Jio-Xiaomi से भी आगे निकली यह कंपनी, सिर्फ 7000 रुपये में ला रही है इंडिया का Most Affordable 5G SmartPhone

Realme India में Most Affordable 5G SmartPhone लेकर आ रही है जो Diwali के करीब लॉन्च होगा। इस 5G phone का दाम $100 यानी 7,000 रुपये के करीब होगा और कंपनी का टारगेट 60 lakh smartphone units sell करने का है।

Join Us icon
OPPO made first 5g VoNR Voice Video on New Radio call In India
5G Phone

Jio और Google ने मिलकर सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के स्मार्टफोन बाजार को सकते में ला दिया है। Reliance Jio ने अपने Ultra Affordable 4G SmartPhone की घोषणा कर दी है जो JioPhone Next नाम के साथ इंडिया में लॉन्च किया गया है। यह मोबाइल फोन आने वाली 10 सितंबर को गणेश चर्तुथी के दिन इंडिया में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। मुकेश अंबानी ने साफ कह दिया है कि जियोफोन नेक्स्ट सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि पूरी ग्लोबल मार्केट का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होने वाला है। वहीं आज जियो से दो कदम आगे निकलते हुए चीनी टेक ब्रांड Realme ने बड़ी घोषणा कर दी है कि कंपनी बेहद ही सस्ता Realme 5G smartphone भारत में लेकर आने वाली जिसकी कीमत सिर्फ 7,000 रुपये होगी।

इंडिया का सबसे सस्ता 5G Phone

Cheap 5G smartphone की जानकारी स्वंय Realme की ओर से आई हैं। कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने इंडियाटुडे के साथ हुए एक साक्षात्कार में बताया है कि कंपनी budget 5G smartphone पर काम कर रही है जो खास भारतीय बाजार में लिए बनाया जाएगा। माधव सेठ ने बताया है कि इस फोन की कीमत $100 यानी 7,000 रुपये के करीब होगी। यानी यह Realme 5G smartphone इंडियन मार्केट का Most Affordable 5G SmartPhone होगा।

Most Affordable 5G SmartPhone of India by Realme at rs 7000 price on diwali

दिवाली पर होगा लॉन्च

भारतीय बाजार में Most Affordable 5G Phone कब तक लॉन्च किया जाएगा इस बात की जानकारी देते हुए माधव सेठ ने बताया है कि कंपनी इस सस्ते 5जी फोन को दिवाली के आसपास भारतीय बाजार में उतारने की योजना बना रही है। रियलमी की ओर से अभी कोई तय तारीख तो नहीं बताई गई है लेकिन गौरतलब है कि इस साल दीपावली 4 नवंबर को है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि यह रियलमी 5जी फोन अक्टूबर के अंत या नवंबर की शुरूआत में बाजार में एंट्री ले सकता है।

60 लाख स्मार्टफोन बेचने का प्लान

माधव सेठ ने Realme India की ओर से बताया है कि कंपनी का प्लान है कि इस साल दिवाली के मौके पर तकरीबन 60 लाख स्मार्टफोन भारतीय बाजार में बेचे जाएं। माधव सेठ ने इंटरव्यू में कहा है कि कंपनी ने दीपावली के त्यौहर की तैयारी अभी से शुरू कर दी है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि अपने स्मार्टफोन के साथ कंपनी यह टारगेट जरूर पूरा कर लेगी।

5g in india 5gi technology what is difference
5G vs 5Gi

कंपनी के 90 प्रतिशत संसाधन सिर्फ 5G device पर करेंगे

इस इंटरव्यू में माधव सेठ ने बताया है कि कंपनी का टारगेट अब सबसे ज्यादा 5जी के क्षेत्र पर रहेगा। माधव के अनुसार Realme का लक्ष्य इंडियन मार्केट में 5जी लीडर बनने का है और इस टारगेट के साथ कंपनी ने अपने रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) संसाधनों के 90 प्रतिशत हिस्से को 5G devices के विकास में लगा दिया है। यह भी पढ़ें : भारत में मौजूद सबसे सस्ते 5G फोन, कीमत 15,000 रुपए से कम

7,000 रुपये वाले 5G smartphone की सप्लाई

रियलमी इंडिया सीईओ माधव सेठ ने इंटरव्यू में यह भी कबूला है कि आने वाला कंपनी का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन हो सकता है कि सप्लाई चेन संबंधित समस्याओं में उलझ जाए। इस तरह की प्राबल्म पर कंपनी का फोकस पहले से ही है और रियलमी अभी से ही देश में मौजूद सप्लाई चेन पार्टनर्स के साथ संपर्क में है और रियलमी खासतौर पर चिपसेट बनाने वाली कंपनी को कॉन्टेक्ट बनाए हुए है ताकि अफॉर्डेबल 5जी फोन में लेटेस्ट 5G processors का यूज़ किया जा सके।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here