Nothing Phone (2a) की रेंडर इमेज लॉन्च से पहले आई सामने, एनबीटीसी पर भी लिस्ट हुआ फोन

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2024/02/Nothing-Phone-2a-render-image.jpg

नथिंग का नया स्मार्टफोन Nothing Phone (2a) पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है। फोन के लॉन्च का ऐलान ब्रांड द्वारा किया जा चुका है। हालांकि पेश होने की तारीख आना बाकी है, लेकिन उम्मीद है कि डिवाइस की एंट्री मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 इवेंट में हो सकती है। यह आयोजन फरवरी के अंत में होने वाला है। वहीं, लॉन्च होने से पहले ही नथिंग फोन 2ए का इमेज रेंडर और एनबीटीसी लिस्टिंग सामने आई है। जिसके बारे में आप इस पोस्ट में पढ़ सकते हैं।

Nothing Phone (2a) रेंडर (लीक)

Nothing Phone (2a) एनबीटीसी लिस्टिंग

Nothing Phone (2a) के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)