
जब आप किसी बैंक में अपना अकाउंट ओपन करवाते हैं, तो आपको बैंक की तरफ से डेबिट कार्ड यानी एटीएम कार्ड दिया जाता है। मगर आपका एटीएम कार्ड तब तक काम नहीं करता है, जब तक आपका उसका पिन (पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर) जनरेट नहीं करते हैं। बिना PIN के आप न तो ATM से पैसे नहीं निकाल सकते और ना ही कार्ड का इस्तेमाल भी नहीं कर सकते। अच्छी बात यह है कि अब आपको 4 अंकों का नया पिन जनरेट करने के लिए बैंक जाने या फिर नजदीकी एटीएम तक जाने की जरूरत नहीं है। अब आप चाहें, तो अपने मोबाइल से ही नया ATM PIN बना सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के उदाहरण के जरिए बताते हैं कि कैसे मोबाइल से एटीएम पिन बनाया (mobile se atm pin kaise banaye) जा सकता हैः
SMS से एटीएम पिन कैसे बनाएं
आप अपने मोबाइल से SMS भेज कर भी अपने एटीएम कार्ड का पिन जनरेट कर सकते हैं। वैसे, SMS के जरिए पिन बनाना उन लोगों के लिए सुविधाजनक है, जिनके पास इंटरनेट नहीं है। SBI डेबिट कार्ड का पिन जनरेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगाः
स्टेप-1: सबसे पहले रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चेक करें। सुनिश्चित करें कि आपके पास वही नंबर है जो बैंक अकाउंट से लिंक है।
स्टेप-2: इससे बाद एसएमएस करने के लिए PIN <डेबिट कार्ड के आखिरी 4 अंक> <अकाउंट नंबर के आखिरी 4 अंक> टाइप करें। उदाहरण के लिए अगर कार्ड नंबर के आखिरी 4 अंक 1234 और अकाउंट नंबर के अंत में 4 अंक 5678 हैं, तो PIN 1234 5678 फॉर्मेट में मैसेज तैयार करना होगा।
स्टेप-3: आप SBI यूजर हैं, तो फिर मैसेज को 567676 नंबर पर सेंड कर दें। इसके बाद आगे का दिशा निर्देश फॉलो करते हुए आप घर बैठे मोबाइल से एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं। अलग-अलग बैंकों के लिए SMS नंबर भिन्न होगा।
इंटरनेट बैंकिंग से एटीएम पिन कैसे बनाएं
आप मोबाइल पर इंटरनेट बैंकिंग को ओपन कर भी पिन जनरेट कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगाः
स्टेप-1: SBI नेट बैंकिंग पोर्टल (https://www.onlinesbi.sbi/) पर लॉग इन करें और ‘कार्ड्स’ विकल्प चुनें।
स्टेप-2: ई-सर्विसेज पर क्लिक करें और फिर डेबिट कार्ड सर्विसेज विकल्प चुनें।
स्टेप-3: अगले पेज पर ATM कार्ड डेबिट कार्ड का विकल्प चुना होगा।
स्टेप-4: अब ATM पिन जनरेशन विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप-5: वेरिफिकेशन के लिए वन टाइम पासवर्ड (OTP) या प्रोफाइल पासवर्ड में से कोई एक विकल्प चुनें।
स्टेप-6: रजिस्टर नंबर पर प्राप्त हुए OTP या अपना प्रोफाइल पासवर्ड डालें और कंटीन्यू पर क्लिक करें।
स्टेप-7: अपना खाता नंबर और डेबिट कार्ड नंबर चुनें, फिर सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप-8: अपने नए पिन के पहले 2 अंक टाइप करें। बाकी 2 अंक आपको SMS के जरिए मिलेंगे।
स्टेप-9: SMS से प्राप्त बाकी 2 अंक डालें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।
नोट: पिन सफलतापूर्वक बनने के बाद आपको पुष्टि का संदेश मिलेगा। अगर कोई समस्या हो, तो SBI कस्टमर केयर या नजदीकी शाखा से संपर्क कर सकते हैं।
कस्टमर केयर नंबर से ATM पिन कैसे बनाएं
SBI यूजर कस्टमर केयर नंबर के माध्यम से भी पिन बना सकते हैं। इसके आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से कस्टरमर केयर नंबर पर कॉल करना होगाः
स्टेप-1: अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से निम्नलिखित SBI कस्टमर केयर नंबरों पर कॉल करें:
- 1800 1234
- 1800 2100
- 1800 425 3800
- 1800 11 2211
- 080-26599990
स्टेप-2: कॉल पर उपलब्ध विकल्पों में से ATM सर्विसेज के लिए नंबर दबाएं।
स्टेप-3: फिर अपना डेबिट कार्ड नंबर दर्ज करें।
