6,999 रुपए वाले Micromax In 1b खूबियां जानकर आप रह जाएंगे दंग, देसी ने दिखाया दम

Join Us icon

आज से पहले तक जब भी भारतीय मोबाइल फोन का जिक्र होता था तो लोग यही कहते नजर आते थे कि चीनी कंपनियों के आगे इंडियन ब्रांड नहीं टिकेंगे। उसका कारण भी था भारतीय कंपनियां लगातार पिछड़ रही थीं और बाजार से गायब होती जा रही थीं। परंतु इस बार जिस तरह से माइक्रोमैक्स ने वापसी की है कहा जा सकता है कि देसी कंपनी ने जबरदस्त का दम दिखाया है और चाइनीज कंपनी को कड़ी टक्कर देने का दम भी रखती है। हाल में कंपनी ने भारतीय बाजार में Micromax In 1b और Note 1 को उतारा है। वैसे दो दोनों शानदार हैं लेकिन आज हम यहां 6,999 रुपए वाले माइक्रोमैक्स इन 1बी की बात करेंगे और जानेंगे कि क्यों है यह फोन बेहद खास।

बड़ी स्क्रीन
micromax-in-1b-top-features-indian-brand-phone
Micromax In 1b में 6.52-इंच बड़ी सी स्क्रीन दी गई है कंपनी ने HD+ एलसीडी डिसप्ले पैनल का उपयोग किया है। फोन का स्क्रीन आसपेक्ट रेशिया 20:9 है और यह वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 720 x 1600 pixels है और पिक्सल डेंसिटी 269 ppi। हालांकि कंपनी की ओर से स्क्रीन प्रोटेक्शन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। बावजूद इसके प्राइस रेंज के हिसाब से बेहतर कहा जाएगा। इसे भी पढ़ें: Jio के 504GB डाटा प्लान्स में जानें क्या है खास और कितना पड़ रहा सस्ता

कैमरा
micromax-in-1b-top-features-indian-brand-phone
कंपनी ने इसे डुअल रियर कैमरे के साथ पेश किया है और इसका मेन कैमरा 13 MP का है। अच्छी बात कही जा सकती है कि कंपनी ने f/1.8 अपर्चर का उपयोग किया है। कम रेंज के फोन के लिहाज से यह काफी अच्छा कहा जाएगा और लो लाइट में भी आपको यह अच्छी फोटो क्लिक करने का भरोसा देता है। फोन का दूसरा सेंसर 2 MP का है और कंपनी ने डेफ्थ कैमरे का उपयोग किया है। कैमरे में 3x डिजिटल ज़ूम सपोर्ट के साथ पेश किया है। इसे भी पढ़ें: सैमसंग को टक्कर देने के मूड में LG, ला रहा एक और अनूठा फोन

वहीं सेल्फी के मामले में भी यह कम नहीं है और फोन में आपको 8 MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

प्रोसेसर
micromax-in-1b-top-features-indian-brand-phone
Micromax In 1b को कंपनी ने ताइवानी कंपनी MediaTek के Helio G35 चिपसेट पर पेश किया है। फोन में 2.3 GHz का Octa core प्रोसेसर दिया है जो 64 bit Cortex A53 आर्किटेक्चर पर काम करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए PowerVR GE8320 जीपीयू दिया गया है। मीडसेग्मेंट में यह प्रोसेसर अच्छी गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। इसे भी पढ़ें: 6000mAh बैटरी और 64MP कैमरा के साथ लॉन्च ये धांसू स्मार्टफोन, क्या करेगा Xiaomi की छुट्टी

रैम
micromax-in-1b-top-features-indian-brand-phone
माइक्रोमैक्स इन 1बी की बड़ी खासियत रैम और इंटरनल मैमोरी है। हालांकि एक मॉडल से आपको ज्यादा खुशी नहीं मिलेगी लेकिन दूसरा मॉडल प्राइस के हिसाब से जबरदस्त कहा जा सकता है। यह फोन 2 GB मैमोरी के साथ आता है। वहीं इसमें 32जीबी की स्टोरेज मिलेगी। खास बात यह है कि इसका दूसरा वेरियंट 4जीबी रैम और 64जीबी मैमोरी के साथ आता है। आपको यह जानकर थोड़ी हैरानी होगी कि दोनों मॉडल में सिर्फ एक 1,000 रुपये का ही अंतर है। इसमें तीन जीबी का ऑप्शन ही नहीं है।

बैटरी
micromax-in-1b-top-features-indian-brand-phone
अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ कंपनी ने बैटरी पर भी ध्यान दिया है और इसमें आपको 5,000 mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी। कंपनी ने 10 वॉट की चार्जिंग सपोर्ट के साथ इसे पेश किया है।

प्राइस
भारतीय बाजार में Micromax In 1b के 2जीबी रैम मॉडल की कीमत 6,999 रुपये है। वहीं 4जीबी वॉला मॉडल को सिर्फ 7,999 रुपये में पेश किया गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here