
स्मार्टफोन में ब्लास्ट होने की खबर काफी आम हो चुकी हैं। लेकिन, इस बार फोन ब्लास्ट होने से जो हुए उसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। दरअसल, महाराष्ट्र के नासिक में में एक घर के अंदर फोन में ऐसा ब्लास्ट हुआ कि वहां मौजूद तीन लोग घायल हो गए और साथ के साथ आस-पास की खिड़कियां भी टूट गईं। अगर देखा जाए तो यह फोन विस्फोट को अब तक का सबसे बड़ा ब्लास्ट माना जा सकता है।
डियोड्रेंट से ब्लास्ट हुआ और खतरनाक
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, जब यह घटना हुई तो फोन चार्ज पर लगा था। फोन कौन-सा था और किसी ब्रांड का था इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, बताया जा रहा है कि फोन के पास एक डियोड्रेंट की बोतल रखी थी, जिससे ब्लास्ट ज्यादा तेज हुआ।
रिपोर्ट में बताया गया कि इस डियो की केन ने इस हादसे को और खतरनाक बना दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डियो में बहुत ज्यादा फ्लेमेबल यानी ज्वलनशील पदार्थ होते हैं जिसके चलते एक छोटी-चिंगारी भी हादसे का कारण बन सकती है।
3 लोग हुए घायल
बताया जा रहा है कि यह ब्लास्ट इतनी तेज हुआ कि घर के अंदर के शीके और खिड़कियां तक फूट गए। इतना ही नहीं घर के पास जो गाड़ियां खड़ी थीं उनके भी प्रभावित होने की खबर बताई जा रही है। इसके अलावा तीन लोग घायल हुए हैं लेकिन किसी की मौत की खबर नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
आम तौर पर इसलिए ब्लास्ट होते हैं फोन
- स्मार्टफोन के फटने का सबसे आम कारण आमतौर पर दोषपूर्ण बैटरी है।
- स्मार्टफोन की पुरानी बैटरियां फूल जाती हैं और यदि आप इसे चार्ज करने के लिए पावर प्वाइंट से जोड़ते हैं तो संभवतः विस्फोट हो सकता है।
- अन्य कारणों में दोषपूर्ण बैटरी या फ़ोन चार्जर हो सकता है जिसके कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।
- ये सामान्य संभावित कारण हैं जो विस्फोट का कारण बन सकते हैं लेकिन एक विस्तृत जांच से बेहतर पता चलेगा कि वास्तव में क्या हुआ था।









