए 899 रुपये चुकाने होंगे। यदि साल में एक बार भी आप इन्हें बदलते हैं तो 3,997 रुपये का शुल्क चुकाने होंगे जो कम नहीं है।

यदि आप इस बजट में दूसरे स्टाइलिश आरओ देखना चाहते हैं तो आप Blue Star Edge और Blue Star Prisma के अलावा Livpure PEP Plus और Aquaguard Enhance सहित कई दूसरे ऑप्शन भी उपलब्ध हैं।