
Reliance (रिलायंस) ने पिछले साल ही अपना सबसे सस्ते 4G Smartphone (Jio Phone next) को इंडिया में लॉन्च किया था, जिसे लेकर काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। वहीं, अब मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की ओर से इस फोन के ऊपर सबसे बड़ा ऑफर पेश किया गया है। दरअसल, कंपनी द्वारा पेश किए गए ऑफर के तहत 6,499 रुपए इस फोन को सिर्फ 4,499 रुपए में खरीद सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को अपने पुराने फोन को एक्सचेंज कराना होगा। साथ ही यह ऑफर लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए है। यानी जल्द ही इसे बंद कर दिया जाएगा।
2000 रुपये का मिलेगा डिस्काउंट
कंपनी द्वारा पेश किए गए इस लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत ग्राहक किसी भी Android Phone (Exchange) को एक्सचेंज कराकर 2 हजार रुपए का डिस्काउंट पा सकता है। फोन Exchange करने के बाद आपको ये जियो फोन नेक्सट सिर्फ 4,499 रुपए का पड़ेगा। साथ ही इश फोन पर EMI ऑप्शन भी मिलता है। आप सिर्फ 1,999 रुपए का भुगतान करके इस फोन को खरीद सकते हो। बचे हुए पैसों को फाइनेंस भी करवाया जा सकता है। फोन को एक्सचेंज ऑफर के तहत खरीदने के लिए आपको Jio Store, Jio.com और ऑफलाइन रिटेलर के पास जाना होगा।
501 रुपये है प्रोसेसिंग फीस
इसके अलावा फाइनेंस करवाने की प्रोसेसिंग फीस 501 रुपए है। साथ ही बचे हुए पैसों को 18/24 महीने की EMI में दिया जा सकता है। फोन खरीदने के बाद आपको कम से कम 300 रुपए महीना देना होगा।
JioPhone Next Specification
- स्क्रीन: 5.45-इंच ( 720 X 1440 पिक्सल) की एचडी टचस्क्रीन, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास-3 के साथ आती है।
- रैम, स्टोरेज और प्रोसेसर: 2जीबी रैम, 32जीबी इंटरनल मैमोरी, 512जीबी तक सपोर्ट करने वाला एसडी कार्ड स्लॉट, मल्टीटास्किंग के लिए 64 बिट सीपीयू के साथ क्वाड कोर क्यूएम215 चिपसेट है।
- कैमरा: 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, नाइट मोड, पोट्रेट मोड और एचडीआर मोड से लैस, भारतीयों के लिए विशेष लेंस फिल्टर जैसे कि दिवाली फिल्टर भी है।
- बैटरी: 3500एमएएच की बैटरी, कंपनी का दावा है कि एक बार पूरी तरह चार्ज करने पर यह 36 घंटे तक काम करेगी।
- ओएस: जियोफोन नेक्स्ट प्रगति ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। यह गूगल एंडरॉयड द्वारा बनाया गया एक विश्व स्तरीय ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे खास तौर पर भारत के लिए बनाया गया है।











