Nothing का नया ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाला नया फोन हुआ लीक, जानें फुल डिटेल

Join Us icon
Highlights

  • Nothing Phone 2a मिड-रेंज कैटेगरी वाला फोन हो सकता है।
  • हैंड़सेट मॉडल नंबर AIN142 के साथ स्पॉट हुआ है।
  • फोन में 6.7-इंच डिसप्ले दिया जा सकता है।

Nothing Phone (1) और Phone (2) को लॉन्च करने के बाद अब खबर आ रही है कि कंपनी अपने नए फोन को लाने की प्लानिंग कर रहा है। हाल ही में X (Twitter) पर सामने आई एक लीक के अनुसार ब्रांड एक नए मिड-रेंज फोन पर काम कर रहा है, जिसे Nothing Phone 2a के नाम से पेश किया जा सकता है। यूजर ने मॉडल नंबर, मॉनिकर, डिजाइन और फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी है।

Nothing Phone 2a पर हो रहा काम

  • टिपस्टर संजू चौधरी द्वारा एक्स पर एक पोस्ट के अनुसार, नथिंग के अगले फोन को नथिंग फोन 2ए नाम दिया जाएगा।
  • हैंडसेट का मॉडल नंबर AIN142 बताया गया है।
  • हालांकि, यह कोई नई जानकारी नहीं है क्योंकि उपनाम और मॉडल नंबर की पुष्टि अगस्त में IMEI डेटाबेस पर सामने आ गई थी।
  • पोस्ट में फोन का संभावित डिजाइन भी शामिल है, जिसमें रियर डिजाइन दिखाया गया है। हम बैक पैनल पर एक एलईडी पट्टी और एक पारदर्शी डिजाइन को देख सकते हैं।

  • ऐसा प्रतीत होता है कि नथिंग फोन 2a में गोल किनारों के साथ एक बॉक्सी चेसिस है और स्ट्रिप लाइट डिजाइन नथिंग फोन (1) के समान होगा।
  • यूजर का कहना है कि अंतिम डिजाइन थोड़ा अलग हो सकता है।
  • एक्स यूजर का दावा है कि फोन में 6.7 इंच AMOLED डिसप्ले और सेल्फी शूटर के लिए एक पंच-होल कटआउट होगा।
  • हैंडसेट बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेंसर के साथ आ सकता है, जो ग्लास से बना हो सकता है।
    नाम के मुताबिक नथिंग फोन 2ए नथिंग फोन 2 से थोड़ा सस्ता होगा और नथिंग फोन 1 के ऊपर रखा जाएगा।

नोट: हम अपने रीडर्स को बता दें कि कृप्या इस खबर को सिर्फ एक लीक के तौर पर ही लें क्योंकि टिपस्टर के पास मजबूत लीक रिकॉर्ड नहीं है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here