Motorola Edge S 5G फोन क्वाॅलकाॅम के सबसे लेटेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 865 के साथ 26 जनवरी को होगा लाॅन्च

Join Us icon

Motorola ने पिछले साल अप्रैल महीने में अपनी ‘ऐज़ सीरीज़’ में दो पावरफुल स्मार्टफोन Motorola Edge और Motorola Edge+ लाॅन्च किए थे। इनमें से मोटोरोला ऐज़ प्लस भारतीय बाजार में भी सेल के लिए उपलब्ध हुआ था जो उस वक्त के पावरफुल फीचर्स जैसे 90हर्ट्ज़ डिसप्ले, 108 मेगापिक्सल रियर कैमरा और स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट से लैस था। वहीं अब खबर आ रही है कि मोटोरोला अपनी इस प्लैगशिप सीरीज़ का विस्तार करने जा रही है कि जिसके तहत आने वाली 26 जनवरी को नया स्मार्टफोन Motorola Edge S लाॅन्च किया जाएगा।

Motorola Edge S के लाॅन्च की घोषणा कंपनी द्वारा कर दी गई है। मोटोरोला ने बताया है कि आने वाली 26 जनवरी को कंपनी एक वर्चुअल ईवेंट का आयोजन करेगी, जिसके मंच से नया डिवाईस ऐज़ एस टेक मंच पर कदम रखेगा। इस दिन यह स्मार्टफोन चीनी बाजार में लाॅन्च किया जाएगा जो आने वाले दिनों में विश्व के अन्य बाजारों में दस्तक देगा। Motorola Edge S 5G फोन होगा जो क्वाॅलकाॅम द्वारा पिछले हफ्ते ही अनाउंस किए गए लेटेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 870 के साथ लाॅन्च होगा। बता दें कि यह चिपसेट 3.2गीगाहर्ट्ज़ की सुपर फास्ट स्पीड पर प्रोसेस करता है।

Moto Edge S to launch on 26 january with snapdragon 870 5g soc

Motorola Edge+

इंडिया में मौजूद मोटोरोला ऐज़ प्लस की बात करें तो इस फोन में 1080 × 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुल एचडी+ डिसप्ले दी गई है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली है। यह फोन एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो क्वालकॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 865 पर रन करता है। बता दें कि यह चिपसेट 5G सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन को 12 जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है जो 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें: इंडिया आ रहा पोको का 6,000mAh वाला धांसू फोन POCO M3, जानें कब होगा लॉन्च

कैमरे की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में जिसका प्राइमरी कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ 108 मेगापिक्सल (with OIS) + टेलीफोटो लेंस (with OIS) + 16 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड (doubles up as macro) ToF सेंसर और 8 मेगापिक्सल लेजर ऑटोफोकस है। इसके अलाव फोन में 3X ऑप्टिकल जूम की क्षमता भी दी गई है। इतना ही नहीं फोन के फ्रंट पैनल पर 25-मेगापिक्सल का सिंगल होल-पंच कैमरा है।

Moto Edge S to launch on 26 january with snapdragon 870 5g soc

मोटोरोला के इस प्लैगशिप फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W टर्बो चार्ज (वायर के साथ) और वायरलैस 15W को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में वायरलैस पावरशेयर यानी रिवर्स वायरलैस चार्जिंग का ऑपशन दिया गया है। अगर आपके पास कोई ऐसा डिवाइस है जो वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करता है तो आप इस डिवाइस से उसे चार्ज कर सकते हैं। Motorola Edge+ इस वक्त भारतीय बाजार में 59,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here