
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) एक बार फिर अपने बहुप्रचलित ₹199 रिचार्ज प्लान को प्रमोट कर रहा है। कंपनी का यह ₹199 वाला रिचार्ज पैक उन उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद है जो हर महीने सिर्फ डाटा के साथ कॉलिंग और SMS सर्विस का उपयोग करते हैं। वहीं, आपको बता दें कि यह रिचार्ज पैक 30 दिनों की वैधता के साथ आता है। आइए आगे आपको इस प्लान की पूरी जानकरी देते हैं।
BSNL के ₹199 रिचार्ज प्लान की प्रमुख विशेषताएं
| सुविधा | डिटेल |
|---|---|
| प्लान कीमत | ₹199 |
| वैधता | 30 दिन |
| डाटा लाभ | 2GB प्रतिदिन (कुल 60GB) |
| वॉइस कॉलिंग | सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स |
| SMS सुविधा | रोजाना 100 SMS |
| डाटा स्पीड | अधिकतम 40Mbps (स्थिति अनुसार) |
इस स्कीम के अंतर्गत ग्राहकों को प्रतिदिन 2GB हाई-स्पीड इंटरनेट एक्सेस मिलता है। यानी पूरे 30 दिनों में उपभोक्ता कुल 60GB डाटा का उपयोग कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। यही नहीं, इस प्लान में रोजाना 100 टेक्स्ट मैसेज भेजने का विकल्प भी शामिल है, जिससे उपयोगकर्ताओं को अलग से SMS पैक लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
डेली यूज के लिए बेस्ट
यह रिचार्ज पैक खास तौर पर उन ग्राहकों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो रोजाना इंटरनेट ब्राउजिंग, सोशल मीडिया एक्सेस और ऑनलाइन बातचीत में एक्टिव रहते हैं। 2GB डाटा प्रतिदिन की सीमा औसत यूजर के लिए पर्याप्त मानी जाती है। साथ ही, अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा यह सुनिश्चित करती है कि बातचीत में कोई रुकावट न आए।
इस प्लान को फिर से प्रमुखता देना BSNL की रणनीति का हिस्सा है ताकि वह निजी कंपनियों जैसे Jio और Airtel के कड़े मुकाबले में अपनी पकड़ बनाए रख सके। ₹199 जैसी कीमत पर इतना संतुलित ऑफर बाजार में दुर्लभ है, खासकर ऐसे यूज़र्स के लिए जो सीमित बजट में सर्विस की तलाश में हैं। आप नीचे जियो और एयरटेल के 30 दिन वाले सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान की जानकारी हासलि कर सकते हैं।
Jio और Airtel के सबसे सस्ते 30 दिन वैधता वाले प्लान
- Jio का 319 रुपये वाला प्लान: जियो का एक कैलेंडर मंथ प्लान है जिसमें कंपनी 1.5 जीबी डाटा के साथ पूरे महीने की वैधता दे रही है। अर्थात् यदि महीना 30 का है तो आपको 30 दिनों की वैधता मिलेगी वहीं यदि 31 दिन का महीना है तो आपको पूरे 31 दिनों की वैधता मिलेगी। इसमें भी कॉलिंग, एसएमएस और ऐप बेनिफिट्स आपको मिल जाते हैं।
- एयरटेल का 219 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: 219 रुपये का एयरटेल प्रीपेड रिचार्ज प्लान भी अनलिमिटेड वॉयस कॉल और कुल 3 जीबी इंटरनेट डाटा के साथ आता है। इसके अलावा रिचार्ज में डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। वहीं, इस प्लान में एक बार डाटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स से 50पैसा/एमबी शुल्क लिया जाएगा। इस प्लान में Wynk Music का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। प्लान की वैधता 30 दिन की है।
Note: यानी देखा जाए तो कम कीमत में 30 दिन चलने वाला सबसे सस्ता रिचार्ज बीएसएनएल के पास ही है।
रिचार्ज और एक्टिवेशन की आसान प्रक्रिया
इस पैक को BSNL की आधिकारिक वेबसाइट, BSNL Selfcare App या फिर नजदीकी रीचार्ज स्टोर से प्राप्त किया जा सकता है। Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर ऐप उपलब्ध है, जिससे डिजिटल उपयोगकर्ताओं को अतिरिक्त सहूलियत मिलती है।









