
वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix ने इंडियन यूजर्स के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, कंपनी ने अब भारत के लिए भी पासवर्ड शेयरिंग पर पाबंदी लगा दी है। इसकी शुरुआत आज यानी 20 जुलाई से हो गई है। इसके अलावा कंपनी ने जानकारी दी है कि मई में अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में पासवर्ड-शेयरिंग क्रैकडाउन शुरू करने के बाद लगभग 6 मिलियन नए ग्राहक जोड़े हैं। नेटफ्लिक्स हाउसहोल्ड मैनेज और प्रोफाइल शेयर करने की जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।
भारत में नेटफ्लिक्स पासवर्ड शेयर करने के नियम
नेटफ्लिक्स ने यह स्पष्ट कर दिया है कि नेटफ्लिक्स अकाउंट केवल एक घर द्वारा उपयोग किए जाने के लिए है। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है, “एक घर में रहने वाला हर कोई नेटफ्लिक्स का उपयोग कर सकता है, चाहे वह कहीं भी हो – घर पर, चलते-फिरते, छुट्टी पर – और ट्रांसफर प्रोफाइल और मैनेज एक्सेस एंड डिवाइसेज जैसी नई सुविधाओं का लाभ उठा सकता है।”
यानी सीधे शब्दों में कहें तो Netflix चाहता है कि उसके एक अकाउंट का इस्तेमाल एक ही घर के कई सारे लोग कर सकते हैं। इसका वेरिफिकेशन कंपनी आईपी एड्रेस, डिवाइस आईडी, नेटवर्क आदि के जरिए करेगी।
नए नियम का मतलब है कि केवल वे ही जो आपके ‘नेटफ्लिक्स हाउसहोल्ड’ का हिस्सा हैं, आपके अकाउंट तक पहुंच पाएंगे। कंपनी का कहना है कि वह यह निर्धारित करने के लिए आईपी एड्रेस, डिवाइस आईडी और अकाउंट गतिविधि जैसी जानकारी का उपयोग करेगी कि कोई डिवाइस आपके घर का हिस्सा है या नहीं।
यह प्रक्रिया सबसे पहले नेटफ्लिक्स हाउसहोल्ड यानी यूजर्स के प्राथमिक घर की स्थापना से शुरू होती है जहां से वे अकाउंट का उपयोग करेंगे। उसके बाद, केवल वही लोग अकाउंट तक पहुंच पाएंगे जो समान इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग करते हैं। जो लोग घर के बाहर नेटफ्लिक्स पासवर्ड उधार ले रहे हैं, जब वे लॉग इन करने का प्रयास करेंगे तो उन्हें एक नोटिफिकेशन मिलेगा जो उन्हें अपना अकाउंट बनाने के लिए प्रेरित करेगी।









