जल्द लॉन्च होगा मोटोरोला का सस्ता एंड्रॉयड फोन, बड़ी बैटरी और मेमोरी होने की उम्मीद

Join Us icon

मोटोरोला जल्द एक बजट स्मार्टफोन मोटो जी06 को लॉन्च करने वाला है। हाल में यह फोन अलग-अलग बेंचमार्क साइट पर XT2535 नंबर के साथ लिस्ट हुआ है। वहीं अब xpertpick ने इसे FCC सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है, जहां इस फोन के दो मॉडल नंबर XT2535-1 और XT2535-2 का जिक्र किया गया है। FCC सर्टिफिकेशन के अलावा, यह फोन Geekbench के डेटाबेस में भी आया है, जहां से फोन के प्रोसेसर और रैम की जानकारी मिलती है।

गौरतलब है कि मोटोरोला का मोटो जी06 फोन इसी साल के शुरुआत में लॉन्च 4जी फोन मोटो जी05 का ही अपग्रेड वर्जन हो सकता है। जी05 को कंपनी ने पिछले साल 6,999 रुपये में भारत में लॉन्च किया था और इस फोन की कीमत में भी 7 हजार से 8 हजार रुपये के आसपास होने की उम्मीद लगाई जा है।

जहां तक मोटो जी06 के FCC लिस्टिंग की बात है, तो वहां से मिली जानकारी के अनुसार, यह फोन LTE, 5.8GHz तक की Wi-Fi और ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस होगा। वहीं FCC लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि डिवाइस में RL52 बैटरी और MC-101/2/3/6/7/9 चार्जर है। इस जानकारी को TUV डेटाबेस के साथ क्रॉस-चेक करने पर पता चलता है कि RL52 बैटरी की क्षमता 5,100mAh है और चार्जिंग के लिए 10W का चार्जर सपोर्ट हो सकता है।

अगर बैटरी की तुलना पुराने मॉडल से करें, तो मोटो जी05 को कंपनी ने 5,200mAh की बैटरी और 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया था। ऐसे में फिलहाल कहा जा सकता है कि नया फोन बैटरी के मामले में थोड़ा पीछे है, लेकिन यह शुरुआती टेस्ट है, हो सकता है कि फोन लॉन्च के दौरान बैटरी और चार्जिंग अलग हो।

हाल में यह फोन IMEI डेटाबेस में आया था, जहां से पता चलता है कि मोटो G06 का कोडनेम Lagos है। यह डिवाइस Geekbench के डेटाबेस में मोटोरोला लागोस नाम से ही लिस्ट हुआ है। गौरतलब है कि गीकबेंच प्रोसेसर बेंचमार्क ऐप है, जो प्रोसेसर की सिंगल और मल्टीकोर क्षमता टेस्ट कर स्कोर देता है। इस गीकबेंच के सिंगल कोर टेस्ट में मोटो जी06 399 तक का स्कोर कर पाया, जबकि मल्टी-कोर टेस्ट में यह फोन 1234 अंक हासिल करने में सक्षम रहा। बजट फोन के लिहाज से यही स्कोर ठीक-ठाक कहा जा सकता है।

वहीं इस लिस्टिंग में यह भी पता चलता है कि यह फोन मीडियाटेक हीलियो G81 एक्सट्रीम चिपसेट के साथ आ सकता है, जिसमें 4GB रैम हो सकता है और कंपनी इसे एंड्रॉयड 15 ओएस के साथ पेश कर सकती है। बता दें कि कंपनी ने मोटो जी05 को भी MediaTek Helio G81 Extreme प्रोसेसर के साथ ही लॉन्च किया था। यह एक 4जी प्रोसेसर है।

xpertpick की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मोटो G06 दो वैरियंट्स में आ सकता है, जिसमें 4GB+64GB और 4GB+256GB वैरियंट शामिल हो सकता है। इसे पैनटोन-सर्टिफाइड शेड्स, जैसे- अरेबेस्क, टेपेस्ट्री और टेंड्रिल में आने की संभावना है। कंपनी ने मोटो जी05 को 4जीबी रैम और 64 जीबी वैरियंट के साथ लॉन्च किया था। हालांकि अभी मोटो जी06 को लेकर आधिकारिक तौर पर लॉन्च डेट की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि इसे जल्द अलग-अलग बाजारों में लॉन्च किया सकता है।

मोटो G06 को लेकर अब तक जो जानकारी सामने आई है, उसके आधार पर कहा जा सकता है कि यह किफायती स्मार्टफोन हो सकता है। यह फोन उन लोगों के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, जो फीचर फोन से स्मार्टफोन की ओर जाना चाहते हैं। हालांकि यदि यह भारत में लॉन्च होता है और 5जी के साथ नहीं लॉन्च किया जाता है, तो कुछ यूजर को निराशा हो सकती है। इस फोन को पोको सी71, गैलेक्सी एम05, वीवी वाई19ई, टेक्नो स्पार्क गो2 जैसे फोन से टक्कर मिल सकती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here