Samsung करने वाला है धमाका, ला रहा 144MP कैमरे वाला फोन

Join Us icon

साल 2019 में कई स्मार्टफोन लॉन्च हुए. इनमें जिस फीचर पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया गया वह स्मार्टफोन का कैमरा था। इस साल लॉन्च हुए स्माटफोन्स में 48 मेगापिक्सल से 108 मेगापिक्सल तक के कैमरे देखने को मिले थे। वहीं, अब सामने आई जानकारी के अनुसार सैमसंग 144 मेगापिक्सल कैमरा पर काम कर रहा है। इसके अलावा रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग अगले साल Galaxy S11 को 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ पेश कर सकती है।

जाने माने लीक्सटर आइस यूनिवर्स ने ट्विट कर इस बात की जानकारी दी है कि सैमसंग 144 मेगापिक्सल कैमरा पर काम कर रहा है। इस 144 MP कैमरा सेंसर को बनाने में कंपनी 14nm FinFET प्रोसेसर का इस्तेमाल करेगी। आइस यूनिवर्स 144MP कैमरा की इंफोग्राफिक इमेज भी पोस्ट की। 14nm प्रोसेसिंग के जरिए 100 मिलियन से भी ज्यादा पिक्सल डेंसिटी के साथ सेंसर डिवेलप किया जा सकेगा। इस सेंसर बनाने में FinFET तकनीक का यूज किया गया है। इससे सेंसर का पावर कंजम्शन भी कम होगा। इसके अलावा 144MP सेंसर के बारे में कोई ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। इसे भी पढ़ें: 31 दिसंबर तक 3,000 रुपये तक सस्ते मिलेंगे Samsung के दमदार Galaxy A70s और Galaxy A50s स्मार्टफोन

इससे पहले शाओमी 108 मेगापिक्सल वाले Mi Note 10 को लॉन्च कर चुकी है। वहीं, अब इसे इंडिया में भी पेश किए जाने की जानकारी सामने आ चुकी है। शाओमी का Mi Note 10 स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला दुनिया का पहला फोन है। 91मोबाइल्स को जानकारी मिली है कि Mi Note 10 को Xiaomi द्वारा जनवरी के अंतिम सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है और इस फोन की कीमत 40,000 रुपये के करीब होगी। इसे भी पढ़ें: एंडरॉयड 10 के साथ लॉन्च होगा Samsung का सस्ता फोन Galaxy M11 और Galaxy M31

91मोबाइल्स को Mi India Community वेबसाइट पर Mi Note 10 का पेज मिला था जिसपर Xiaomi द्वारा एक फोटोग्राफी प्रतियोगिता चलाई गई है। इस प्रतियोगिता में 19 जनवरी तक एंट्री ली जाएगी और विजेताओं की घोषणा 5 फरवरी को किए जाने की बात कही गई है। इस प्रतियोगिता में विजेता को Mi Note 10 स्मार्टफोन दिया जाएगा। वेबपेज पर Mi Note 10 की कीमत 46,832 रुपये बताई गई है जो अमेरिकन डॉलर के अनुसार है। लिहाजा हमें उम्मीद है कि भारत में यह फोन 40,000 रुपये के करीब कीमत पर लॉन्च होगा। वहीं प्रतियोगिता विजेता की घोषणा भी फोन को बाजार में लॉन्च किए जाने के बाद ही होगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here