स्टेप-4:अपने डेबिट कार्ड से जुड़ा खाता नंबर दर्ज करें।
स्टेप-5: पुष्टि के लिए खाता नंबर दोबारा डालें।
स्टेप-6: आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा, जो 2 दिन तक वैध रहेगा। इस OTP का उपयोग करके आपको नजदीकी SBI ATM पर जाकर अपने डेबिट कार्ड का पिन जनरेट करना होगा।
ऐप के माध्यम एटीएम पिन कैसे बनाएं
SBI यूजर YONO ऐप के जरिए भी एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगाः
स्टेप-1: अपने मोबाइल पर गूगल PlayStore या ऐपल App Store से SBI YONO ऐप डाउनलोड कर लें।
स्टेप-2: फिर यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से YONO ऐप में लॉगइन करें।
स्टेप-3: डैशबोर्ड पर कार्ड्स विकल्प पर टैप करें।
स्टेप-4: अब माय डेबिट कार्ड्स पर टैप करें।
स्टेप-5: सेट/रीसेट ATM पिन विकल्प पर टैप करें।
स्टेप-6: अपना नया 4 अंकों का पिन डालें और पुष्टि के लिए इसे दोबारा दर्ज करें।
स्टेप-7: अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें और सबमिट पर टैप करें।
स्टेप-8: पिन सफलतापूर्वक बनने के बाद आपको स्क्रीन पर पुष्टि का मैसेज दिखाई देगा।
ATM कार्ड पिन रीसेट कैसे करें?
SBI नेट बैंकिंग के माध्यम से डेबिट कार्ड पिन रीसेट किया जा सकता है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगाः
स्टेप-1 : अपने यूजरनेम और पासवर्ड के साथ SBI ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल पर लॉग इन करें।
स्टेप-2 : ई-सर्विसेज पर क्लिक करें और फिर डेबिट कार्ड सर्विसेज का विकल्प विकल्प चुनें।
स्टेप-3 : अगले पेज पर ATM कार्ड डेबिट कार्ड विकल्प चुनें।
स्टेप-4 : ATM पिन जनरेशन विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप-5 : वन टाइम पासवर्ड (OTP) या प्रोफाइल पासवर्ड में से कोई एक विकल्प चुनें।
स्टेप-6 : प्राप्त OTP या अपना प्रोफाइल पासवर्ड डालें और कंटीन्यू पर क्लिक करें।
स्टेप-7: अपना खाता नंबर और डेबिट कार्ड नंबर चुनें, फिर सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप-8: अपने नए पिन के पहले 2 अंक टाइप करें। बाकी 2 अंक आपको SMS के जरिए मिलेंगे।
स्टेप-9 : SMS से प्राप्त बाकी 2 अंक डालें और सबमिट पर क्लिक करें।
सवाल-जवाब (FAQs)
SBI ATM कार्ड को कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं?
आप अपने SBI ATM कार्ड को नेट बैंकिंग पोर्टल या YONO ऐप में लॉग इन करके एक्टिवेट कर सकते हैं।
क्या मैं अपना ATM पिन जनरेट कर सकता हूं?
हां, आप नेट बैंकिंग पोर्टल का उपयोग करके अपना ATM पिन जनरेट कर सकते हैं।
अगर मैं अपना ATM पिन भूल जाऊं तो इसे कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
आप YONO ऐप के जरिए पिन रीसेट कर सकते हैं या कस्टमर केयर नंबर 1800112211, 18004253800 या 08026599990 पर कॉल कर सकते हैं।
क्या मैं बैंक जाए बिना ATM पिन जनरेट कर सकता हूं?
हां, आप बैंक की वेबसाइट, बैंक के ऐप, कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके या SMS भेजकर पिन जनरेट कर सकते हैं।
क्या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने से पहले ATM पिन बनाना अनिवार्य है?
हां, डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने से पहले आपको ATM पिन बनाना होगा।
SBI ATM पिन जनरेट करने की कोई समय सीमा है?
अगर आपको नया डेबिट कार्ड मिला है, तो इसे प्राप्त करने के 24 घंटे के भीतर नया पिन जनरेट करना होगा।
क्या मैं ATM पिन ऑफलाइन बदल सकता हूं?
हां, आप नजदीकी ATM, कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके या बैंक शाखा में जाकर पिन जनरेट कर सकते हैं।
क्या मैं ATM पिन दो बार जनरेट कर सकता हूं?
हां, आप ATM पिन को जितनी बार चाहें जनरेट कर सकते हैं।






















