
मोटोरोला कंपनी बीती तिमाही में काफी अग्रेसिव नज़र आई है। इस दौरान कंपनी ने आधा दर्जन से भी ज्यादा मोबाइल इंडिया में लॉन्च किए हैं जिनमें Moto G96, मिडबजट Edge 60 सीरीज़ स्मार्टफोन और फ्लैगशिप Razr फोन शामिल है। लेकिन अपने फैंस को तोहफा देते हुए Motorola एक और नया मोबाइल इंडिया में लॉन्च करने जा रही है। ब्रांड की ओर से इस अपकमिंग स्मार्टफोन को ऑफिशियली टीज़ कर दिया गया है जो जुलाई के अंतिम या अगस्त के शुरुआती दिनों में भारत में उपलब्ध होगा।
अपकमिंग मोटोरोला स्मार्टफोन का टीज़र हुआ जारी
मोटोरोला इंडिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए नए स्मार्टफोन की जानकारी दी है। कंपनी की ओर से 10 सेकेंड की छोटी सी टीज़र वीडियो शेयर की गई है जिसमें फोन का बैक पैनल दिखाते हुए ‘कमिंग सून‘ लिखा गया है। कंपनी द्वारा इस डिवाइस का नाम तो नहीं बताया गया है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यह Motorola Edge सीरीज का नया स्मार्टफोन या फिर Moto G86 Power 5G फोन हो सकता है।
Get ready to power through everything, effortlessly Work, play, create — no limits, just possibilities. #Motorola #ComingSoon pic.twitter.com/TAC3WsdK74
— Motorola India (@motorolaindia) July 21, 2025
Moto G86 Power 5G हो सकता है इंडिया में लॉन्च
कंपनी द्वारा शेयर की गई वीडियो में फोन के बैक पैनल पर स्क्वायर शेप का कैमरा मॉड्यूल दिखाया गया है जो उपरी दाईं ओर स्थित है। ऐसी कैमरा प्लेसमेंट हमें मोटोरोला ऐज 60 सीरीज के सभी मॉडल्स में देखने को मिल चुकी है। वहीं दूसरी ओर मई महीने में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुए Moto G86 5G और Moto G86 Power 5G भी ऐसे ही कैमरा सेटअप के साथ आए थे।
मोटोरोला ऐज 60 सीरीज में कंपनी पहले ही चार स्मार्टफोन मॉडल Edge 60, Edge 60 Fusion, Edge 60 Pro और Edge 60 Stylus लॉन्च कर चुकी है। ऐसे में पलड़ा मोटो ‘जी’ सीरीज का भारी होता नज़र आ रहा है। हो सकता है कि मोटोरोला का इंडिया में लॉन्च होने वाला फोन जी86 या फिर जी86 पावर हो। टेक जगत में चल रही सुगबुगाहट को देखते हुए इस बात के भी आसार नज़र आ रहे हैं कि अपकमिंग फोन Motorola Edge 60 Ultra भी हो सकता है।

मोटोरोला का नया स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च होने वाला है, यह तो कंफर्म है। लेकिन इस फोन का नाम क्या होगा, इसके लिए कंपनी की अगली घोषणा का इंतजार करना होगा। इस अपकमिंग मोटोरोला फोन से जुड़ी कोई भी नई डिटेल सामने आते ही पाठकों को सूचित कर दिया जाएगा। तब तक आप यूरोपियन बाजार में बिक रहे Moto G86 Power और 9 जुलाई को इंडिया में लॉन्च हुए Moto G96 5G फोन की जानकारी आगे पढ़ सकते हैं।
Moto G86 Power 5G स्पेसिफिकेशन्स (ग्लोबल)
मोटो जी86 पावर 5जी फोन को ग्लोबल मार्केट में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट पर पेश किया गया था जो 8GB RAM के साथ 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस मोबाइल फोन में 6.67-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। यह वॉटरप्रूफ फोन है जो IP68+IP69 रेटिंग सपोर्ट करता है और MIL-STD 810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड है।

फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर 50MP LYT600 OIS सेंसर और 8MP अल्ट्रावाइड + मैक्रो लेंस दिया गया है वहीं फ्रंट पर 32MP सेल्फी सेंसर मौजूद है। पावर बैकअप के लिए Moto G86 Power 5G फोन ग्लोबल मार्केट में तगड़ी 6,720mAh बैटरी सपोर्ट करता है जिसके साथ 30W TurboPower चार्जिंग तकनीक भी दी गई है। उम्मीद कर सकते हैं कि अगर मोटो जी86 पावर इंडिया में लॉन्च होगा तो इन्हीं स्पेसिफिकेशन्स के साथ आएगा।
Moto G96 5G प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स
- 6.67″ pOLED 3D Curved Display
- Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2
- 8GB RAM + 256GB Storage
- 8GB RAM Boost
- 50MP Rear Camera
- 32MP Front Camera
- 33W 5,500mAh Battery

कीमत : मोटो जी96 5जी फोन 8जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है। इसके 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट का रेट 17,999 रुपये है और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट का लॉन्च प्राइस 19,999 रुपये है।
डिस्प्ले : Moto G96 5G फोन 2400 x 1080 पिक्सल 6.67-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन सपोर्ट करता है। यह 3डी कर्व्ड पीओएलइडी डिस्प्ले है जो 144Hz रिफ्रेश रेट, 300Hz टच सैंपलिंग रेट और 1600nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और Gorilla Glass 5 मिलता है।
परफॉर्मेंस : मोटो जी96 5जी फोन एंड्रॉयड 15 आधारित Hello UI पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 7एस जेन 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.4GHz क्लॉक स्पीड पर रन करता है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में यह 6,25,098 AnTuTu स्कोर अचीव कर चुका है।
मेमोरी : यह 8जीबी रैम वाला 5जी फोन है। इसमें रैम बूस्ट टेक्नोलॉजी दी गई है जो मोबाइल की 8जीबी फिजिकल रैम में 16जीबी वचुर्अल रैम को जोड़कर इसे 24GB RAM (8जीबी+16जीबी) की ताकत देती है। मोटो जी96 LPDDR4X RAM + UFS 2.2 storage तकनीक पर काम करता है।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप में एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल OIS LYT700C सेंसर और एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल Ultrawide + Macro विज़न लेंस मौजूद है। वहीं फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए Moto G96 5G फोन 5,500एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में इसका PC Mark Battery बेंचमार्क स्कोर 10 घंटे, 53 मिनट का रहा है। वहीं चार्जिंग के लिए इसमें 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मौजूद है।










