MIUI 14 हुआ लाइव! अब और भी एडवांस होंगे शाओमी स्मार्टफोंस, जानें किस मोबाइल को कब मिलेगी नई अपडेट

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2023/02/miui-14.jpg
Highlights

Mobile World Congress (MWC) 2023 शाओमी फैंस के लिए बेहद खास रहा है। कंपनी ने Xiaomi 13 Lite स्मार्टफोन लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro को भी ग्लोबल पेश कर दिया है। इन मोबाइल्स के अलावा कंपनी ने अपने यूजर्स को नए यूजर इंटरफेस का भी तोहफा दिया है। शाओमी ने MIUI 14 Rollout Schedule जारी करते हुए बताया है कि कौन से शाओमी और रेडमी फोन को कब मीयूआई 14 अपडेट प्राप्त होगी।

MIUI 14 इन शाओमी फोंस को मिलेगा सबसे पहले

ये मी फोंस होंगे MIUI 14 पर अपडेट

इन रेडमी फोंस को सबसे पहले मिलेगा MIUI 14

उपर दी गई लिस्ट के अलावा शाओमी ने यह भी साफ कर दिया है कि इन मोबाइल्स के अलावा अन्य स्मार्टफोन भी बेहद जल्द मीयूआई 14 पा सकेंगे। आने वाले कुछ ही महीनों में कंपनी अपने नए डिवाईसेज के नाम भी शेयर कर देगी जिन्हें नया यूजर इंटरफेस प्राप्त होगा। इनमें शाओमी, मी और रेडमी टाईटल वाले मोबाइल शामिल रहेंगे।