Nothing Phone (2) के लिए हो जाओ तैयार, पहले वाले से ज्यादा एडवांस होगा स्टाईल और प्रीमियम होगी क्वॉलिटी

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2023/02/Nothing-Phone-launch.jpg
Highlights

Carl Pei के सहयोग व मेहनत के चलते OnePlus ब्रांड को तगड़ी प्रसिद्धि मिली है और इस बात को नकारा नहीं जा सकता है। इन्हीं कार्ल पेई ने Nothing कंपनी की शुरूआत करते हुए पिछले साल Nothing Phone (1) लॉन्च किया था, जिसने अपने अनूठे डिजाईन के चलते खूब सुर्खियां बटोरी है। अब 2023 में इस ब्रांड का दूसरा स्मार्टफोन Nothing Phone (2) लाया जा रहा है जिसे लेकर कंपनी के सीईओ ने बड़ी घोषणा कर दी है।

Nothing Phone (2) से जुड़ी नई रिपोर्ट में सामने आया है कि यह मोबाइल फोन साल 2023 की तीसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन का मॉडल नंबर A065 बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार अगस्त महीने के आस-पास यह नथिंग फोन मार्केट में एंट्री ले लेगा। यह स्मार्टफोन सबसे पहले अमेरिका में लॉन्च होगा तथा बाद में भारतीय बाजार में लाया जाएगा। नथिंग फोन 2 एक फ्लैग​शिप डिवाईस होगा जो हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स से लैस होगा। यह भी पढ़ें: 108MP Camera वाला POCO X5 Pro 5G फोन इंडिया में हुआ लॉन्च, सीधे Realme को देगा टक्कर

Nothing Phone (2)

  • 120Hz AMOLED display
  • 5,000mAh battery
  • 12GB RAM + 256GB storage
  • Qualcomm Snapdragon 8 series SoC
  • सबसे पहले तो आपको बता दें कि नथिंग फोन 2 के लिए कंपनी के सीईओ कार्ल पेई पहले ही कह चुके हैं कि यह प्रीमियम डिवाईस होगा तथा मौजूदा नथिंग फोन 1 के तुलना में अधिक एडवांस बनाया जाएगा। वहीं माय स्मार्ट प्राइस की रिपोर्ट के अनुसार यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 सीरीज़ के चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद कर सकते हैं कि Nothing Phone (2) में Snapdragon 8 Gen 2 देखने को मिल सकता है।

    Nothing Phone (2) 12जीबी रैम मैमोरी के साथ मार्केट में एंट्री लेगा। इस फोन में वचुर्अल रैम टेक्नोलॉजी भी दिए जाने की बात कही गई है। रिपोर्ट के अनुसार यह स्मार्टफोन 256जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा। फोन में एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी। स्क्रीन साईज़ तो अभी पर्दे में ही है लेकिन रिपोर्ट के अनुसार यह डिस्प्ले 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। वहीं पावर ​​बैकअप के लिए इस मोबाइल फोन में 5,000एमएएच बैटरी देखने को मिल सकती है। यह भी पढ़ें: 7 हजार से भी कम होगा Moto E13 Price, 8 फरवरी को होगा इंडिया में लॉन्च

    Nothing Phone (1)

    नथिंग फोन 1 की बात करें तो यह मोबाइल इंडिया में तीन मैमोरी वेरिएंट्स में उपलब्ध है। सबसे छोटे ब्लैक कलर वाले 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 29,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज वाला व्हाईल कलर मॉडल 32,499 रुपये में बिक रहा है। सबसे बड़ा 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट 35,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। इस मोबाइल फोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की फुल डिटेल आप (यहां क्लिक कर) पढ़ सकते हैं।