Moto G42 स्मार्टफोन भारत में इस दिन हो रहा लॉन्च, Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स

Moto G42 स्मार्टफोन को भारत में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी के साथ पेश किया जाएगा।

Join Us icon

मोटोरोला का बजट स्मार्टफोन Moto G42 ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है। यह स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। ग्लोबल लॉन्च के साथ ही मोटोरोला के इस फोन के इंडिया लॉन्च का काफी दिनों से इंतजार किया जा रहा था। मोटोरोला ने कंफर्म कर दिया है कि Moto G42 स्मार्टफोन भारत में 4 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर मोटोरोला के अपकमिंग स्मार्टफोन का लैंडिंग पेज भी लाइव कर दिया गया है। इस लैंडिंग पेज से मोटोरोला के अपकमिंग स्मार्टफोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स का पता चलता है।

मोटोरोला का अपकमिंग Moto G42 स्मार्टफोन को Full HD+ AMOLED डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर, 50MP कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी के साथ पेश किया जाएगा। इस फोन में IP52 रेटिंग, 20W TurboPower चार्जिंग, और स्टीरियो स्पीकर सेटअप दिया जाएगा। मोटोरोला का यह फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है ऐसे में इसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी उपलब्ध है।

Moto G42: स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स

Moto G42 smartphone launched with 50MP camera and 5000mAh battery

Moto G-सीरीज के अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.5-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रेजलूशन Full HD+, रिफ्रेश रेट 60Hz और सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया जाएगा। इस फोन में Qualcomm का Snapdragon 680 प्रोसेसर और ग्राफ़िक्स के लिए Adreno 610 GPU दिया जाएगा।

Moto G42 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी, 20W TurboPower फास्ट चार्जिंग और Type-C चार्जिंग पोर्ट मिलेगा। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसके साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।मोटोरोला का यह फोन दो कलर ऑप्शन – एटलांटिक ग्रीन और मैटैलिक रोज कलर में पेश किया जाएगा। इसके साथ ही यह फोन Android 12 पर रन करेगा। यह भी पढ़ें : 24,999 रुपये कीमत, 108MP कैमरा और 9GB रैम वाला Xiaomi 11i सिर्फ 3755 रुपये में घर लाएं, जानें ऑफर

Moto G42 की क़ीमत

Moto G42 स्मार्टफोन का 4GB + 128GB वेरिएंट ब्राजील में 1,529 ब्राजिलयन रील (करीब 23,000रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। हालांकि संभावनाएं है कि यह फोन भारत में 15,000 रुपये की क़ीमत में पेश किया जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here