Motorola Razr 3 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ होगा लॉन्च

Join Us icon

Lenovo ने पिछले महीने कंफर्म किया था कि उनकी कंपनी फोल्डेबल फोन Moto Razr के तीसरे जेनेरेशन मॉडल पर काम कर रही है। अब XDA Developers ने अपनी रिपोर्ट में अपकमिंग Motorola Razr 3 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कुछ दावे किए हैं। मोटोरोला का यह फोल्डेबल पिछले मॉडल की तरह मिड-रेंज स्पेसिफिकेशन्स के साथ पेश किया जाएगा। वहीं, Technik News ने अपनी रिपोर्ट में अपकमिंग Moto Razr 3 स्मार्टफ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स शेयर किए हैं।

Motorola Razr 3 स्पेसिफिकेशन्स (रूमर्स)

XDA की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि Motorola Razr 3 स्मार्टफोन को Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। बता दें कि मोटोरोला ने पहले Razr फ्लिप फोन को Snapdragon 710 और दूसरे जेनेरेशन रेंजर फ़ोन को Snapdragon 765G चिपसेट के साथ पेश किया था।

motorola razr 5g launched in india at price rs 124999 know specs sale offer

इसके साथ ही रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि Razr 3 स्मार्टफोन 6GB, 8GB, और 12GB रैम ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। वहीं स्टोरेज की बात करें तो यह फोन 128GB, 256GB, और 512GB के स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन की डिस्प्ले में पंच होल कटआउट दिया जा सकता है। वहीं कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो फोन में NFC और बेहतर पोजिशनिंग के लिए UWB (अल्ट्रावाइड-बैंड) दिया जाएगा। Razr 3 फोल्डेबल फोन में AMOLED पैनल दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके साथ ही फोन में पहले की तरह सेकेंडरी डिस्प्ले भी दी जाएगी, लेकिन फिलहाल इसके साइज और रेजलूशन के बारे में जानकारी नहीं है।

Technik News की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Razr 3 स्मार्टफोन का कोडनेम ‘Maven’ है। इस फोन में Full HD+ फोल्डेबल डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका आस्पैक्ट रेश्यो 20:9 है। इसके साथ ही मोटोरोला के इस फोन में 2,800mAh की बैटरी दी जा सकती है। कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो Razr 3 स्मार्टफोन में 50-मेगापिक्सल OV50A OmniVision प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा, जिसके साथ 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और मैक्रो कैमरा दिया जाएगा। वहीं सेल्फी कैमरा की बात करें तो फोन में 32-मेगापिक्सल का OmniVision camera दिया जाएगा। मोटोरोला का यह फोन Android 12 OS पर रन करेगा। यह भी पढ़ें : Realme GT 2 series भारत और ग्लोबल मार्केट में जल्द होंगे लॉन्च, कंपनी लेकर आएगी टैबलेट और लैपटॉप

Motorola Razr 3 कब होगा लॉन्च

अटकलों की माने तो Motorola Razr 3 स्मार्टफोन जून 2022 में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कोरोना महामारी एक बार फिर से सिर उठा रही है। ऐसे में संभव है कि चिपसेट की कमी और दूसरी परेशनी के चलते लॉन्च में देरी भी हो सकती है। यह भी पढ़ें : Apple का सस्ता iPhone, 5G कनेक्टिविटी के साथ मार्च-अप्रैल में हो सकता है लॉन्च

लेटेस्ट वीडियो : Vivo V23 Pro गेमिंग टेस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here