Nothing Phone 2a Plus vs Realme 13 Pro कैमरा तुलना: जानें कौन-सा फोन है बेस्ट

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2024/10/Nothing-Phone-2a-Plus-vs-Realme-13-Pro-.jpg

Nothing Phone 2a Plus (रिव्यू) में ट्रिपल 50MP कैमरा सिस्टम और स्लीक डिजाइन है जो कि संभवत कैमरा-सेंट्रिक फोन पसंद करने वाले ग्राहकों को आकर्षित कर सकता है। हालांकि, 27,999 रुपये में यह फोन 26,999 रुपये की कीमत में आने वाले Realme 13 Pro (रिव्यू) को टक्कर देता है जो अपने कैमरा परफॉर्मेंस के लिए भी जाना जाता है।

हमने पहले ही दोनों स्मार्टफोन की प्रोसेसर और बैटरी परफॉर्मेंस की तुलना कर चुके हैं और अब आगे इस आर्टिकल में हम दोनों फोन्स के कैमरा की तुलना करने वाले हैं। इस कैमरा प्रदर्शन में हम विश्लेषण करेंगे कि कौन से फोन से अच्छी फोटो क्लिक की जा सकती है।

डेलाइट

Realme 13 Pro ने ब्राइट और पंची कलर्स के साथ फोटो कैप्चर की, जबकि Nothing Phone 2a Plus ने वास्तविक कलर्स के साथ अधिक प्राकृतिक दिखने वाला फोटो को कैप्चर किया। दोनों फोन का डायनामिक रेंज और बैकग्राउंड डिटेल्स काफी समान रहे, लेकिन Nothing Phone 2a Plus ने अधिक शार्प डिटेल्स के साथ बेहतर साइनबोर्ड और foreground की डिटेल्स को कैप्चर किया।

Nothing Phone 2a Plus
Realme 13 Pro

मैंने 2x मोड में भी तस्वीरें लीं और एक समान रिजल्ट दिखाई दिया। हालांकि, इस बार Realme 13 Pro को एक समान कलर ट्रीटमेंट बनाए रखने में संघर्ष करना पड़ा।

Nothing Phone 2a Plus (2x)
Realme 13 Pro (2x)

विजेता: Nothing Phone 2a Plus

अल्ट्रा-वाइड

मेगापिक्सल के आधार पर फोन 2a प्लस 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर बनाम 8MP सेंसर के साथ Realme 13 Pro से आगे दिखाई देता है।

Nothing Phone 2a Plus
Realme 13 Pro

अगर हम दोनों तस्वीरों की तुलना करें तो दोनों में से कोई भी प्राइमरी कैमरे की तरह एक जैसा कलर साइंस नहीं रखता। Realme 13 Pro में देखने का एरिया ज्यादा है, लेकिन इसकी डिटेल्स एक बार फिर से स्केची हैं।

Phone 2a Plus में अच्छी डायनेमिक रेंज और बैकग्राउंड में ज्यादा पढ़ने लायक साइनबोर्ड दिखाई देते हैं। यह फिर से वास्तविक कलर्स को कैप्चर करने की कोशिश करता है, जिसकी मैं सराहना करता हूं।

विजेता: Nothing Phone 2a Plus

पोर्टेट

नथिंग फोन 2a प्लस और रियलमी 13 प्रो दोनों ही पोर्ट्रेट शॉट्स के लिए प्राइमरी कैमरे का इस्तेमाल करते हैं। आप रेगुलर फोटो मोड के साथ नेचुरल दिखने वाली उथली डेप्थ ऑफ फील्ड हासिल कर सकते हैं, लेकिन पोर्ट्रेट मोड सोशल मीडिया के लिए ज्यादा तैयार आउटपुट प्रदान करता है।

Nothing Phone 2a Plus
Realme 13 Pro

इस बार, फोन 2a प्लस ने ब्राइटनेस बढ़ा दी है, जो शायद ज्यादा आकर्षक लगे। हालांकि मैं Realme 13 Pro के सटीक स्किन टोन डिटेक्शन से भी उतना ही खुश हूं।

