
Motorola ने आज भारतीय बाजार में अपनी तकनीक का प्रदर्शन करते हुए नया स्मार्टफोन Moto G82 5G लॉन्च किया है। यह 5जी मोबाइल मिडबजट सेग्मेंट में आया है जिसकी शुरूआती कीमत 21,499 रुपये है। मोटो जी82 5जी फोन 50MP Camera, 8GB RAM, Snapdragon 695 चिपसेट और 30W TurboPower से लैस 5,000mAh Battery सपोर्ट करता है। शानदार लुक और ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स से लैस इस मोटोरोला मोबाइल की सेल 14 जून से शुरू होने वाली है लेकिन बाजार में आते ही मोटो जी82 5जी की सीधी टक्कर इंडियन मार्केट में पहले से मौजूद वनप्लस स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 2 Lite 5G से होनी तय है। यह 5जी वनप्लस मोबाइल इस बजट सेग्मेंट में पहले ही मौजूद है तथा स्पेसिफिकेशन्स के मामले में मोटोरोला फोन की बराबरी का है। आगे हमनें OnePlus Nord CE 2 Lite 5G और Moto G82 5G दोनों की स्पेसिफिकेशन्स का प्राइस का कंपेरिज़न किया है जिसे पढ़कर आप जान पाएंगे कि कौन सा फोन किस पर भारी पड़ता है।
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G vs Moto G82 5G : डिसप्ले
वनप्लस नोर्ड सीई 2 लाइट 5जी फोन को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2412 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.59 इंच की एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। डिसप्ले के उपरी बाईं ओर पंच-होल दिया गया है। फोन की स्क्रीन 120हर्टज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है जिसमें 401पीपीआई, एसआरजीबी और पी3 कलर गामुट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन का डायमेंशन 16.43×7.56×0.85सीएम और वज़न 195ग्राम है।
मोटोरोला मोटो जी82 5जी फोन को 2400 x 1800 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। फोन की स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 402पीपीआई सपोर्ट करती है। यह मोटोरोला फोन आईपी52 वॉटर स्पैलप्रूफ रेटिंग के साथ आता है जो वनप्लस मोबाइल में नहीं मिलती है। Moto G82 5G का डायमेंशन 160.89 x 7.99 x 74.46एमएम और वजन 173ग्राम है।
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G vs Moto G82 5G : प्रोसेसर
वनप्लस का यह मोबाइल फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 12 पर पेश हुआ है जो आक्सिजन ओएस के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए नोर्ड सीई 2 लाइट 5जी फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 619 जीपीयू मौजूद है। यह स्मार्टफोन LPDDR4X RAM और UFS2.2 Storage सपोर्ट करता है।
मोटो जी82 5जी फोन को भी नए एंड्रॉयड ओएस एंड्रॉयड 12 पर लॉन्च किया गया है। यह फोन स्टॉक एंड्रॉयड वर्ज़न पर बना है जिसके किसी भी यूआई की एक्स्ट्रा लेयर नहीं दी गई है। एक्सपर्ट्स की नज़रों में बिना यूआई लेयर वाला एंड्रॉयड बेहतर माना जाता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल फोन में भी क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट मौजूद है। यह मोबाइल भी LPDDR4X RAM और UFS2.2 Storage सपोर्ट करता है।
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G vs Moto G82 5G : कैमरा
वनप्लस नोर्ड सीई 2 लाइट 5जी ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.7 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स471 सेंसर दिया गया है।
मोटोरोला मोटो जी82 5जी फोन भी ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस कैमरा सेटअप में एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल व डेफ्थ सेंसर तथा एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कैमरे के मामले में मोटोरोला फोन वनप्लस से पीछे नजर आता है।
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G vs Moto G82 5G : बैटरी
वनप्लस नोर्ड सीई 2 लाइट 5जी फोन को कंपनी की ओर से 5,000एमएएच बैटरी पर लॉन्च किया गया है। फोन बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 33W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। यहां अन्य जरूरी प्वाइंट्स भी बताते चलें तो यह वनप्लस मोबाइल फोन साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5एमएम जैक और ब्लूटूथ 5.2 जैसे फीचर्स भी सपोर्ट करता है।
मोटोरोला के नए मोटो जी82 5जी फोन को भी 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। फोन बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसे 30W TurboPower चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। बैटरी पावर के मामले में ये दोनों मोबाइल फोन बराबरी पर हैं। वहीं मोटो जी82 में भी सिक्योरिटी के लिए साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर तथा साथ ही ब्लूटूथ 5.1 दिया गया है।
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G vs Moto G82 5G : प्राइस वेरिएंट्स
वनप्लस नोर्ड सीई 2 लाइट 5जी भारतीय बाजार में मौजूद कंपनी का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन है। 6 GB RAM + 128 GB Storage वाले फोन के बेस वेरिएंट का प्राइस 19,999 रुपये है तथा 8 GB RAM + 128 GB Storage वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। इस 5जी वनप्लस फोन को Blue Tide और Black Dusk कलर में खरीदा जा सकता है।
मोटो जी82 5जी फोन भी इंडिया में दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। ये दोनों वेरिएंट्स भी वनप्लस फोन के समान ही है। Moto G82 5G के बेस वेरिएंट में 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 21,499 रुपये है। वहीं फोन का दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च हुआ है जिसका प्राइस 22,999 रुपये है। इस मोबाइल फोन को Grey और White कलर में 14 जून से खरीदा जा सकेगा। देख सकते हैं कि कीमत के हिसाब से OnePlus Nord CE 2 Lite 5G फोन Moto G82 5G से बेहतर डील साबित होता है।


















