Nokia ने ठोका OPPO पर केस, भारत समेत चार देशों में हुआ मुकदमा दर्ज, चीनी ब्रांड की बढ़ी मुसीबत

Nokia और OPPO के बीच साल 2018 में हुए पेटेंट लाइसेंस एग्रीमेंट की वैधता पिछले दिनों पूरी हो गई थी लेकिन ओपो कंपनी ने इस लाइसेंस को फिर से वैध कराए बिना ही नोकिया की तकनीक का इस्तेमाल जारी रखा जिसके लिए Nokia को OPPO पर केस दर्ज करना पड़ा।

Join Us icon

Nokia का नाम टेक जगत के लिए जितना पुराना है उतना ही बड़ा भी है। सिर्फ मोबाइल मार्केट ही नहीं बल्कि तकनीक से जुड़े अन्य बाजारों में भी नोकिया काफी सक्रिय है। फिनलैंड की इस कंपनी की फैन फॉलोइंग भारत में भी बड़ी है। नोकिया समय-समय पर नई तकनीक का ईजाद करती रहती है और इंडिया में चलने वाले 5G में भी Nokia का अहम रोल रहने वाला है। टेक जगत के इस बड़े नाम को लेकर एक चौकाने वाली खबर सामने आई है कि नोकिया ने Chinese Smartphone Brand OPPO पेटेंट उल्लंघन का केस ठोक दिया है जो एक नहीं बल्कि India समेत England, France और Germany चार देशों में दर्ज हुआ है।

यह है मामला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Nokia और OPPO के बीच साल 2018 में एक लाइसेंस एग्रीमेंट हुआ था, जिसके मुताबिक नोकिया द्वारा ईजाद की गई किसी तकनीक का इस्तेमाल ओपो कंपनी अपने प्रोडक्ट्स में कर सकती है। पिछले दिनों इस लाइसेंस की वैधता पूरी हो गई जिसके बाद ओपो और नोकिया को मिलकर फिर से एग्रीमेंट रिन्यू करना था। लेकिन खबर के मुताबिक ओपो कंपनी ने इस लाइसेंस को फिर से वैध कराए बिना ही नोकिया की तकनीक का इस्तेमाल जारी रखा जिसके लिए Nokia को OPPO पर केस दर्ज करना पड़ा।

Nokia sues Chinese Brand OPPO Mobiles for Patent Infringement

Nokia और OPPO के बीच पनपे इस विवाद की वजह से चीनी कंपनी की मनमानी बताई जा रही है। नोकिया की स्टेटमेंट के अनुसार कंपनी ने लाइसेंस एग्रीमेंट को ओपो के सामने नए ऑफर के साथ पेश किया था लेकिन OPPO ने उसे मानने से इंकार कर दिया है। ओपो द्वारा लाइसेंस को रिन्यू ना कराना और तकनीक का इस्तेमाल जारी रखना कानूनी रूप से अवैध है और इसके लिए नोकिया ने ओपो पर patent infringement यानी पेटेंट उल्लंघन का केस दर्ज किया है। यह भी पढ़ें : Samsung के इशारे पर LG ने दिया Apple को तगड़ा झटका, 400 से अधिक स्टोर्स पर नहीं बिकेंगे iPhones और अन्य प्रोडक्ट्स

चार देशों में किया केस फाईल

नोकिया ने ओपो के खिलाफ जो पेटेंट उल्लंघन का केस दर्ज किया है वह चार देशों में फाइल हुआ है। इनमें भारत, इंग्लैंड, फ्रांस और जर्मनी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट में यह तो सामने नहीं आया है कि वह आखिर कौन-सी तकनीक या फीचर है जिसके लिए Nokia ने OPPO के खिलाफ कोर्ट केस किया है लेकिन इंडिया जैसी बड़ी मार्केट समेत पश्चिम के तीन देशों में मुकदमा दर्ज होना आने वाले समय में ओपो के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है। चर्चा है कि यह पेटेंट मोबाइल तकनीक या फिर किसी ऑडियो प्रोडक्ट की हो सकती हैं।

Nokia sues Chinese Brand OPPO Mobiles for Patent Infringement

OPPO का रिऐक्शन

वहीं दूसरी ओर मीडिया रिपोर्ट के जरिये ही जानकारी मिली है कि नोकिया द्वारा केस दर्ज किए जाने को चाइनीज ब्रांड ओपो ने ‘शॉकिंग’ बताया है। ओपो का कहना है कि नोकिया द्वारा उठाया गया यह कदम पेटेंट लाइसेंसिंग के लिए अपमानजनक और अस्वीकार्य है। बहरहाल Nokia और OPPO के बीच पैदा हुआ यह विवाद इंडियन मार्केट में कितना असर दिखाएगा यह आने वाला समय बताएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here