Motorola Edge 50 Ultra का भारतीय लॉन्च आया करीब, बीआईएस पर दिखा ये फ्लैगशिप फोन

Join Us icon
Highlights

  • Motorola Edge 50 Ultra मॉडल नंबर XT2401-1 के साथ नजर आया है।
  • इसमें ग्लोबल मॉडल की तरह क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट मिल सकता है।
  • यह 125W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ आ सकता है।

मोटोरोला अपनी एज 50 सीरीज को भारत में आगे बढ़ा सकता है। कंपनी ने पिछले महीने भारत में Edge 50 Pro स्माटफोन पेश किया था। वहीं, अब आने वाले कुछ समय में Motorola Edge 50 Ultra लॉन्च किया जा सकता है दरअसल यह खबर इसलिए सटीक साबित हो सकती है क्योंकि नए मोटा डिवाइस को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड यानी कि बीआईएस वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। आइए, आगे लिस्टिंग की डिटेल जानते हैं।

Motorola Edge 50 Ultra बीआईएस लिस्टिंग

  • टेक आउटलुक वेबसाइट ने Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड वेबसाइट पर स्पॉट किया है।
  • आप नीचे लिस्टिंग इमेज में देख सकते हैं कि नया डिवाइस मॉडल नंबर XT2401-1 के साथ नजर आ रहा है।
  • बीआईएस लिस्टिंग में अन्य किसी स्पेक्स का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन यह इस बात का बड़ा संकेत है कि Motorola Edge 50 Ultra इंडिया आ रहा है।
  • बता दें कि इस फ्लैगशिप फोन को ग्लोबल तौर पर एंट्री मिल चुकी है जिसमें कई दमदार स्पेसिफिकेशंस मौजूद है।

Motorola Edge 50 Ultra के स्पेसिफिकेशंस (ग्लोबल मॉडल)

  • डिस्प्ले: Motorola Edge 50 Ultra में 6.7-इंच FHD+ 10-बिट OLED डिस्प्ले है। इस पर 2712 x 1220 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, HDR 10+, DC डिमिंग, 2500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन दिया है।
  • प्रोसेसर: ब्रांड ने डिवाइस में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट लगाया है जो 4nm प्रक्रिया पर आधारित है। इसके साथ एड्रेनो 735 GPU मिलता है।
  • स्टोरेज: डाटा सेव करने के लिए मोबाइल में 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज मिल जाता है।
  • कैमरा: Motorola Edge 50 Ultra में f/1.6 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा, OIS, 2.5cm मैक्रो ऑप्शन वाला 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 64MP का 3X पोर्ट्रेट टेलीफोटो कैमरा है। वहीं, सेल्फी के लिए 50MP का ऑटो-फोकस फ्रंट कैमरा दिया है।
  • बैटरी: यह मोटो फोन 125W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी से लैस है।
  • अन्य: फोन में स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी हेड ट्रैकिंग, 3 माइक्रोफोन, पानी और धूल से बचाव वाली IP68 रेटिंग दी गई है।
  • कनेक्टिविटी: Motorola Edge 50 Ultra में 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi 7 802.11ax, ब्लूटूथ 5.4, GPS, USB टाइप-C, NFC जैसे ऑप्शन हैं।
  • ओएस: Motorola Edge 50 Ultra फोन लेटेस्ट एंड्राइड 14 के साथ आता है।


Motorola Edge 50 Ultra Price
Rs. 47,999
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here