
Motorola अपने नए कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन Moto Edge 60 Neo को लॉन्च कर सकता है। टिप्स्टर Debayan Roy ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इसे लेकर जानकारी शेयर की है। बताया जा रहा है कि यह फोन यूरोप में अगले 3 से 6 दिनों के अंदर पेश किया जा सकता है। वहीं, भारत में इसकी लॉन्चिंग सितंबर के आखिर या अक्टूबर की शुरुआत में हो सकती है। उम्मीद है कि मोटोरोला इसे मार्केट में बढ़ रहे कॉम्पैक्ट मोबाइल्स के ट्रेंड को देखते हुए ला सकता है।
लीक के अनुसार Motorola Edge 60 Neo में कॉम्पैक्ट OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। जिसे खास तौर पर छोटे मोबाइल पसंद करने वालों के लिए लाया जा सकता है। फोन का सबसे बड़ा अपग्रेड इसका प्राइमरी मेन कैमरा और अल्ट्रा-वाइड + टेलीफोटो ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है। जो इसे पिछले मॉडल से और भी एडवांस बना सकता है।फोन में टेलीफोटो लेंस की मौजूदगी इसे मिड रेंज में अलग कर सकती है। क्योंकि आमतौर पर यह फीचर सिर्फ प्रीमियम फोंस में देखने को मिलता है।
The compact Motorola phone : Moto Edge 60 Neo is indeed coming 😍
✅ It’ll launch in Europe in 3 to 6 days (less than one week)
✅ Later, It will launch in India 🇮🇳 , expect it ~late September / early October
✅ Compact OLED panel, Main + UW + Telephoto 📸
— Debayan Roy (Gadgetsdata) (@Gadgetsdata) September 3, 2025
यदि पूर्व मॉडल Moto Edge 50 Neo की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है। जिसमें 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज है। यह 6.4-इंच के pOLED LTPO पैनल से लैस है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और 2800 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ शानदार एक्सपीरियंस दे सकता है। फोन में 50MP OIS मेन कैमरा, 13MP अल्ट्रा-वाइड + मैक्रो और 10MP टेलीफोटो लेंस है। जबकि फ्रंट पर 32MP का सेल्फी कैमरा है। इसकी बैटरी 4310mAh है और 68W फास्ट चार्जिंग व 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
आगामी Edge 60 Neo में नए फीचर्स जोड़कर ब्रांड पहले से अच्छा अनुभव प्रदान कर सकता है। मोटोरोला इसमें IP68 वॉटर और डस्ट प्रोटेक्शन, फिंगरप्रिंट सेंसर और लंबे समय तक सॉफ्टवेयर अपडेट्स जैसे फीचर्स भी जारी रख सकता है।
लॉन्च टाइमलाइन की बात करें तो टिप्स्टर के मुताबिक Moto Edge 60 Neo को यूरोप में अगले हफ्ते के भीतर पेश किया जा सकता है। जबकि भारत में इसे सितंबर के आखिर या अक्टूबर की शुरुआत में एंट्री मिल सकती है। हालांकि कंफर्म नहीं है लेकिन कंपनी इसे मिड-प्रीमियम सेगमेंट में यानी 25,000 रुपये से कम में उतार सकती है। इसलिए यह वनप्लस, iQOO और रियलमी जैसे ब्रांड्स के फोंस से मुकाबला कर सकता है। हालांकि फोन के और स्पेक्स आने के बाद ही हम ज्यादा अच्छा सुझाव दे पाएंगे।
यदि आप आने वाले कुछ हफ्तों में एक नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो Moto Edge 60 Neo का इंतजार किया जा सकता है। इसका कॉम्पैक्ट फैक्टर, प्रीमियम डिस्प्ले और टेलीफोटो कैमरा इसे अच्छा ऑप्शन बना सकता है। इसके बारे में और डिटेल्स आते ही हम आपको नए पोस्ट में अपडेट देंगे।









