6999 रुपये में आया सस्ता Samsung स्मार्टफोन, मिलेगी 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 6 साल की OS अपडेट

Join Us icon

दिवाली के मौके पर अगर आप अपने मम्मी, पापा या किसी खास को नया स्मार्टफोन देना चाहते हैं और आज बजट 10 हजार रुपये तक का है। तो सैमसंग ने इंडिया में नया लो बजट मोबाइल फोन Samsung Galaxy M07 लॉन्च कर दिया है। यह नया मोबाइल सिर्फ 6,999 रुपये में लॉन्च हुआ है जिसमें 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन, तगड़ी 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा दिया गया है। इस नए सैमसंग स्मार्टफोन की पूरी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी एम07 ​6,999 रुपये में बिक रहा है जिसे शॉपिंग साइट अमेजन से खरीदा जा सकता है। यह मोबाइल के 4GB RAM + 64GB Storage का रेट है। कोई भी यूजर बिना किसी क्रेडिट कार्ड या बैंक ऑफर के यह 7 हजार से कम का मोबाइल खरीद सकता है। यह लो बजट 4जी स्मार्टफोन है जो उन लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकता है जिन्हें मोबाइल में गेमिंग या हैवी प्रोसेसिंग की जरूरत नहीं पड़ती।

जो मोबाइल यूजर अपने फोन का इस्तेमाल कॉल करने, व्हाट्सऐप चलाने या फिर इंस्टाग्राम रील्स व यूट्यूब शॉर्ट्स देखने के लिए ही करतेे हैं। उनके लिए यह मोबाइल काम आ सकता है। गैलेक्सी एम07 में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो एक बार फुल चार्ज करने के बाद आराम से पूरा दिन निकाल सकती है। वहीं सबसे बड़ी बात यह है कि Samsung Galaxy M07 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

गौरतलब है कि इस प्राइस रेंज में शायद ही कोई ऐसा मोबाइल फोन होगा जो इतनी अधिक चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। 7 हजार रुपये तक के मोबाइल फोन अमूमन 10W, 15W या फिर 18W चार्जिंग ही सपोर्ट करते हैं। ऐसे में गैलेक्सी एम07 में 25वॉट फास्ट चार्जिंग का दिया जाना इसे अपनी कैटेगरी में बेस्ट बनाता है। इस फोन को किसी भी यूएसबी टाईप-सी केबल के जरिये चार्ज किया जा सकता है।

Samsung Galaxy M07 4G स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह MediaTek Helio G99 प्रोसेसर पर काम करता है। इस ऑक्टा-कोर प्रोसेसर में 2.2GHz तक की क्लॉक स्पीड मिलती है जो इसे बजट फोन के फास्ट बनाती है। सैमसंग का दावा है कि उनका स्मार्टफोन 422k+ AnTuTu अचीव कर चुका है। यह सैमसंग स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर लाया गया है जो One UI 7.0 पर काम करता है।

गैलेक्सी एम07 पर सैमसंग 6 जेनरेशन की ओएस अपग्रेड दे रही है जो इसे अभी से ही Android 21 के लिए तैयार बनाती है। वहीं साथ ही इस मोबाइल के साथ 6 साल की सिक्योरिटी अपडेट भी प्राप्त होगी। यानी अगर कोई भी बग आता है या ​मोबाइल स्लो होता है जो इसे नई अपडेट के साथ फिर से नए जैसा फास्ट और स्मूथ किया जा सकेगा।

फोटोग्राफी के लिए इसके डुअल रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल Depth सेंसर दिया गया है। वहीं फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर लगाया गया है। यह मोबाइल 720 x 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7-इंच की एचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है जो एलसीडी पैनल पर बनी है और 90Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इसमें IP54 रेटिंग, 3.5mm हेडफोन जैक, Smart Switch और Quick Share जैसे फीचर्स के साथ साइड फिंगर​प्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक भी मिलता है।

सैमसंग गैलेक्सी एम07 के अलासा इस प्राइस रेंज में Infinix Smart 10, Lava Bold N1 Pro, itel A90 और POCO C71 7 हजार से कम के फोन हैं जो चेक किए जा सकते हैं। वहीं अगर आप 500 रुपये एक्स्ट्रा लगा सकते हैं तो 7499 रुपये वाला Lava Bold N1 5G फोन भी आपको पसंद आ सकता है। जैसा कि नाम से ही पता चलता है इस मोबाइल में ग्राहकों को 5जी कनेक्टिविटी मिल जाएगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here