Realme 13 Pro ने सब्जेक्ट को धुंधले बैकग्राउंड से अलग करने के लिए बेहतर एज डिटेक्शन भी दिया। ध्यान रखें कि दोनों ही फोन ने चेहरे के डिटेल्स को नरम कर दिया है जो Instagram पर इमेज को क्रॉप करने पर अच्छा नहीं लगेगा।

विजेता: Realme 13 Pro

सेल्फी (पोर्टेट ऑन)

फोन 2a प्लस सब्जेक्ट के फेस को ब्राइट करना जारी रखता है, लेकिन अच्छे तरीके से। इस बार फोन ने चेहरे की डिटेल्स को भी बेहतर तरीके से कैप्चर किया है।

Nothing Phone 2a Plus
Realme 13 Pro

प्राइमरी कैमरे से लिए गए पोर्ट्रेट शॉट से अलग Realme 13 Pro को सेल्फी शूटर के साथ एज डिटेक्शन में दिक्कत आई। इसके सेल्फी शॉट में हाई कॉन्ट्रास्ट भी है, जो कैप की डिटेल्स को छिपा देता है।

विजेता: Nothing Phone 2a Plus

लो-लाइट

हालांकि दोनों स्मार्टफोन ने ब्राइटनेस कंडीशन में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन कम रोशनी में उनके प्रदर्शन में निश्चित रूप से सुधार की आवश्यकता है।

Nothing Phone 2a Plus
Realme 13 Pro

नथिंग फोन 2a प्लस और रियलमी 13 प्रो को एंबिएंट लाउट्स को संतुलित करने में संघर्ष करना पड़ा। तस्वीरों की ओवरऑल शापर्नेस और स्टेबिलिटी औसत है।

फोन 2a प्लस ने अपने ब्राइट आउटपुट के साथ बेहतर प्रदर्शन किया, जिससे बिल्डिंग की डिटेल्स अधिक ध्यान देने योग्य हो गए। इसके विपरीत, रियलमी 13 प्रो ने एक्सपोजर को संतुलित करने के लिए संघर्ष किया, जिसके परिणामस्वरूप एक तस्वीर बेहद सुस्त और सपाट दिखई देती है।

विजेता: Nothing Phone 2a Plus

लो-लाइट (नाइट मोड ऑन)

नाइट मोड सक्षम ऑन होने पर कुछ राहत मिलती है लेकिन ज्यादा नहीं। Realme 13 Pro की तस्वीरें बहुत बेहतर दिखती है, हालांकि इसमें हाई कंट्रास्ट है, जो बिल्डिंग की खिड़कियों को प्रमुख रूप से प्रभावित करती हैं। यहां तक ​​कि बिल्ड पर विज्ञापन भी स्केची हैं और उनमें स्थिरता की कमी है।

नथिंग फोन 2a प्लस ने इन समस्याओं को ज्यादा एफिशिएंसी से एड्रेस किया। हालांकि दोनों ही फोन एंबिएंट लाइट में संघर्ष करते हैं, जो कि 30,000 रुपये से कम कीमत वाले स्मार्टफोन के साथ एक आम समस्या है।

विजेता: Nothing Phone 2a Plus

फैसला

कैमरा टेस्ट के आधार पर कहा जा सकता है कि Nothing Phone 2a Plus ने Realme 13 Pro पर बढ़त हासिल की।  कुछ एरिया में आप अपनी तस्वीरों में पसंद किए जाने वाले कलर ट्रीटमेंट के आधार पर इसे दो स्मार्टफोन के बीच टाई कह सकते हैं।

हालांकि, फोन 2a प्लस का ट्रिपल 50MP कैमरा सिस्टम आम तौर पर ज्यादा डिटेल कैप्चर करता है, जो सोशल मीडिया या अन्य प्रोजेक्ट के लिए इमेज क्रॉप करने पर काफी उपयोगी हो सकता है। व्यक्तिगत रूप से मुझे फोन 2a प्लस का क्लोज-टू-नेचुरल कलर ट्रीटमेंट ज्यादा पसंद है।