कायम रहेगी नोकिया फीचर फोंस की मजबूती, यह कंपनी बनाएगी Nokia Mobile

Join Us icon

Nokia और HMD Global ने अपनी फीचर फोन ब्रांड लाइसेंस डील का विस्तार कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार यह आने वाले दो या 3 साल के लिए आगे बढ़ाया गया है। यानी अब समझौता 2029 तक प्रभावी रह सकता है। बता दें कि डील को आगे बढ़ाते हुए HMD Global ब्रांड Nokia के Feature Phones बनाएगा और इनकी बिक्री जारी रहेगी। जिससे कंपनी के लिए फीचर फोन सेगमेंट में पकड़ बनी रह सकती है। यह कदम खासतौर पर भारत जैसे बड़े बाजार के लिए अहम माना जा सकता है। जहां Nokia की पहचान और भरोसा आज भी लोगों के बीच मजबूत है।

भारत में HMD Global की Nokia फीचर फोन मार्केट में वॉल्यूम के हिसाब से लगभग 22.4% और वैल्यू के हिसाब से करीब 30.7% हिस्सेदारी है। सामने आई IDC की रिपोर्ट के अनुसार बीते साल 2024 में भारत में फीचर फोंस की कुल शिपमेंट्स लगभग 54 मिलियन यूनिट्स के आसपास रही थीं। यह आंकड़े बताते हैं कि भारत में Nokia फीचर फोंस की मांग और ब्रांड वैल्यू दोनों ही मजबूत है।

ग्लोबल लेवल पर भी यह डील Nokia फीचर फोन की सेल और निर्माण को जारी रखने में मदद कर सकती है। HMD Global कई ग्लोबल बाजारों में Nokia ब्रांड के तहत फीचर फोंस को उपलब्ध करा सकता है। साथ ही ब्रांड की ग्लोबल उपस्थिति बनी रह सकती है।

यदि आगे की योजनाओं की बात करें तो, Nokia और HMD Global आगामी फीचर फोन मॉडलों में कैमरा सुधार, लंबी बैटरी लाइफ, बेहतर यूजर अनुभव और अन्य तकनीकी बदलाव लेकर आ सकता है। कंपनी की यह रणनीति सिर्फ ब्रांड लाइसेंस पर निर्भर रहने के बजाय, स्मार्टफोन, टैबलेट्स और अन्य ग्लोबल साझेदारियों के माध्यम से पोर्टफोलियो को व्यापक बनाने की ओर भी इशारा कर रही है।

दोनों ब्रांड्स की इस डील से यह स्पष्ट है कि Nokia फीचर फोन मार्केट में HMD Global के माध्यम से अपनी पकड़ और मजबूती बनाए रख सकता है। भारत और ग्लोबल मार्केट्स में ब्रांड की उपस्थिति को बनाए रखना और फीचर फोन सेगमेंट में भरोसेमंद विकल्प के रूप में खड़ा रहना कंपनी की प्राथमिकता हो सकती है।

यह डील उन लोगों के लिए अच्छा संकेत है जो फीचर फोन इस्तमाल कर रहे हैं और आने वाले समय में भी इनका इस्तमाल जारी रख सकते हैं। वहीं, देखना होगा कि आने वाले महीनों में नई तकनीक के साथ किस तरह के फीचर फोन लाए जाते हैं। हम कोई भी अपडेट आते ही आपको नए पोस्ट में जानकारी देंगे। हमारे साथ बने रहें। (सोर्स)

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here