
Nothing Phone (3) कुछ ही घंटे पहले लॉन्च हुआ है और इसका एक खास नया डिजाइन एलिमेंटGlyph Matrix है जो कि फोन के पीछे दिया गया एक गोल डिस्प्ले है। यह पुराने Glyph Interface की जगह लेता है, जिसमें एक चमकदार LED लाइट सिस्टम मौजूद था। अगर आप Nothing Phone (3) में दिलचस्पी रखते हैं, तो यहां हम आपको इसके नए सेकेंडरी डिस्प्ले के बारे में हर जरूरी जानकारी दे रहे हैं साथ ही फीचर्स से लेकर इस्तेमाल के तरीकों की डिटेल भी बता रहे हैं।
Glyph Matrix: यह क्या है, यह कैसे काम करता है
Glyph Matrix एक गोल आकार का 25×25 पिक्सल मैट्रिक्स डिस्प्ले है, जो Nothing Phone (3) की बैक साइड के टॉप राइट कॉर्नर पर माइक्रो-LED क्लस्टर्स के साथ दिया गया है। यह डिस्प्ले कुछ हद तक ASUS के लैपटॉप्स और ROG Phone 9 Pro में देखे गए डॉट-मैट्रिक्स AniMe Vision डिस्प्ले जैसा दिखता है। ऐसी डिस्प्ले तकनीक का उपयोग आमतौर पर कैलकुलेटर, घड़ियों और क्लॉक्स जैसे बेसिक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ में भी किया जाता है।
Nothing की डिजाइन टीम का कहना है कि Glyph Matrix, Glyph Interface की जगह लेता है एक तरह से मानें तो Phone (2) में मौजूद सभी glyphs को इकट्ठा करके उन्हें एक ही कोने में रखा गया है।
घोषणा वीडियो में टीम ने बताया कि इस फीचर का उद्देश्य एक “रोचक सीक्वेंस-आधारित इंटरफेस बनाना था, जिसके जरिए आपका डिवाइस एक नए तरीके से आपसे संवाद कर सके।” यह डिवाइस के लिए एक ऐसा माध्यम होगा, जिसके जरिए वह आपको “सबसे महत्वपूर्ण जानकारी” दिखा सकेगा।
यह केवल एक आउटपुट इंटरफेस ही नहीं है। आप इसके नीचे दिए गए टच पॉइंट, जिसे Glyph बटन कहा जाता है को टैप करके कमांड भी इनपुट कर सकते हैं। इसके अलावा, ब्रांड का यह भी कहना है कि Glyph Matrix “फोन से गहराई से जुड़ा हुआ है” और यह ऐसे नए अनुभव प्रदान करता है जिन्हें आप फ्रंट डिस्प्ले पर नहीं कर सकते।
आइये अब ग्लिफ मैट्रिक्स के उपयोग के बारे में जानें।
Glyph Matrix: यह क्या करता है
Glyph बटन को टैप करके आप विभिन्न छोटे-छोटे प्रोग्राम्स तक पहुंच सकते हैं, जिन्हें Glyph Toys कहा जाता है। इस लिस्ट में कई उपयोगी फीचर्स शामिल हैं, जैसे डिजिटल क्लॉक, Glyph मिरर, सोलर क्लॉक, स्टॉपवॉच, बैटरी लेवल, कम्पास, और गेम्स जैसे स्पिन द बॉटल। यह Glyph Matrix कॉलर ID के रूप में भी काम कर सकता है और अगर आप Glyph बटन को लॉन्ग-प्रेस करते हैं तो यह कॉल करने वाले व्यक्ति की जानकारी भी दिखा देता है। आपको ऐप अलर्ट्स और रियल-टाइम प्रोग्रेस इंडिकेटर भी मिलते हैं, बशर्ते ऐप Glyph Matrix को सपोर्ट करता हो।
View this post on Instagram
Glyph Matrix को खास तौर पर कस्टम-डिजाइन किया गया है और कंपनी ने इसे एक बड़ी इंजीनियरिंग चुनौती बताया है। इन सभी Glyph Toys को हाथ से डिजाइन किया गया है और उन्हें ऐनिमेट भी किया गया है।









