6 हजार रुपये सस्ता ​बिक रहा है Nothing Phone 2a Plus! Phone (3a) series लॉन्च से पहले कम हुआ प्राइस

Join Us icon

नथिंग ब्रांड सिर्फ एक साल पुराना है लेकिन अपने अनूठे डिजाइन वाले फोंस के चलते इसके बेहद तेजी से प्रसिद्धि हासिल कर ली है। इस कंपनी ने पिछले साल मिड बजट सेगमेंट में Nothing Phone 2a Plus लॉन्च किया था जो 27,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आया था। लेकिन अब इन दिनों इस नथिंग फोन को केवल 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Nothing Phone 3a और 3a Plus लॉन्च से पहले नथिंग फोन (2ए) प्लस 6 हजार रुपये डिस्काउंट पर बिक रहा है।

Nothing Phone (2a) Plus प्राइस

  • नथिंग फोन (2ए) प्लस भारत में 8जीबी रैम और 12जीबी रैम के दो वेरिएंट्स में पेश हुआ था।
  • इसके 8GB RAM का लॉन्च प्राइस 27,999 रुपये तथा 12GB RAM का रेट 29,999 था।
  • शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर अब फोन का 8जीबी रैम वेरिएंट 23,999 रुपये में सेल के लिस्ट है।
  • यह नथिंग फोन 4,000 रुपये सस्ता बेचा जा रहा है कि जिसके लिए किसी बैंक कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • इस ₹4,000 की छूट के अलावा HDFC Bank कार्ड्स पर कंपनी ₹2,000 का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी दे रही है।
  • यह 6,000 रुपये का डिस्काउंट (₹4000+₹2000) मिलाकर एचडीएफएसी कार्ड यूजर्स को Nothing Phone (2a) Plus 21,999 रुपये में मिलेगा।
  • इस तरह से 27,999 रुपये में लॉन्च हुआ 8जीबी रैम वाला नथिंग फोन 2ए प्लस 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Nothing Phone (2a) Plus प्राइस व ऑफर की डिटेल्स जानने तथा इस फोन को परचेज करने के लिए इस फ्लिपकार्ट लिंक पर क्लिक करें। बताते चलें कि शॉपिंग साइट की ओर फोन खरीदने पर पैकेजिंग चार्ज और ऑफर हैंडलिंग फीस भी ली जा रही है जो ₹59 और ₹49 रुपये है।

Nothing Phone (2a) Plus स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.6″ 120Hz AMOLED Screen
  • MediaTek Dimensity 7350 Pro
  • 50MP Back Camera
  • 50MP Front Camera
  • 45W 5,000mAh Battery

डिस्प्ले

नथिंग फोन (2ए) प्लस में 6.7 इंच की FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 1,300 निट्स पीक ब्राइटनेस और 2160 / 1920 हर्ट्ज पीडब्लूएम फ्रीक्वेंसी का सपोर्ट मिलता है। यही नहीं स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन लगा हुआ है।

प्रोसेसर

Nothing Phone (2a) Plus इंडिया का पहला फोन बना था जो मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 7300 प्रो आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ था। यह मोबाइल चिपसेट 3.0GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली-G610 MC4 GPU मिलता है। यह फोन एंड्रॉइड 14 आधारित नथिंग ओएस 2.6 के साथ मिलकर काम करता है जो 3 साल की एंड्रॉइड ओएस और 4 साल की सिक्योरिटी अपडेट के सा​थ आता है।

मेमोरी

यह फोन 8जीबी रैम बूस्टर तकनीक के साथ लाया गया था। इस टेक्नोलॉजी के चलते नथिंग फोन फोन में फिजिकल रैम में वचुर्अल रैम को जोड़कर इसे 20जीबी रैम तक की पावर देने की क्षमता रखता है। मार्केट में यह मोबाइल 8जीबी रैम और 12जीबी रैम वेरिएंट में बिक रहा है तथा दोनों ही 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करते हैं।

कैमरा

नथिंग फोन (2ए) प्लस में बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है। जिसमें OIS और EIS तकनीक तथा Auto focus वाला 50MP का Samsung GN9 प्राइमरी कैमरा लेंस और 50MP का Samsung JN1 अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी लेने और वीडियो कॉलिंग करने के लिए मोबाइल में खास 50MP का Samsung JN1 फ्रंट कैमरा लेंस मौजूद है।

बैटरी

Nothing Phone (2a) Plus स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 50वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलती है जिसके साथ 5वॉट रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है।

अन्य फीचर्स

नथिंग फोन (2a) प्लस डिवाइस में यूजर्स को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, पानी और धूल से बचाव वाली IP54 रेटिंग, डुअल स्टीरियो स्पीकर, 5G सपोर्ट, 13 5जी बैंड्स का सपोर्ट, 4जी LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3 जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

Nothing Phone (3a) series कब लॉन्च होगी

पुख्ता कुछ भी नहीं है लेकिन हाल में लीक सामने आया है कि नथिंग फोन (3ए) सीरीज साल 2025 की दूसरी तिमाही के दौरान मार्केट में उतार दी जाएगी। इसमें Nothing Phone (3a) और Phone (3a) Plus अप्रैल महीने में लॉन्च किए जा सकते हैं। अनुमान जताया जा रहा है कि नथिंग फोन (3ए) का प्राइस 23,999 रुपये से 25,999 रुपये के बीच रखा जा सकता है तथा नथिंग फोन (3ए) प्लस का प्राइस 27,999 रुपये से 29,999 रुपये के बीच मिल सकता है।

Nothing Phone 2a Plus Price
Rs. 20,999
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here