नए अंदाज में आया Talking Tom, घर बैठे बच्चों का होगा मस्त टाईमपास, लॉन्च से पहले ही हुए 13 मिलियन रजिस्ट्रेशन

Join Us icon

Talking Tom तो आपको याद ही होगा। बेशक उम्र कितनी ही बड़ी क्यूं न हो लेकिन इस नाम से तो अनेंको लोग वाकिफ होंगे। दरअसल भारत में स्मार्टफोंस का विस्तार और टॉकिंग टॉम का ईजाद लगभग एक ही समय पर हुआ था। अधिकांश लोग जिन्होंने नए-नए एंडरॉयड स्मार्टफोंस का यूज़ करना शुरू किया था, उनके फोन में Talking Tom जरूर रहा होगा। हमारे बोले शब्दों को जब मोबाइल में मौजूद बिल्ला अपनी आवाज में बोलता था, तो सभी के चेहरे खिलखिला उठते थे। वहीं Talking Tom अब एक नए अंदाज में आया है और इस नए गेम का नाम है My Talking Tom Friends.

My Talking Tom Friends मोबाइल गेम को Outfit 7 लिमिटेड ने वैश्विक मंच पर आधिकारिक रूप में लॉन्च कर दिया है। यह एक virtual पेट गेम है जो एक नहीं बल्कि अलग अलग 6 कैरेक्टर्स के साथ खेला जा सकता है। कंपनी की ओर से Talking Tom के साथ ही नया कैरेक्टर Talking Becca शामिल किया गया है। इनके अलावा गेम में Talking Angela, Talking Hank, Talking Ben तथा Talking Ginger भी मौजूद रहेंगे।

My Talking Tom Friends virtual pet mobile game official launch in india ready for download outfit7

Outfit7 लिमिटेड की सीईओ ज़िन्यू कियान ने इस नए गेम को पेश करते हुए कहा है कि, “My Talking Tom Friends के साथ हमारा उद्देश्य लोकप्रिय वर्चुअल पेट शैली को अपना कर अगले स्तर तक ले जाना था। हम बहुत आगे जाना चाहते थे और कुछ ऐसा करना चाहते थे कि लोगों में इसके प्रति एक खास लगाव पैदा हो।

13 मिलियन रजिस्ट्रेशन

कंपनी की मानें तो My Talking Tom Friends के बाजार में आने से पहले ही 13 मिलियन यानि 1.3 करोड़ से भी अधिक लोग इस गेम के लिए प्री-​रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। माय टॉकिंग टॉम फ्रैंड्स इंटरेक्टिव गेम है जो खासकार बच्चों को वर्चुअल वर्ल्ड में ले जाता है। इस गेम में विभिन्न कैरेक्टर्स की जीवनशैली में भाग लिया जा सकता है, जिसमें कुकिंग, पेंटिंग, सिगिंग, गार्डनिंग और सोशलाइज़िंग इत्यादि शामिल हैं। यह भी पढ़ें : Amazon से मंगाया था 300 रुपये का लोशन, भेज दिया 19,000 का हेडफोन, कंपनी बोली अब नहीं लेंगे वापिस

Outfit7 लिमिटेड की बात करें तो यह कंपनी दुनिया की प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय पारिवारिक मनोरंजन कंपनियों में से एक है। कंपनी को प्रमुख रूप से 2010 में लॉन्च हुए Talking Tom फ्रैंचाइज़ के लिए जाना जाता है। इस गेम ने लॉन्च के बाद बेतहाशा सफलता पाई थी, जिसे भारत में बेहद पसंद किया गया था। तब से Outfit7 ने कई खेलों की पेशकश कर अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया। इनमें कई पुरस्कार प्राप्त गेम, 3डी सीजीआई एनिमेटेड सीरीज और वीडियो कंटेंट शामिल हैं। Outfit7 के गेम को अब तक कुल 130 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया है और हर महीने 41 करोड़ से अधिक प्रशंसक उनके साथ गेम खेलते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here