Motorola Edge 70 का पहला पोस्टर लीक, देखें कैसा होगा नया डिजाइन

Join Us icon

मोटोरोला अपने अगले Edge सीरीज स्मार्टफोन को लेकर चर्चा में आ गया है। दरअसल पूर्व में आए एज 60 के अपग्रेड एज 70 का पोस्टर सामने आया है। यह सोशल मीडिया साइट एक्स पर टिप्स्टर Evan Blass ने शेयर किया है। लीक इमेज ने आने वाले Motorola Edge 70 की पहली झलक दिखा दी है। जिसमें डिवाइस को बेहद प्रीमियम और पतले लुक में दिखाया गया है। इसके साथ ही डिवाइस की मजबूती के बारे में जानकारी दी गई है। आइए, आगे डिटेल्स जानते हैं।

आप नीचे दिए गए पोस्ट में देख सकते हैं कि लीक इमेज में Motorola Edge 70 को “Impossibly Thin and Incredibly Tough” यानी बेहद पतला और दमदार बिल्ड के साथ पेश होने की जानकारी दी गई है। इसमें ग्रीन कलर का वैरियंट दिखाई दे रहा है, जिसके रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप लगा है। फोन का कैमरा मॉड्यूल स्क्वेयर आकार में दिया गया है और लेंस के चारों ओर हल्का पीला/नीऑन शेड नजर आता है। जो इसे पहले से यूनिक लुक प्रदान कर रहा है। वहीं, फ्रंट में बेजल-लेस डिस्प्ले के साथ पंच-होल डिजाइन देखा जा सकता है।

फिलहाल मोटोरोला ने ऑफिशियल तौर पर आगामी Motorola Edge 70 की कोई भी डिटेल्स नहीं दी हैं। हालांकि Edge सीरीज के पिछले मॉडल्स को देखते हुए उम्मीद है कि इसमें फ्लैगशिप-लेवल Snapdragon प्रोसेसर, 120Hz OLED डिस्प्ले, फास्ट चार्जिंग बैटरी और दमदार कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। यहीं नहीं ब्रांड इसे पहले से स्लिम प्रोफाइल और ज्यादा ड्यूरेबिलिटी के साथ बाजार में उतार सकता है। इस लेटेस्ट लीक से संभावना है कि जल्द ही फोन को लेकर और भी जानकारी सामने आ सकती है।

Motorola Edge 70 का मुकाबला लॉन्च के बाद vivo T4, OnePlus Nord CE 5 5G और iQOO Neo 10R जैसे 25 हजार रुपये के अंदर आने वाले स्मार्टफोंस से हो सकता है। इन सभी ब्रांड्स ने भी डिजाइन और परफॉरमेंस के जरिए ग्राहकों को लुभाया है। हालांकि Motorola Edge 70 का “अल्ट्रा थिन और टफ” डिजाइन इसे अलग पहचान दे सकता है।

यह फोन उन ग्राहकों के लिए बढ़िया हो सकता है। जो स्टाइलिश, स्लिम डिजाइन और अच्छा परफॉरमेंस चाहते हैं। यदि आप आने वाले महीनों में नया और कम कीमत वाला प्रीमियम स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो Motorola Edge 70 का इंतजार किया जा सकता है। हालांकि इसकी कीमत और असल स्पेसिफिकेशंस आने के बाद ही हम सही टक्कर का अंदाजा लगा पाएंगे। इसके और भी जानकारी के लिए 91मोबाइल्स के साथ जुड़े रहें।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here